मनोरंजन

Entertainment News : साउथ के विलेन जगपति बाबू का बढ़ रहा है हिंदी फिल्मों के प्रति लगाव,जानिए क्या है इसकी वजह

दक्षिण भारतीय अभिनेता जगपति बाबू आगामी दिनों में अब हिंदी फिल्म ''रुसलान'' में नजर आने वाले है। आजकल तो हिंदी फिल्मों में उनकी रुचि बढ़ती जा रही है।

Entertainment News : हिंदी फिल्म ”रुसलान”में दिखेंगे जगपति बाबू,जानिए साउथ के ‘जग्गू दादा के अनोखे किस्से 

दक्षिण भारतीय अभिनेता जगपति बाबू आगामी दिनों में अब हिंदी फिल्म ”रुसलान” में नजर आने वाले है। आजकल तो हिंदी फिल्मों में उनकी रुचि बढ़ती जा रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

साउथ के ‘जग्गू दादा’ का फिल्मी करियर –

साउथ के फेमस विलेन जगपति बाबू ने 1989 में तेलुगू मूवी Simha Swapnam से डेब्यू किया था। इस फिल्म को इनके पिता ने ही प्रोड्यूस किया था और वी मधुसूदन राव ने डायरेक्ट किया था। फिर इसके बाद एक के बाद एक मूवी में काम करते हुए ये सफर यूं ही चलता रहा। अभिनेता जगपति बाबू अभी तक सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके है। फिलहाल साउथ के फेमस विलेन जगपति बाबू का हिन्दी फिल्मों की तरफ रुचि ज्यादा हो रही है। इसलिए तो  ”रुसलान” के अलावा अखिल भारतीय फिल्म ‘सालार पार्ट 2 : शौर्यांग पर्वम’ और ‘पुष्पा 2 : द रूल’ में भी वह अहम भूमिकाओं में दिखने वाले है।

Read More:- S.S. Rajamouli: देश की सबसे महंगी फिल्म बनाने जा रहे एसएस राजामौली, 1000 करोड़ है बजट, आमिर खान निभा सकते हैं विलेन का रोल

जगपति बाबू ने शेयर किया अपना अनुभव –

जगपति बाबू ने बताया है कि फिल्म शुरू होने से दो -तीन दिन पहले ही पता चल जाता है कि यह फिल्म कितनी चलेगीं। उन्होंने कहा कि यह अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि जब दो लोग मिलते हैं, तो आपको पता होता है कि उनके साथ घुलमिल पाएंगे या नहीं। ऐसे ही सेट पर जब निर्देशक और बाकी कलाकारों से मिलते हैं, तो अहसास हो जाता है और पता चल जाता है कि यह काम करेगा या नहीं करेगा, तो उस प्रोजेक्ट में काम करना प्रताड़ना जैसा हो जाता है जिसमे लगता है कि इसमें काम नहीं कर सकता है। ऐसे में मैं कई बार निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को कह देता हूं कि यह नहीं हो पा रहा है, इस फिल्म से छुटकारा पा लेते है क्योकि एक फिल्म से आप केवल पैसों से ही नहीं, बल्कि भावनात्मक तौर पर भी जुड़े होते हैं। इसलिए बाद में दुख नहीं होना चाहिए। इसलिए मैं पहले ही मानसिक तौर पर तैयार कर देता हूं ये जानते हुए कि ऐसा करना चाहिए या नहीं, लेकिन मैं ऐसा ही हूं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button