फादर्स डे पर गूगल ने पेश किया स्पेशल वीडियो
अक्सर आपने कई ऐसी कहानी सुनी होगी जिसमें बेटे को कई अरमान उसके पापा व घरवालों के दवाब के कारण छोड़ने पड़ते है। इस बार गूगल ने ‘फादर्स डे’ के मौके पर एक विज्ञापन शेयर किया है, जो इस कॉन्सेप्ट का एक नया अवचार है… यह विज्ञापन आपका दिल जरूर छू लेगा।
फ्रदर्स डे विडियो
द हीरो नाम की इस वीडियो में एक बेटा अपने पापा की ख्वाहिश को पूरा करता दिखाई देता है। इस बाप-बेटे की कैमिस्ट्री वीडियो को खास बनाती है।