बिज़नस

बैंक के बाद अब इन्श्योरेंस कंपनी का विलय

एसबीआई बैंक के अपनी सहयोगी बैंको के विलय के बाद अब इश्योरेंस कंपनी का विलय होने जा रहा है।

देश की नीजी बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फाइनैशियल सर्विसेज के साथ स्टैंडर्ड लाइफ इन्श्योरेंस में विलय की घोषणा की है।
शुक्रवार को मैक्स लाइफ और एचडीएफसी लाइफ की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस करार के बाद ड्यू डिलीजेंस होगा फिर आपस में बैठकर दोनों कंपनी विलय की शर्त तय करेंगी।

hdfc (Copy)

एचडीएफसी लाइफ

विलय के बाद कंपनी की वैल्यू करीब 50 हजार करोड़ रुपए लगाई जा रही हैजो कि आईसीआईसीआई प्रू से भी 54 फीसदी बड़ी होगी।
फिलहाल आईसीआईसीआई प्रू की वैल्यू करीब 32500 करोड़ रुपए है। वहीं, देश की सबसे बड़ी इश्योंरेंस कंपनी एलआईसी की वैल्यू 25 लाख करोड़ रुपए है।

कंपनियों के विलय के बाद एचडीएफसी और मैक्स की नई कंपनी का कुल मार्केट शेयर बढ़कर 12.4 फीसदी हो जाएगा। जो की निजी इन्श्योरेंस कंपनियों में सबसे ज्यादा होगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button