भारत

Extra Marital Affairs: भारत में शादीशुदा आदमियों के 46% एक्सट्रा मैरिटल अफेयर, सर्वे में जानें महिलाओं का स्कोर

Extra Marital Affairs: ग्लीडेन ने शादी, बेवफाई और सांस्कृतिक मानदंडों के प्रति भारत के बदलते नजरिए पर एक स्टडी की है। स्टडी में 25 से 50 साल के बीच के टियर 1 और टियर 2 शहरों के 1,503 शादीशुदा भारतीयों को शामिल किया गया। शोध से पता चला कि स्टडी में शामिल 60 प्रतिशत से अधिक लोग डेटिंग के गैर-पारंपरिक तरीकों को अपना रहे थे।

Extra Marital Affairs: भारत में बढ़ रही बेवफाई, जानें क्या कहती है रिसर्च

भारतीय समाज में ‘शादी’ एक ऐसा पवित्र बंधन है, जिसे पति-पत्नी निष्ठा और समर्पण से निभाते हैं। सात फेरों का बंधन सात जन्मों तक जुड़ जाता है। भारतीय समाज में शादी को पवित्र माना जाता है। दोनों ही एक-दूसरे के लिए प्रतिबद्ध होते हैं। लेकिन, भारतीय समाज में विदेशी कल्चर नजर आने लगा है। यह हम नहीं डेटिंग ऐप ग्लीडेन की एक रिपोर्ट कहती है। जिसने शादियों में बेवफाई को उजागर करके चौंका दिया है। आइए जानते हैं क्या है वो रिपोर्ट?

ग्लीडेन ने शादी, बेवफाई और सांस्कृतिक मानदंडों के प्रति भारत के बदलते नजरिए पर एक स्टडी की है। स्टडी में 25 से 50 साल के बीच के टियर 1 और टियर 2 शहरों के 1,503 शादीशुदा भारतीयों को शामिल किया गया। शोध से पता चला कि स्टडी में शामिल 60 प्रतिशत से अधिक लोग डेटिंग के गैर-पारंपरिक तरीकों को अपना रहे थे, जैसे कि स्विंगिंग (इसमें पार्टनर्स मनोरंजन के लिए दूसरों के साथ संबंध बनाते हैं।)

भारत में ओपन रिलेशनशिप का ट्रेंड बढ़ा

शोध के नतीजों में बताया गया है कि भारत में ओपन रिलेशनशिप और सिचुएशनशिप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। भारत में ऐसा होना थोड़ा हैरान करने वाला है क्योंकि भारतीय समाज में विवाह की अलग ही अहमियत है। शादी को भारत में पार्टनर से कमिटमेंट के रूप में देखा जाता है। स्टडी में शादी के बाद बेवफाई के कई रूपों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है, जिनमें शामिल हैं: प्लेटोनिक इंटरैक्शन (46 प्रतिशत)।

Read More:- Aries Love Life: इस राशि के साथ मेष वालों की बनती है अच्छी जोड़ी, दोनों को मिल जाते बेस्ट लाइफ पार्टनर

भावनात्मक जुड़ाव भी शामिल

इस तरह की बेवफाई में शादी से इतर किसी दूसरे इंसान से शारीरिक संबंध बनाना ही सीमित नहीं है बल्कि इसमें भावनात्मक जुड़ाव भी शामिल है। अगर कोई इंसान शादी से इतर दूसरे इंसान के साथ भावात्मक रूप से जुड़ा है तो इसे बेवफाई माना जाएगा। शोध में देखा गया कि 46 प्रतिशत पुरुष ऐसे रिश्तों में आगे बढ़ना चाहते हैं, जिनमें सबसे अधिक कोलकाता (52 प्रतिशत) के हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

लुभाती है वर्चुअल फ्लर्टिंग

वर्चुअली फ्लर्ट करनाडिजिटल दुनिया में, ऑनलाइन फ्लर्ट बेवफाई का एक सामान्य रूप बन गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि 36 प्रतिशत महिलाओं और 35 प्रतिशत पुरुषों को वर्चुअल फ्लर्टिंग लुभाती है। इसमें देखा गया कि सबसे अधिक (35 प्रतिशत) कोच्चि के लोगों ने इसमें रुचि दिखाई।

किसी और के बारे में सेाचना बड़ी बात नहीं

अपने पार्टनर के अलावा किसी और के साथ रहने के सपने देखना (33-35 प्रतिशत)। यह अब आम हो गया है और अपने साथी के अलावा किसी और के बारे में सोचना कोई बड़ी बात नहीं मानी जाती है। आंकड़ों से पता चलता है कि 33 फीसदी पुरुष और 35 फीसदी महिलाएं खुलेआम ऐसी कल्पनाएं करने की बात स्वीकार करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button