स्वादिष्ट पकवान

खिचड़ी और उसके अनगिनत फायदे

खिचड़ी खाने के इतने फायदे कि सुनकर रोज खाना पसंद करोगे


बहुत से लोग ऐसे हैं जो खिचड़ी के नाम से ही गुस्सा हो जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है की वो बीमारों का खाना है और खिचड़ी सिर्फ बीमार लोगों को ही खाना चाहिए। लेकिन ये बिलकुल गलत है, क्योंकि कई लोग ऐसे भी हैं जो खिचड़ी बहुत ही शौक से खाते हैं और इतना ही नहीं कुछ लोगों का ये भी मानना है की शनिवार को खिचड़ी खाने से ग्रह कटते है अगर खिचड़ी खाने के फायदे या नुकसान की बात करें तो खिचड़ी उस तरह के भोजन में से आता है जिसके सिर्फ फायदे ही फायदे हैं. आज आपको खिचड़ी खाने के इतने फायदे बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आपको खिचड़ी से प्यार हो जायेगा।

खिचड़ी खाने के फायदे
खिचड़ी खाने के फायदे

खिचड़ी खाने के फायदे

इसका पहला फायदा यह है कि खिचड़ी बहुत जल्दी और कम मेहनत में बनाया जा सकता है। खिचड़ी में कई तरह के पोषक पदार्थ जैसे कार्बोहाइडेड, विटामिन, कैल्शियम, फाइबर्स, मैग्नीशियम, पोटैशियम और फास्फोरस भरपूर मात्रा में शामिल होते है। अगर आप इसमें कुछ हरी सब्जियां मिला दें तो इसके पोषक के गुण दोगुने बढ़ जाते हैं।

khichdi pics
khichdi pics

खिचड़ी आपके पेट में आसानी से पच जाता है जिससे आपको पेट में अपच जैसी कोई बीमारी की आशंका नही होती। अगर आपका पाचन शक्ति कमजोर है तो खिचड़ी आपके हेल्थ के लिए सबसे अच्छा और फायदेमंद खाना है। इसके नियमित सेवन से कफ, जुखाम आदि बिमारियाँ शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती और शरीर सुरक्षित रहता है। यह शरीर को भरपूर ऊर्जा प्रदान करता है और साथ-ही-साथ शरीर की इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करने में मदद करता है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button