स्वादिष्ट पकवान

Aam Ki Launji: अगर सब्जी खाने का नहीं कर रहा है मन, तो ऐसे बनाएं कच्चे आम की लौंजी

गर्मी में कच्चे आम का सीजन होता है। कच्चे आम से आप बेहद स्वादिष्ट और खट्टी-मीठी सब्जी बनाकर खा सकते हैं। इस सब्जी को देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। जानिए क्या है ये स्पेशल रेसिपी?

Aam Ki Launji: ऐसे बनाएं कच्चे आम की खट्टी-मीठी रेसिपी, सभी को आएगें बेहद पसंद


Aam Ki Launji: कच्चे आम का सीजन चल रहा है। कच्चे आम को कुछ लोग कैरी और अमिया भी कहते हैं। कच्चे आम से चटनी, पना, अचार और सब्जी बनाई जाती है। आज हम आपको कच्चे आम से लौंजी बनाना बता रहे हैं, जिसे देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा। स्वाद में खट्टी-मीठी लगने वाली आम की लौंजी बनाना बेहद आसान है। आम की लौंजी कई दिनों तक खराब नहीं होती है। इसे बनाने के लिए न प्याज और न ही टमाटर की जरूरत पड़ेगी। सिर्फ आम से बन जाएगी इतनी टेस्टी सब्जी, कि पड़ोसी भी आपसे रेसिपी पूछेंगे।

आम की लौंजी के लिए सामग्री

3 छोटे कच्चे आम

3/4 कप गुड़

2 टेबल स्पून तेल

1/2 स्पून जीरा

1/2 स्पून मेथी दाना

1 स्पून सौंफ

3/4 स्पून नमक

1 स्पून काला नमक

1/2 स्पून हल्दी पाउडर

1/2 स्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 स्पून गरम मसाला

Read More: Navratri Drinks Recipe: नवरात्रि के दौरान महसूस हो रही कमजोरी? घर में खुद से बनाए ये एनर्जी ड्रिंक

आम की लौंजी बनाने की रेसिपी

आम की लौंजी बनाने के लिए आपको करीब 3-4 मीडियम साइज के कच्चे आम लेने हैं। आम को धोकर छील लें और लंबे-लंबे टुकड़ों में आलू की तरह काट लें। अब एक पैन में 2-3 चम्मच सरसों का तेल गर्म करें, इसमें 2 टी स्पून मीठी सौंफ डालें। तेल को हल्का ठंडा होने पर थोड़ी हल्दी, लाल मिर्च और धनिया पाउडर डाल दें। अब इसमें कटे हुए कच्चे आम के टुकड़े डाल दें और करीब 2 बड़ी कटोरी पानी डाल दें। आप चाहें तो कच्चे आम की गुठलियां भी इसमें डाल सकते हैं इन्हें चूस कर खा सकते हैं। सब्जी में एक उबाल आ जाए तो इसमें नमक डाल दें और आम को गलने तक पकाएं। जब आम गल जाए तो इसमें स्वाद से हिसाब से चीनी या फिर थोड़ा गुड़ मिला दें। आपको कितना खट्टा पसंद है गुड़ और चीनी की मात्रा उसी के हिसाब से रखें। सब्जी को हल्का मैश कर दें जिससे पानी और पल्प हल्का मिक्स हो जाए। तैयार है कच्चे आम की लौंजी, इसे आप रोटी, परांठा या फिर चावल के साथ खाएं। खास बात ये है कि कच्चे आम की लौंजी को आप हफ्तेभर तक खा सकते हैं ये जल्दी खराब नहीं होती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button