स्वादिष्ट पकवान

Snacks Recipe For New Year Picnic: इस न्यू ईयर पिकनिक के लिए घर से तैयार करके ले जाएं ये नाश्ता

Snacks Recipe For New Year Picnic: लोग नए साल के दिन पार्कों में पिकनिक मनाने भी जाते हैं, ताकि वहां उनके बच्चे भी अच्छे से खेल सकें और वो भी अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें।

Snacks Recipe For New Year Picnic: न्यू ईयर के लिए पिकनिक का प्लान है तो घर से तैयार करके ले जाएं नाश्ता…


Snacks Recipe For New Year Picnic: दिसंबर का महीना चल रहा है  नया साल आने वाला है और साल के अंत होने में महज़ कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में लोगों ने अपने न्यू ईयर का प्लान भी बना लिया हैं। यूँ तो बहुत से लोग नए साल के दिन क्लब जाकर पार्टी करते हैं। लेकिन बहुत से लोग घर पर ही रहते हैं और बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं, जो नए साल पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ कुछ ख़ास समय व्यतीत करने के लिए पिकनिक मनाते हैं।

कुछ लोग नए साल के दिन पार्कों में पिकनिक मनाने भी जाते हैं, ताकि वहां उनके बच्चे भी अच्छे से खेल सकें और वो भी अपने परिवार के साथ सुकून से रह सकें। ऐसे में अगर आप भी पिकनिक पर जाने का प्लान कर रहे है। तो आज हम आपको कुछ एसे ही झटपट बन जाने और काफी स्वादिस्ट व्यंजन के बारे में बता रहे है, जो आप अपने पिकनिक पर ले जा सकते है और जो हर किसी को बेहद टेस्टी भी लगेगा ।
We’re now on WhatsApp. Click to join

Snacks Recipe For New Year Picnic:

सैंडविच

पिकनिक के लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है सैंडविच। आप चाहें तो वेज सैंडविच भी तैयार कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कुछ हैवी बनाने का सोच रहे हैं, तो आलू का सैंडविच भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

भेलपूरी

पिकनिक पर अगर कुछ चटपटा सा बनाने का सोच रहे हैं, तो भेलपुरी बनाकर पिकनिक पर ले सकतें है। बस भेलपुरी बनाते वक्त ध्यान रखें कि इसमें चटनी, टमाटर, प्याज और नींबू को वहीं पिकनिक पर ही मिलाएं। क्योंकि अगर आप इसमें पहले से सभी चीजें मिला देंगे तो भेलपुरी सील जाएगी।

Read more- अगर आप भी हैं किसी के ऑफिस के सीक्रेट सांता, तो बोरिंग चीजों को कहें अलविदा! आज ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुनें: Best Christmas Desserts

फलों का सलाद

अगर आप पिकनिक पर भी कुछ हेल्दी खाना ही पसंद करते हैं, तो पिकनिक पर भी अपने और अपने घरवालों या दोस्तों के लिए आप फलों का सलाद तैयार करके ले जाए। इसे आप बहुत आसानी से खा भी सकते हैं। पिकनिक पर घर से ही कुछ ले जाने के कई फायदे भी है, ऐसा करने से एक तो आपका पैसा बच जाएगा। इसके साथ ही घर का बना नाश्ता खाने के बाद तबियत खराब होने का डर भी नहीं रहेगा।

बर्गर

आप चाहें तो पिकनिक पर अपने घर पर ही बर्गर बनाकर तैयार करके ले जा सकते हैं। अगर आप बर्गर पैक करके ले जा रहें है, तो ये तो पक्का है की इसे खाकर हर किसी का पेट भर जाएगा।

पकौड़े

यूँ तो पकौड़े गर्म ही ज्यादा अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप पिकनिक पर जा रहे हैं तो अपने साथ पकौड़े भी ले जा सकते हैं। घर की बनी चटनी के साथ ये खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट लगेंगे। इसके साथ के लिए आप चाहें तो वहीं पर चाय खरीद सकते हैं या चाय के फ्लास्क में चाय भी घर से ही ले कर जा सकतें है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button