जाने क्या था सर्जिकल स्ट्राइक? विक्की कौशल का बेहतरीन अभिनय दिला सकता है फिल्म को बड़ी सफलता
सर्जिकल स्ट्राइक सेना के द्वारा किया जाने वाला एक विशेष प्रकार का हमला होता है यह हमला पूरी तरह गुप्त होता है. इस हमले की सूचना कुछ चुनिंदा लोगो को ही होती है और इस हमले में सबसे पहले रणनीति तैयार की जाती है. इसमें समय, कमांडोज की संख्या, किस जगह पर हमला किया जायेगा इन बातो का विशेष ध्यान रखा जाता है. हमले के दौरान यह भी ध्यान रखा जाता है कि जिस स्थान को टारगेट किया जायेगा वहीं पर हमला हो. साथ ही सिविलियन इलाकों को कोई नुकसान ना हो. इससे पब्लिक प्लेस, या आम जनताम और उसके उपयोग से साधनों को कोई नुकसान ना पहुंचे और इस प्रकार के आक्रमण में अगर वायु-बल का इस्तेमाल किया जाता है तो उसमें भी यह कोशिश की जाती है कि सटीक बमबारी की जाए जिसमें आस-पास की सुविधाएँ कम से कम क्षतिग्रस्त हों.
भारत और पाकिस्तान के रिश्तो की बारे में तो पूरी दुनिया जानती है पाकिस्तान ने किस तरह भारत की दोस्ती का जवाब पीछे से वॉर कर के दिया है कई बार पाकिस्तान ने भारत की LOC में घुसपैठ करने की कोशिश और कई बार भारत ने इसे नजरअंदाज किया पर पाकिस्तान ने भारत के शांत रहने और नजरअंदाज करने का फायदा उठाया। एक बार फिर पाकिस्तान ने 18 सितंबर को उरी में घुसपैठ की. जिसमे कई भारतीय सैनिक और भारतीय लोग मारे गए इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का फैसला लिया उसके बाद हुआ सर्जिकल स्ट्राइक
सर्जिकल स्ट्राइक 28-29 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा किया गया था. ये उरी हमले के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मुँह तोड़ जवाब था 18 सितंबर को चार भारी हथियारों से लैस आतकवादियो ने जम्मू कश्मीर के पास उरी गाँव में एक बड़ा हमला किया और ये हमला बहुत ही घातक था 18 सितंबर को सुबह 5:30 पर चार उग्रवादियों ने LOC पार कर के उरी में हमला किया 3 min में उन लोगो ने ग्रेनेड फैके थे इन लोगो ने सैनिकों के टैंट पर आग लगा दी और इसमें 17 जवान शहीद हुए थे चार उग्रवादियों और सेना के बीच ये फायरिंग 6 घटे तक चली इसके बाद भारतीय सेना ने उग्रवादियों को मार. इस में 17 जवान शहीद हुए और 25-30 को गहरी चोट आई.
Read more: मनमोहन सिंह के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनेगी बायोपिक फिल्म
पाकिस्तान को उरी हमले का जवाब
उरी हमले का बदला लेने और पाकिस्तान को सबक सीखने की लिए भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया उरी हमले के बाद जब प्रधानमंत्री जब वॉर रूप में गए थे तो उसी दिन से सर्जिकल स्ट्राइक के तैयारी शुरू कर दी. 10 दिन की तैयारी के बाद ये ऑपरेशन किया गया और उरी हमले के ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने उग्रवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसमे 18 भारतीय सैनिक कश्मीर के उस हिसे गए जहाँ पाकिस्तान सेना तैनात रहती है. भारत ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी शिविरों पर सर्जिकल हमले किए जिनमें आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है और बुहत सारे आतंकवादी मारे गए हैं. सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अचानक की गई इस कार्रवाई के बारे में घोषणा सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की.
विक्की कौशल का दमदार अभिनय
विक्की कौशल की फिल्म आज बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी और उनका दमदार अभिनय लोगो को काफी लुभा रहा है. हाल ही में विक्की कौशल दिल्ली आये थे और उन्हने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया की उनकी फिलम उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक में काम करके काफी मज़ा आया और उन्होंने काफी कुछ सीखा भी. आपको बता दे, यह इस साल के पहली बड़ी रिलीज़ मूवी है.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in