मनोरंजन

अगर आपको भी पसंद है मर्डर मिस्ट्री, तो OTT प्लेटफॉर्म पर देखे ये बेस्ट वेब सीरीज

जाने बेस्ट मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज के बारे में


में पिछले साल से पूरी दुनिया में फैला कोरोना वायरस आज भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस कोरोना लॉकडाउन का असर हमें लगभग सभी जगह देखने को मिला है। इसका सीधा असर सिनेमा घरों पर भी देखने को मिला है।  कोरोना कारण लंबे समय से सिनेमा बंद पड़े हैं।  एंटरटेनमेंट के लिए लोग ओटीटी प्लेटफार्म का सहारा ले रहे हैं । लेकिन धीरे धीरे  करके अब लोग इनसे भी बोर होने लगे हैं। इसके बावजूद इस समय पर हमारे देश में OTT प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑप्शन है। आज के समय पर  ज्यादातर लोग OTT प्लेटफॉर्म्स पर मूवी या टीवी शो देखना पसंद करते हैं। वह OTT प्लेटफॉर्म पर आपको ऐक्शन, हॉरर, कॉमेडी से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक की सभी वेब सीरीज देखने को मिल जाती है। मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर जॉनरा खास लोगों द्वारा खास तौर पर पसंद किए जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको OTT प्लेटफॉर्म्स की बेस्ट मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज के बारे में बताएंगे।

ब्रॉडचर्च: ये बात तो हम सभी लोग जानते है कि हमारे देश में पिछले साल से कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही लॉकडाउन की शुरुआत हो गई थी। इसी दौरान लोगों के बीच OTT प्लेटफॉर्म की पॉपुलरटी बढ़ने लगी थी। आज हम आपको नेटफ्लिक्स की एक मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे है। यह वेब सीरीज एक बच्चे के मर्डर मिस्ट्री के इर्द गिर्द बुनी गई है। इस वेब सीरीज में David Tennant एक डिटेक्टिव की भूमिका निभा रहे हैं। जो इस पूरे मामले की पड़ताल करते हैं।

और पढ़ें: रणवीर सिंह के बर्थडे पर जाने वह 7 दावे जो खुद रणवीर अपने बारे में बयां करते है

कोलेट्रल: आपको बता दे कि कोलेट्रल भी एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित वेब सीरीज है जो कि एक पिज्जा डिलीवरी बॉय के मर्डर की कहानी है। इस कोलेट्रल वेब सीरीज में Carey Mulligan करिश्मैटिक डिटेक्टिव की भूमिका निभी रहे हैं। जिन्हे इस मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए बुलाया जाता हैं। इस कोलेट्रल वेब सीरीज में Billie Piper, Jeany Spark भी मुख्य भूमिका में हैं।

पाताल लोक: आपको बता दे कि कोरोना लॉकडाउन में किसी वेब सीरीज ने सबसे ज्यादा नाम कमाया है। तो वो है पाताल लोक। अमेजन प्राइम पर रिलीज यह वेब सीरीज रिलीज होते ही काफी ज्यादा पॉप्युलर हो गई थी। यह कहानी एक पत्रकार की हत्या की कोशिश से जुड़ी है। इस केस की गुत्थी सुलझाने की जिम्मेदारी एक पुलिस ऑफिसर को दी गई है जिसकी भूमिका जयदीप अहलावत निभा रहे हैं।

असुर: आपको बता दे कि असुर वेब सीरीज को वूट सिलेक्ट पर रिलीज किया गया था। इस वेब सीरीज को माइथोलॉजी क्राइम से जोड़ा गया है। इस शो की कहानी को बेहद दिलचस्प बनाता है। जो आपको आखिर तक बांधे रहती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button