मनोरंजन

TV Actress Earning : एक्टिंग से संन्यास लेकर भी कमा रही है करोड़ो रूपए,ये टीवी की 9 फेमस हसीनाएं

हमारे टीवी की ऐसी कई ऐसे अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभिनय से संन्यास तो ले लिया है,फिर भी वह करोड़ों रुपये कमा रही है, यह नहीं वह धारावाहिक से मिलने वाले अभिनय से भी अधिक पैसा कमा रही हैं।

TV Actress Earning :  रति पांडे से लेकर एक्ट्रेस आशका गोराडिया कैसे कमाती है पैसे, क्या है हैं नोट छापने की मशीन

हमारे टीवी की ऐसी कई ऐसे अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अभिनय से संन्यास तो ले लिया है,फिर भी वह करोड़ों रुपये कमा रही है, यह नहीं वह धारावाहिक से मिलने वाले अभिनय से भी अधिक पैसा कमा रही हैं।

टीवी की 9 फेमस अभिनेत्रियां –

वैसे तो ये सभी जानते है कि सीरियल्स के जरिए तो कलाकार खूब पैसा कमाते हैं, लेकिन हमारी टीवी की कई हसीनाएं ऐसी भी हैं जो एक्टिंग से संन्यास ले चुकी हैं। इसके बावजूद भी वह जमकर पैसा कमा रही हैं बल्कि सीरियल से भी ज्यादा पैसा कमा रही है। अगर इस लिस्ट में कई अभिनेत्रियां है जैसे कि रति पांडे से लेकर एक्ट्रेस आशका गोराडिया तक का नाम शामिल किया गया है। इस समय हर कोई ब्लॉगिंग तो कोई अपने बिजनेस के जरिए खूब पैसा छाप रही हैं जैसे कि इनके पास कोई मशीन मिल गई हो। आइए एक नजर डालते है, उन फेमस टीवी एक्ट्रेसेस पर जो अलग अलग फील्ड से पैसा कमा रही है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

सौम्या सेठ Soumya Seth –

टीवी  सीरियल्स ‘नव्या’ के जरिए सबका दिल जीतने वाली सौम्या सेठ अब एक्टिंग त्याग चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2017 में अमेरिका बेस्ड बिजनेसमैन अरुण कपूर संग शादी की थी, जिसके बाद वह अमेरिका जा बसी।  वह विदेश में रहकर बतौर रियल एस्टेट एजेंट काम कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Somya Seth (@somyaseth)

सना खान Sana Khan –

सना खान ने साल 2020 में ही एक्टिंग से सन्यास ले लिया था। उन्होंने अपना एक लग्जरी स्पा सेंटर शुरू किया, जिससे वह खूब पैसे कमा रही हैं।

मोहिना कुमारी सिंह Mohena Kumari Singh –

मोहिना कुमारी सिंह ने भी शादी के बाद एक्टिंग त्याग दी। मोहिना टीवी की फेमस धारावाहिक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकी है। पर वह अब डांस और ब्लॉगिंग के जरिये से खूब पैसा कमाती हैं।

 

रति पांडे Rati Pandey –

टीवी  सीरियल्स ‘मिले जब हम तुम’ फेम से फेमस हुई रति पांडे ने भी एक्टिंग त्याग दी है। और वह ब्लॉगिंग में हाथ आजमा रही हैं और खूब पैसा कमा रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rati Pandey (@ratipandey)

श्वेता सालवे Shweta Salve –

अगर बात करें श्वेता सालवे ने भी एक्टिंग से अपना हाथ पीछे खींच लिया है। श्वेता साल्वे ने साल 1998 में आए टीवी शो ‘हिप हिप हुर्रे Hip Hip Hurray’ से टीवी की दुनिया में अपना कदम रखा था, इसके बाद उन्हें अपने करियर में ‘लेफ्ट राइट लेफ्ट Left Right Left’ से बहुत शोहरत हासिल किया था। श्वेता सालवे की एक्टिंग ने हमेशा लोगों का दिल जीता है। लेकिन अब वह इवेंट मैनेजमेंट के जरिए पैसा कमाती हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shveta Salve (@shveshve)

दीपिका कक्कड़ Dipika Kakar –

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी एक्टिंग अभी छोड़ दी है। वह परिवार के साथ अपना वक्त बिताती हैं। वैसे तो दीपिका ब्लॉगिंग से तो पैसा कमाती ही हैं, साथ ही उन्होंने पति के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है।

Read More:- Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika)

आशका गोराडिया Aashka Goradia –

आशका गोराडिया को इंडस्ट्री में फेम मिला साल 2003 में आया सीरियल ‘कुसुम’, जहां वह कुमुद बनकर छा गई थीं। इसके बाद उन्होंने , ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (2004), ‘कहीं तो होगा’ (2006), ‘विरुद्ध’ (2007), ‘मेरे अपने’ (2007), ‘सात फेरे’ (2008), ‘लागी तुझसे लगन’ (2010) जैसे कई सीरियल किए। इतना ही नहीं वह नेगेटिव रोल में भी नजर आईं। आशका गोराडिया ने एक्टिंग से संन्यास लेने के बाद अपना एक कॉस्मेटिक ब्रांड शुरू किया, जो आज करोड़ों का हो चुका है। आशका गोराडिया का ये ब्रांड विदेशों में भी मशहूर है।

अदिति मलिक Aditi Malik –

अदिति मलिक ने ‘शरारत’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बात हमारी पक्की है’, ‘जूनियर जी’, ‘मिली’ जैसे तमाम शोज किए हैं। अदिति मलिक भी एक्टिंग को त्यागकर बिजनेस में हाथ आजमा रही हैं। मुंबई में वह अब तक अपने कई रेस्त्रां शुरू कर चुकी हैं। और ढेर सारा पैसा कमा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Malik (@mohitmalik1113)

देबिना बनर्जी Debina Bonnerjee –

देबिना बनर्जी ने बेटियों के जन्म के बाद एक्टिंग से पाँव पीछे खींच लिया है। हालांकि वह यू-ट्यूब व्लॉग्स के जरिए खूब पैसा कमाती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button