मनोरंजन

YouTuber Elvish Yadav : जेल में कैसे कैटी एल्विश यादव की पहली रात,बीस साल की हो सकती है सजा

प्रसिद्ध यू-ट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश को रविवार को गिरफ्तार किया था और आज लुक्सर जेल में यू-ट्यूबर स्वजन और समर्थक मिलने के लिए जा सकते हैं।

YouTuber Elvish Yadav : सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में हुआ था मुकदमा दर्ज, एल्विश यादव को रात के खाने में मिली पूड़ी-सब्जी और हलवा

प्रसिद्ध यू-ट्यूबर Elvish Yadav की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश को रविवार को गिरफ्तार किया था और आज लुक्सर जेल में यू-ट्यूबर स्वजन और समर्थक मिलने के लिए जा सकते हैं।

20 साल तक की सजा –

आजकल तो हर जगह पर  यू-ट्यूबर रविवार दोपहर एल्विश की गिरफ्तारी होते ही मामला इंटरनेट मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर चर्चा चल रही है। वैसे तो  एक्स पर एल्विश यादव और नोएडा पुलिस दोनों ही देर शाम तक यही ट्रेंड करता रहा था। इसके अलावा इनके ऊपर एनडीपीएस एक्ट की गई धाराएं और बढ़ा दी गई है। साथ ही इन एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं शामिल किया गया हैं। और इनके तहत अगर एल्विश दोषी पाया जाता है तो कम से कम 20 साल तक की सजा हो सकती है।

read more: Elvish Yadav: जेल में कैसे बीती एल्विश यादव की पहली रात? दोषी मिलने पर 20 साल तक हो सकती है सजा, जुर्माना भी लगेगा तगड़ा

जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज –

वैसे तो 3 नवंबर 2023 में कोतवाली सेक्टर-49 में पीपुल्स फार एनिमल संस्थान के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने सांपों के जहर सप्लाई करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। हमेशा से ऐशो-आराम के साथ दोस्तों से घिरे रहने वाला प्रसिद्ध यू-ट्यूबर एल्विश यादव रविवार की रात जेल की फर्श पर बिताई है। बीते रविवार दोपहर को ही गिरफ्तारी के बाद जेल पहुंच गए थे। एल्विश की रात करवट बदलते हुए गुजरी है। आपको बता दे कि एल्विश यादव को रात के खाने में जेल के मेन्यू के अनुसार खाना दिया गया था। रात के खाने में पूड़ी-सब्जी और हलवा दिया गया। एल्विश  ने भी वही खाना खाया है और आज सुबह मे भी चाय नाश्ता करवाया गया है।

एक आडियो में आया है एल्विश का नाम –

वहीं एल्विश की जमानत के लिए भी उसके वकीलों ने तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कहा भी जा रहा है आज या कल उसकी जमानत का आवेदन कोर्ट में भेजा जाएगा। एल्विश  को जमानत कब तक  मिलेगी ये कहा नही जा सकता है। इस मामले के आधार पर एक आडियो प्राप्त हुआ था जिसमे सांप लाने वाले गिरोह के साथ राहुल और संस्था के कर्मी के बीच हुई बातचीत का रिकॉर्ड बताया जा रहा था। जिसमें 11 सांपों को लाने की मांग की जाती है।वैसे तो  शुरुआत में राहुल 31 हजार रुपये मांगता है, लेकिन बाद में एल्विश यादव का नाम आने पर 21 हजार रुपये में सौदा तय हो जाता है। इस आडियो में  एल्विश यादव के नाम आने की बात कही जा रही है।

सांप के जहर का कैसे होता है इस्तेमाल –

ये बताया गया है कि इन सांपों के जहर से K-72 और K-76 तैयार किया जाता है। सबसे पहले 500 मिली जहर से पाउडर बनाया जाता है, जिसका इस्तेमाल एक हजार लीटर शराब में किया जा सकता है। साथ ही एक चुटकी K-72 और K-76 की कीमत 20 हजार से 25 हजार रुपये तक होती है। शराब के एक पैग में एक चुटकी K-72 या K-76 पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button