Sooraj Barjatya Birthday: 24 साल की उम्र में किया ब्लॉकबस्टर डेब्यू, फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ ने मचाया तहलका, 7 करोड़ बिके थे टिकट
Sooraj Barjatya Birthday: 22 फरवरी को सूरज बड़जात्या का बर्थडे भी होता है। 1989 में मैंने प्यार किया से बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले सूरज को इंडस्ट्री में 34 साल हो चुके हैं। मगर इस दौरान उन्होंने सिर्फ सात फिल्मों का निर्देशन किया है।
Sooraj Barjatya Birthday: सूरज बड़जात्या ने बनाई सिर्फ 7 फिल्में, वो किस्सा जब करीना-अभिषेक को लगाई थी लताड़
अगर आप परिवार के संग कोई फिल्म देखना चाहते हैं तो आप सूरज बड़जात्या की कोई भी फिल्म उठाकर देख सकते हैं। उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले जमकर सुपरहिट फिल्में दी हैं। इस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना तारा चंद बड़जात्या ने 1947 में की थी और आज इसके मालिक ताराचंद के पोते सूरज बड़जात्या हैं। सूरज बड़जात्या ने अपने बैनर तले बनने वाली हर फिल्म में देश की परंपराओं, पारिवारिक मूल्यों और संस्कार के साथ-साथ प्यार का एक अलग और अनोखा रूप दिखाया है।
22 फरवरी को सूरज बड़जात्या का बर्थडे भी होता है। 1989 में मैंने प्यार किया से बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले सूरज को इंडस्ट्री में 34 साल हो चुके हैं। मगर इस दौरान उन्होंने सिर्फ सात फिल्मों का निर्देशन किया है। खास बात यह है कि सूरज की लगभग सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। सूरज बड़जात्या 22 फरवरी को 60 साल के हो चुके हैं। तो आज सूरज के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बाते-
24 साल की उम्र में निर्देशित की पहली फिल्म
सूरज ने अपना फिल्मी करियर महेश भट्ट के सहायक के तौर पर शुरू किया था। 1989 में उनकी बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म मैंने प्यार किया रिलीज हुई थी। उस वक्त सूरज सिर्फ 24 साल के थे। हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब सितारों में से एक सलमान खान को लॉन्च किया था। फिल्म की हीरोइन भाग्यश्री की भी यह पहली फिल्म थी। इस लव स्टोरी की सफलता ने सूरज को रातोंरात बड़े निर्देशकों की कतार में खड़ा कर दिया था।
पांच साल बाद बनी हम आपके हैं कौन
इतनी बड़ी सफलता के बावजूद दूसरी फिल्म लाने में सूरज ने पांच साल का वक्त लिया। 1994 में उनकी फिल्म हम आपके हैं कौन आयी। यह फिल्म उनकी अपनी होम प्रोडक्शन और कल्ट हिट नदिया के पार की रीमेक थी, जिसे शहरी पृष्ठभूमि में ढाला गया था। हम आपके हैं कौन में एक बार फिर सलमान खान लीड रोल में जनर आए। वहीं उस दौर की टॉप एक्ट्रेसेज में शामिल माधुरी दीक्षित लीडिंग लेडी बनीं थीं। इस फिल्म की सफलता ने नया इतिहास रचा। शोले के बाद हिंदी सिनेमा में इतनी बड़ी कामयाबी किसी फिल्म ने नहीं देखी थी।
Read More:- Shoma Anand Birthday: सिर्फ एक गलती ने बर्बाद कर दिया शोमा का करियर, बदमाश बहू का भी अदा कर चुकी हैं रोल
सात करोड़ बिके थे टिकट
इस फिल्म के सात करोड़ टिकट बिके थे, जो एक रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि हम आपके हैं कौन ने न केवल हिंदी बल्कि ड इसका तेलुगू में आई तो हर तरफ हल्ला मच गया। इसके देखने के लिए लाखों की भीड़ पहुंची थी। कहा जाता है कि इसे देखने के लिए 7 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंथे थे। इसके साथ ही लिबर्टी सिनेमा हॉल में ये फिल्म 125 हफ्तों तक चली थी। तेलुगू भाषा में ‘हम आपके हैं कौन’ करीब 200 दिनों तक चली। हम आपके हैं कौन तमिल को तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया था और इसने ओवरसीज 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
लता मंगेशकर ने गाए थे अधिकतर गाने
फिल्म को हिट बनाने में गानों का भी अहम रोल रहा है। ‘माई रे माई मुंडेर पे तेरी’, ‘जूते दो पैसे लो’, ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’, ‘वाह राम जी’ या ‘लो चली मैं’ समेत 14 गाने थे। फिल्म के अधिकतर गाने लता मंगेशकर और एसपी बाला सुब्रमण्यम ने गाए थे। 90 के दशक में फिल्म के एल्बम की एक करोड़ से अधिक यूनिट की बिक्री हुई थी।
लता को मिला था फिल्मफेयर का स्पेशल अवार्ड
जिस तरह से फिल्म पर पैसों की बारिश हुई, उससे इसने मूवी को फ्लॉप कहने वालों के मुंह बंद कर दिया। इस फिल्म का गाना ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ के लिए लता मंगेशकर को फिल्मफेयर का स्पेशल अवार्ड मिला था। कहते हैं कि इसके पहले लता मंगेशकर ने किसी अवार्ड शो में आना जाना बंद कर दिया था, लेकिन इस फिल्म के लिए मिले अवार्ड को खुद स्वीकार किया था।
पांच साल का लिया ब्रेक
इतनी बड़ी सफलता के बाद सूरत ने फिर पांच साल ब्रेक लिया और 1999 में उनकी फिल्म हम साथ साथ हैं रिलीज हुई, जो मल्टीस्टारर फिल्म थी। हम साथ साथ हैं में सलमान खान, सैफ अली खान और मोहनीश बहल के साथ तब्बू, करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे और नीलम ने लीड रोल निभाये थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
नहीं सफल हुई ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’
हालांकि, पिछली कामयाबी को नहीं दोहरा सकी। इसके चार साल बाद सूरज ने उस दौर के उभरते हुए सितारे ऋतिक रोशन, अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को लेकर मैं प्रेम की दीवानी हूं निर्देशित की, जो 2003 में रिलीज हुई। हालांकि, यह फिल्म पहली तीनों फिल्मों के मुकाबले सफल नहीं हो सकी।
अभिषेक-करीना को लगाई थी लताड़
‘फिल्मफेयर’ को दिए इंटरव्यू में एक बार सूरज बड़जात्या ने बताया था कि ‘मैं प्रेम की दीवानी’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी। करीना कपूर और अभिषेक बच्चन की नादानी और शरारतों को देखकर वह तंग आ गए थे। ऐसे में वह दोनों पर ही झल्ला पड़े। उन्होंने स्टारकिड से कहा कि वह सुबह चार बजे उठकर ये सब थोड़ी झेलेंगे। डायरेक्टर की डांट सुनकर दोनों सीधे हो गए। तुरंत दोनों ने एक दूसरे से प्रैंक करना और चैटिंग करना बंद कर दिया था।
शाहिद कपूर-अमृता राव की विवाह
2006 में सूरज ने अपने शाहिद कपूर और अमृता राव को लेकर विवाह फिल्म बनायी। हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं के मुकाबले सूरज की यह फिल्म सामाजिक तौर पर अधिक प्रासंगिक बतायी गयी, क्योंकि विवाह में लड़कियों के बीच रंग-रूप को लेकर होने वाले फर्क को रेखांकित करके चोट की गयी थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म सफल रही थी।
उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर्स में शामिल हुई। इसके बाद सूरज ने सबसे लम्बा ब्रेक लिया। 2015 में प्रेम रतन धन पायो से निर्देशन में लौटे। इस फिल्म में सोनम कपूर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। प्रेम रतन धन पायो ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया।
ऊंचाई में प्रेम को कहा अलविदा
2022 में सूरज की सातवीं निर्देशकीय फिल्म ऊंचाई रिलीज हुई। इस फिल्म में सूरज ने पहली बार अमिताभ बच्चन को निर्देशित किया था और कहानी को एक परिवार से निकालकर चार दोस्तों के बीच ले गये। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। हालांकि, इसके विषय की समीक्षकों ने सराहना की। ऊंचाई सूरज की पहली फिल्म है, जिसके लीड कैरेक्टर का नाम प्रेम नहीं है। मैंने प्यार किया से प्रेम रतन धन पायो तक उनकी फिल्म का हीरो प्रेम ही कहलाया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com