Blood In Urine: पेशाब करते समय हो रही है ब्लीडिंग तो इन बीमारियों के हो सकते हैं संकेत, तुरंत डॉक्टर से लें परामर्श, वरना गंभीर हो सकती है बीमारी
Blood In Urine: पेशाब में ब्लड आने को हेमाट्यूरिया की बीमारी कहते हैं। इसका साफ अर्थ है कि पेशाब के रास्ते या किडनी में गंभीर इंफेक्शन है।
Blood In Urine: पेशाब में खून आने के हो सकते हैं ये कारण, लक्षणों को न करें नजरअंदाज
पेशाब में खून आना पुरुषों में होने वाली एक आम, लेकिन गंभीर समस्या है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना ये घातक हो सकती है। मेडिकल भाषा में इस समस्या को हेमाट्यूरिया कहा जाता है। आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि पेशाब में खून आने की समस्या पेशाब के रास्ते में होने वाले संक्रमण की वजह से होती है, लेकिन इसकी और भी कई वजह हो सकती है। इसमें गुर्दे से लेकर मूत्राशय तक की पथरी भी शामिल है। Blood In Urine इसलिए अगर आपको भी ऐसी समस्या हो रही है तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है। आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी वजह से पेशाब में खून आने की समस्या होती है। तो आइए जानते हैं विस्तार से-
हेमाट्यूरिया की बीमारी क्या है?
दरअसल, हेमाट्यूरिया की बीमारी में पेशाब के रास्ते में गंभीर समस्या आने पर ही टॉयलेट में ब्लड आने की समस्या हो सकती है। हो सकता है कि पेशाब के रास्ते में गंभीर इंफेक्शन, किडनी इंफेक्शन है तभी टॉयलेट में ब्लड आ सकता है। Blood In Urine डॉक्टर बताते हैं कि चार तरह के हेमाट्यूरिया होते हैं, जिन्हें हम पेनफुल हेमाट्यूरिया, पेनलेस हेमाट्यूरिया, ग्रॉस हेमाट्यूरिया और माइक्रोस्कोपिक हेमाट्यूरिया कहते हैं। पेनफुल हेमाट्यूरिया में पेशाब से खून निकलने के साथ दर्द या जलन होता है।
वहीं पेनलेस हेमाट्यूरिया में सिर्फ पेशाब के साथ खून निकलता है, इससे जलन की समस्या नहीं होती है। पेनलेस हेमाट्यूरिया ज्यादा खतरनाक होता है। यह कैंसर का लक्षण हो सकता है। Blood In Urine अगर यूरिन में ब्लड के थक्के रुक-रुक कर आ रहे हैं तो ज्यादा परेशानी की बात नहीं होती है। लेकिन अगर यूरिन में लगातार खून या खून के थक्के आ रहे हैं तो यह ज्यादा खतरनाक हो सकता है। यदि आपको भी इस प्रकार का लक्षण दिखे तो डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
Read More:- Dengue Symptoms and Prevention: बरसात में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
पेशाब में खून आने के हो सकते हैं ये कारण Blood In Urine
किडनी स्टोन
किडनी स्टोन के कारण भी टॉयलेट में ब्लड आ सकता है। अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा की है और पेशाब में ब्लड की समस्या हो रही है तो आपको किडनी स्टोन की बीमारी हो सकती है। किडनी में पथरी होने पर इंफेक्शन होता है और फिर पेशाब में ब्लड आने की संभावना बढ़ जाती है।
किडनी कैंसर Blood In Urine
आपकी उम्र 60 से अधिक है और आपके पेशाब में खून निकल रहा है तब भी कैंसर की शिकायत हो सकती है। पेशाब में खून निकलना कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इसलिए अधिक उम्र वाले लोगों को इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। कैंसर एक गंभीर बीमारी है। दुनिया भर में इस बीमारी से हर साल लाखों लोग मर रहे हैं। खासकर किडनी कैंसर की स्थिति में पेशाब के रास्ते खून निकलने लगता है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
गंभीर किडनी इंफेक्शन Blood In Urine
पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन होने के कारण भी खून निकलने की समस्या होने लगती है। बार बार अगर किसी व्यक्ति को पेशाब आ रहा है और उसमें ब्लड निकल रहा है तो यह गंभीर बीमारी के शुरुआती संकेत हैं। पेशाब में खून निकलना गंभीर इंफेक्शन के लक्षण हो सकते हैं। इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। किडनी में गंभीर चोट लगी है तो उसमें इंफेक्शन हो सकता है। इसके कारण पेशाब से ब्लड आ सकता है। किडनी में इफेक्शन तनाव और स्ट्रेस के कारण भी हो सकता है। काफी ज्यादा दवा खाने के कारण भी किडनी में इंफेक्शन हो सकता है।
प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना Blood In Urine
पेशाब में खून आने की वजह प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना भी हो सकता है। प्रोस्टेट ग्रंथि मूत्राशय के नीचे और मलाशय के सामने होती है। यह ग्रंथि प्रजनन के लिए वीर्य का उत्पादन करती है। अगर प्रोस्टेट बढ़ जाता है तो पेशाब में तेज दर्द के साथ खून आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की जरूरत है और तुरंत डॉक्टर से दिखा लेना चाहिए।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com