सेहत

सर्दियों में आपकी स्किन के लिए अरंडी का तेल होता है बेहद ही फायदेमंद

जाने अरंडी तेल को इस्तेमाल करने से क्या है फायदे


सर्दियों में आपकी त्वचा रूखी जल्दी होती  है. जिससे आपको  त्वचा  को लेकर कई सारे चीजों  का ध्यान देना होगा। इसके लिए आप सर्दियों में अरंडी  का तेल का इस्तेमाल कर सकते  है यह आपकी स्किन और स्वास्थ्य दोनों के लिए  ही फायदेमंद होता है. यह तेल सुनहरे पीले रंग का होता है. साथ इसका पौधा भी सिर्फ भारत  और दक्षिण अफ्रीका के गिने चुने जंगलो में ही मिलता है. साथ ही यह इसके बीज को दबाने से एक चिपचिपा पदार्थ निकलता है, जिससे इसका तेल बनाया जाता है. और इसका  इस्तेमाल आप अपनी त्वचा पर कर सकते है. 

castor-oil-hair-main

अब जाने अरंडी तेल को इस्तेमाल करने के फायदे:  

1 .अरंडी का तेल सूजन कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि इसमें फैटी एसिड और रिकिनोलिक एसिड मौजूद होता है जो आपके सूजन और दर्द को कम करता है.

2.  यह तेल आपके चेहरे से मुंहासों को खत्म  करता है. इसका इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले करे , रात में इसे चेहरे पर लगाकर सोए  फिर  सुबह उठकर ठण्डे पानी से धोले।

3. अगर आप सर्दियों  में अपनी स्किन को बिलकुल मॉइस्चराइज़ रखना चाहते है तो आप  इस तेल  का इस्तेमाल कर सकते है.

यहाँ भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस 2018

4.  यह तेल आपके शरीर से  स्ट्रेच मार्क्स को हटाने में भी मदद करता  है.

5. अरंडी का तेल आपके स्किन के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालो के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. इस  तेल को बालों  में इस्तेमाल  करने से आपके  बाल  लम्बे  और घने  होते है.

6. इसे इस्तेमाल करने से  आपके आँखों  के नीचे  के डार्क  सर्कल्स भी चले जाते है.

7. कैस्टर ऑयल में वसा युक्त फैटी एसिड पाया जाता है, जिससे आतों की दीवारों  में मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आप  कब्ज  की बीमारी से बच पाते  है

8.  अरंडी का तेल कट्स और खरोंच पर एक अच्छे एंटीसेप्टिक के तौर पर काम करता है

तो यह है अरंडी तेल से जुड़े कुछ फायदे और आप इस तेल का इस्तेमाल अपनी त्वचा और हेल्थ के लिए कर सकते है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button