सेहत

Benefits of Sattu: मेटाबॉलिज्म को बूस्ट और शरीर को मिलती है भरपूर एनर्जी, गर्मियों में सत्तू किसी अमृत से कम नहीं

फाइबर आयरन प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्वों से भरपूर सत्तू गर्मियों में सेहत के लिए रामबाण जैसा है। वैसे तो इससे बनने वाली देसी ड्रिंक बिहार की मानी गई है लेकिन आज देश के कई राज्यों में यह खूब फेमस है। गर्मियों में पेट को ठंडा रखने के लिए इससे बेहतर और किफायती कुछ मिल पाना मुमकिन नहीं है।

Benefits of Sattu: इस गर्मी में रोज पीएं सत्तू , फायदें जान के आप भी हो जाएंगें हैरान


Benefits of Sattu: सत्तू को यूं ही नहीं सुपरफूड माना जाता है। बता दें, गर्मियों में यह शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पाचन को भी दुरुस्त करने का काम करता है। इससे बनने वाला ठंडा-ठंडा शरबत गले से नीचे उतरते ही डिहाइड्रेशन को दूर करता है और चिलचिलाती धूप में भी शरीर में एनर्जी का लेवल डाउन नहीं होने देता है। आइए आज आपको बताते हैं इसके सेवन से होने वाले ऐसे गजब फायदे बताते हैं, जिन्हें जानकर आप भी फौरन इसे मार्केट से खरीद लाएंगे।

कब्ज से दिलाए राहत

सत्तू के सेवन से कब्ज की समस्या से राहत मिलती है। पोटेशियम, मैग्नीशियम और फाइबर से भरपूर होने के चलते यह मल को ढीला करने का काम भी करता है और एपेटाइट को इम्प्रूव करके डाइजेशन भी सुधारता है। अगर आपको अक्सर गैस और एसिडिटी की तकलीफ रहती है, तो भी इसका शरबत पीना काफी फायदेमंद है।

डायबिटीज में फायदेमंद

ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होने के चलते सत्तू डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए भी काफी बढ़िया रहता है। आप इसे बेझिझक अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं और सुबह से लेकर दोपहर तक किसी भी वक्त इसका शरबत पी सकते हैं। हालांकि डायबिटीज के मरीजों को इसका शरबत बनाते समय उसमें चीनी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, मीठे की जगह आप इसे नमकीन ट्विस्ट दे सकते हैं।

शरीर को ठंडा रखता है

गर्मियों में चने का सत्तू बेहद गुणकारी होता है, जो शरीर को दिनभर हाइड्रेटेड रखने के साथ पेट को ठंडा भी रखता है। इससे पाचन तंत्र दुरुस्त होता है और आप गर्म हवाओं के थपेड़ों से बचे रहते हैं। लू से बचने और अपच से निजात पाने के लिए इसका सेवन दिन में एक बार जरूर करना चाहिए।

लू और गर्मी से बचाए

तेज गर्मी के दिनों में सुबह सत्तू पीकर निकलने से लू लगने का खतरा कम होता है। तेज धूप के असर को कम करने में भी सत्तू असरदार काम करता है। सत्तू पीने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती। हीट स्ट्रोक से बचने के लिए रोजाना सुबह सत्तू जरूर पीना चाहिए।

बॉडी डिटॉक्स

सत्तू एक डिटॉक्सिफाइंग एजेंट है जो आपके आंतों से विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद करता है। यह शरीर को एनर्जी भी देता है और मजबूत भी बनाता है।

वजन घटाने में फायदेमंद

फाइबर से भरपूर होने के कारण सत्तू के सेवन से पेट लंबे समय तक भरा रहता है और आप बिना भूख के खाने यानी ओवरईटिंग से बच जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी वेट लॉस डाइट फॉलो कर रहे हैं, तो आपके लिए भी सत्तू एक सेफ और हेल्दी ऑप्शन है।

Read More: Paan Sharbat: ऐसे बनाएं पान का शरबत, ताजगी का होगा भरपुर एहसास

शरीर को एनर्जी देता है

‘चरकसंहिता’ में सत्तू को इंस्टेंट एनर्जी देने वाला बताया गया है। यह पित्तनाशक है और गर्मियों में भूख-प्यास ही नहीं बल्कि बुखार में भी फायदा पहुंचाता है। खास बात है कि ये प्रोटीन से भरपूर होने के साथ-साथ ऑयल फ्री है, ऐसे में हेल्थ कॉन्शियस लोगों के लिए गर्मियों में किसी सुपरफूड से कम नहीं है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button