South Hindi film : साउथ में हिंदी फिल्मों का है कितना मुनाफा और कितना नुकसान? यहां है पूरा सच
हिंदी फिल्मों के तेलुगू-तमिल डबिंग वाले वर्जन की कमाई देखी जा रही है। फिल्म के तमिल-तेलुगू वर्जन की कमाई को, हिंदी वर्जन के कलेक्शन को लेकर ये बहस चल रही है।
South Hindi film : तमिल-तेलुगु नहीं बल्कि हिंदी में बॉलीवुड फिल्में देखता साउथ, जानें बहस की वजह
हिंदी फिल्मों के तेलुगू-तमिल डबिंग वाले वर्जन की कमाई देखी जा रही है। फिल्म के तमिल-तेलुगू वर्जन की कमाई को, हिंदी वर्जन के कलेक्शन को लेकर ये बहस चल रही है।
‘जवान’ का थिएटर्स में शानदार कमाई –
शाहरुख खान की ‘जवान’ थिएटर्स में शानदार कमाई कर रही है। हिंदी के साथ-साथ ‘जवान’ फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हुई है। फिल्म के तमिल-तेलुगू वर्जन की कमाई को, हिंदी वर्जन के कलेक्शन के सामने रखकर ये बहस चल पड़ी है कि साउथ में यह फिल्म थिएटर्स में शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है, जबकि भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन शुक्रवार को 400 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचा है। ‘जवान’ एक पैन इंडिया रिलीज फिल्म है और इसे हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू डबिंग में भी रिलीज किया गया है।
8 दिनों में ‘जवान’ ने हिंदी भाषा के फिल्म से कमाई –
फिल्म के रिलीज से लेकर 8 दिनों में ‘जवान’ ने अधिकतर कमाई हिंदी भाषा के फिल्मों से की है। 8 दिन में फिल्म के हिंन्दी के वर्जन ने भारत में 348 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और तमिल-तेलुगू वर्जन से फिल्म ने 42 करोड़ रुपये अभी तक कमाए हैं। बहस का मुद्दा ये है कि साउथ के दर्शक बॉलीवुड फिल्में देखना नहीं पसंद करते है जबकि उत्तर भारत में, साउथ की बनी फिल्मों को जनता ने बहुत प्यार दिया है।
तेलुगू-तमिल डबिंग भाषा पर बहस –
इस पूरी बहस में सबसे बड़ी गलती ये है कि हिंदी फिल्मों के तेलुगू-तमिल डबिंग वाले वर्जन की कमाई देखी जा रही है। जबकि ये अपने आप में भाषाओं को लेकर पूर्वाग्रह रखने वाले आईडिया पर बेस्ड कैलकुलेशन है। हिंदी सिर्फ उत्तर भारत ही नहीं, पूरे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा माना जाता है। साउथ के राज्यों में जनता की प्राइमरी भाषा भले ही तेलुगू, तमिल, मलयालम या कन्नड़ हो, लेकिन काम चलाने भर के लिए हिंदी भी बहुत लोग समझते और बोलते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com