हेल्दी डाइट लेने की सोच रहें हैं तो, घर पर आज ही बनाए मलाई ब्रोकली: Creamy Broccoli Recipe
आजकल के बच्चों को हरी सब्जी खिलाना मुश्किल होता है, ऐसे में आज हम आपके लिए ब्रोकली से बने एक खास डिश की टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप दिए गए टिप्स की मदद से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
Creamy Broccoli Recipe: 10 मिनट में तैयार हो जाएगी ये रेसिपी, बच्चें और बड़े को आएगी बेहद पसंद
आजकल के बच्चों को हरी सब्जी खिलाना मुश्किल होता है, ऐसे में आज हम आपके लिए ब्रोकली से बने एक खास डिश की टेस्टी रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप दिए गए टिप्स की मदद से बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।
Creamy Broccoli Recipe:ब्रोकली खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। वजन घटाने के लिए डाइटिशियन ब्रोकली खाने की सलाह देते हैं। सर्दियों में ब्रोकली का सीजन होता है। इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। ब्रोकली को बनाना काफी आसान है इसे उबालकर भी खा सकते हैं। हालांकि कुछ लोगों को ब्रोकली पसंद नहीं आती है। खासतौर से उबली हुई ब्रोकली खाने में टेस्टी नहीं लगती है, लेकिन आज हम आपको क्रीमी ब्रोकली बनाना बता रहे हैं जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। इस रेसिपी को देखकर उन लोगों के मुंह में भी पानी आ जाएगा, जो ब्रोकली को देखकर कभी मुंह चिढ़ाते थे। आप ये रेसिपी घर में जरूर ट्राई करें। इस तरह ब्रोकली खाकर आप मोटापा भी कम कर सकते हैं।
मलाई ब्रोकली बनाने के लिए सामग्री
1. ब्रोकली – 1
2. चीज – 1/2 कप
3. फ्रेश क्रीम/मलाई – 2-3 चम्मच
4. दही – 1/2 कप
5. इलायची पाउडर – 1/2 चम्मच
6. हरी मिर्च का पेस्ट – 1/2 चम्मच
7. काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
8. नींबू रस – 1 चम्मच
9. तेल – 2-3 चम्मच
10. नमक – स्वादानुसार
क्रीमी ब्रोकली बनाने की रेसिपी
1. सबसे पहले ब्रोकली का एक छोटा फूल लें और उसके फूल मीडियम साइज में काट लें।
2. अब एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें नमक डाल दें। इस पानी में ब्रोकली को डालकर ब्लांच कर लें।
3. अब क्रीम सॉस बनाने के लिए 40 ग्राम पनीर, 6-7 काजू, सीजनिंग, 2 चम्मच पानी और पेस्ट बनाना है।
4. क्रीम को बहुत पतला या ज्यादा थिक न रखें। अब इसमें 1 चम्मच बेसन और 2 चम्मच तेल मिक्स कर लें।
5. इसमें आधा स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर सारी चीजों को मिलाते हुए गाढ़ा पेस्ट बना लें।
6. अब ब्रोकली को पानी से निकालकर क्रीम में डालें और हाथों से ब्रोकली पर अच्छी कोटिंग लगा लें।
7. अब एयरफ्रायर को ऑन करें और उसमें हल्का तेल लगा लें। एक एक ब्रोकली के पीस को इसमें रख दें।
8. अगर एयरफ्रायर नहीं है तो आप माइक्रोवेब या फिर ओटीडी में भी इन्हें बेक कर सकते हैं।
9. इसे 5-6 मिनट के लिए एयरफ्राई कर लें। तैयार है टेस्टी क्रीमी ब्रोकली जिसे आप रेड चटनी के साथ खाएं।
10. आप इसे डाइट के खाने में भी शामिल कर सकते हैं। ये बहुत हेल्दी और टेस्टी रेसिपी है।
Read More: याददाश्त बढ़ाने के लिए जरूर खाएं ये चीज, पढ़ा हुआ कभी नहीं भूलेंगे: Brain foods for studying
टिप्स
1. ब्रोकली को गर्म पानी में ज्यादा देर तक नहीं रखना है नहीं, तो इसका रंग बदल जाएगा।
2. 30 मिनट ब्रोकली को फ्रिज में रखने से ये क्रिस्पी बनेंगे।
3. मलाई ब्रोकली को ओवन के बजाए नॉन स्टिक तवे पर रखकर अच्छे से सेक सकते हैं।
4. हरी मिर्च के पेस्ट के बजाय बारीक कटी हुई मिर्च भी डाल सकते हैं।
5. इलायची का स्वाद अगर नहीं पसंद है, तो इसे न डालें।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com