स्वादिष्ट पकवान

Bharwan parwal recipe: इस तरह घर पर बनाएं भरवां परवल, खाने के बाद मेहमान भी करेंगें खुब तारिफ

पोषक तत्वों से भरपूर परवल की सब्जी खाने से अक्सर लोग कतराते हैं। मगर मम्मी की रसोई में खास किस्म से तैयार की जाने वाली ये सब्जी शरीर को पोषण और ताकत प्रदान करती है।

Bharwan parwal recipe: जानिए भरवां परवल कैसे बनाएं, ये रही उसकी आसान रेसिपी


Bharwan parwal recipe: शरीर को न्यूट्रिएंट्स प्रदान करने के लिए हरी सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है। गर्मी के मौसम में हरी सब्जियों के सेवन से शरीर एक्टिव रहता है और मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होने लगता है। विटामिन और मिनरल्स से भरपूर ऐसी ही एक सब्जी है परवल। पोषक तत्वों के इस पावरहाउस से तैयार सब्जी को खाने से अक्सर लोग कतराते हैं। मगर मम्मी की रसोई में खास किस्म से तैयार की जाने वाली परवल की सब्जी शरीर को पोषण और ताकत प्रदान करने में मदद करती है। आइए जानते हैं भरवां परवल की सब्जी कैसे करें तैयार।

जानते हैं परवल क्यों हैं स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

आपको बता दें कि लंबी धारियों वाले परवल में एंटीऑक्सीडेंटस की उच्च मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से शरीर को फाइबर, मिनरल और विटामिन की प्राप्ति होती है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य को मज़बूती मिलती है। इसका सेवन करने से मौसमी संक्रमणों के अलावा वेटलॉस में मदद मिलती है। इस लो कैलोरी फूड को खाने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होने लगता है। गर्मी के मौसम में निर्जलीकरण से बचने के लिए इस हाइड्रेटिंग फूड को सब्जी, सैलेड या सूप के रूप में आहार में शामिल कर सकते हैं।

भरवां परवल बनाने की सामग्री

परवल 250 ग्राम

तेल 3 बड़े चम्मच

बेसन 1/2 कप

हींग एक चुटकी

कलौंजी 1/4 चम्मच

गरम मसाला 1/2 चम्मच

लाल मिर्च 1/4 चम्मच

धनिया पाउडर 1/4 चम्मच

सौंफ पाउडर 1/2 चम्मच

अदरक 1 इंच

हरी मिर्च 2 से 3

आमचूर 1/4 चम्मच

नमक स्वादानुसार

Read More: Punjabi Mutton Curry Recipe: इस तरह बनाएं घर पर पंजाबी स्टाइल मटन करी, खाने के बाद मेहमान भी पूछेंगे “कैसे बनाएं?”

भरवां परवल बनाने की आसान रेसिपी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले परवल को धोकर उपर से चाकू से छील लें और दोनों ओर से थोड़ा थोड़ा काट लें।

फिर बीचों बीच एक कट लगा लें और अंदर मौजूद बीज निकालकर एक बर्तन में निकालें, ताकि परवल को स्टफ किया जा सके।

अब तेल गरम करके उसमें चुटकी भर हींग आधा चम्मच जीरा और एक चौथाई चम्मच कलौंजी डालकर हिलाएं।

अच्छी तरह से पकने के बाद इसमें 1/2 कप बेसन एड कर दें। इसके बाद, हल्दी, लाल मिर्च, नमक, गरम मसाला और धनिया पाउडर डालें।

सभी मसालों को सही मात्रा में डालने के बाद मिक्स कर लें और कुछ देर तक तक पकाएं। उपर से सौंफ का पाउडर भी मिला दें।

परवल के अंदर से निकलने वाली स्टफिंग को मसाले में मिला दें। अब इसमें अदरक और हरी मिर्च का पेस्ट एड कर दें।

हल्की खटास मिलाने के लिए इसमें आमचूर का पाउडर डालें। तैयार मसाले को बाउल में निकालकर ठंडा होने दें।

इसके बाद मसाले को परवल में स्टफ कर लें। दूसरी ओर पैन में 2 चम्मच तेल लें और उसे शेलो फ्राई करें। 5 से 7 मिनट तक ढ़ककर पकने दें।

स्टफिंग वाले बचे हुए मसाले को परवल पर छिड़क दें और फिर 2 से 3 मिनट तक पकाएं।

अब तैयार परवल को बाउल में निकाल लें और फिर चावल या रोटी के साथ सर्व करें।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button