मनोरंजन

Rakul Jackky Wedding: पेस्टल लहंगा ट्रेंड में नजर आईं रकुल प्रीत, ब्लश पिंक लहंगे में तस्वीरें हुईं वायरल

Rakul Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, सेलिब्रिटीज और फैंस के बधाइयों का तांता लग गया।

Rakul Jackky Wedding: एक-दूजे के हुए रकुल-जैकी, देखें स्टार कपल की वेडिंग तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी 21 फरवरी 2024 को फाइनली शादी के बंधन में बंध गए। दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में शादी रचाई। शादी में शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा, वरुण धवन और भूमि पेडनेकर जैसी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, सेलिब्रिटीज और फैंस के बधाइयों का तांता लग गया।

अपने खास दिन के लिए रकुलप्रीत ने तरुण तहिलियानी का पेस्टल लहंगा चुना जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। बता दें कि तरुण तहिलियानी भारत में दुल्हनों के पसंदीदा डिजाइनर हैं। जहां एक तरफ रकुलप्रीत पेस्टल कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ जैकी भगनानी ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहने अपनी ड्रीम गर्ल का हाथ थामे नजर आ रहे हैं।

तरुण तहिलियानी का पेस्टल लहंगा

तरुण तहिलियानी भारत की दुल्हनों के पसंदीदा डिजाइनर हैं। वह रकुलप्रीत के अलावा कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लहंगा डिजाइन कर चुके हैं। जिस तरह से जौहरी को हीरे की पहचान होती है उसी तरह इन डिजाइनर्स को स्टाइलिश कपड़ों की पहचान होती है। बॉलीवुड हमेशा अपने स्टाइल के लिए पॉपुलर है, फिर बात जब वेडिंग की हो तो सेलिब्रिटीज पीछे कैसे रह सकती हैं।

Read More:- Most Expensive Wedding: 90 करोड़ के गहने, 17 करोड़ की साड़ी, 500 कराेड़ की शादी, मंत्री की बेटी जब बनी दुल्हन तो देखते रह गए सब…

दिल्ली मुंबई में स्टूडियो चलाते हैं तरुण तहिलियानी

तरुण तहिलियानी दिल्ली और मुंबई दोनों जगह अपने स्टूडियो चलाते हैं। उन्होंने अपनी पत्नी तहिलियानी के साथ 1987 में भारत की पहली बहु-डिजाइनर बुटीक की सह-स्थापना की और फिर उसके बाद 1990 में ताहिलियानी डिज़ाइन स्टूडियो बनाया। बॉलीवुड की हसीनाएं अक्सर अपने स्पेशल डे पर पेस्टल कलर के लहंगे में ही नजर आती रही हैं। इसी ट्रेडिशन को आगे बढ़ाते हुए रकुलप्रीत ने भी अपने वेडिंग के लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना।

रकुलप्रीत ने लुक को हेवी ज्वेलरी पहन किया कंप्लीट

इस लहंगे के साथ उन्होंगे नेट का फुल स्लीव ब्लाउज पहना जो उनके लुक को बाकी बालीवुड एक्ट्रेसेस के लुक से अलग बना रहा है। इसके साथ ही रकुलप्रीत ने लुक को हेवी ज्वेलरी पहनकर कंप्लीट किया। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल हो रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल जल्द ही मुंबई में रिसेप्शन पार्टी देने वाला है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

ट्रेंड में है ये लहंगा

आपको बता दें कि आजकलर अधिकतर दुल्हन लाल रंग का लहंगा छोड़कर पेस्टल कलर का लहंगा पहनना पसंद करती हैं। बॉलीवुड हसीनाओं से ये ट्रेंड अब आम जनता के बीच भी काफी पॉपुलर हो चुका है। लेकिन महंगे डिजाइनर से वेडिंग ड्रेस बनवा पाना सबके लिए मुमकिन नहीं है तो अगर आप भी अपनी वेडिंग पर ट्रेडिशनल रेड लहंगे की जगह पेस्टल कलर का लहंगा पहनना चाह रही हैं तो बॉलीवुड की और भी कई सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं जिनमें अनुष्का शर्मा, आथिया शेट्टी, कियारा अडवाणी, नेहा कक्कड़ जैसे बड़े नाम शामिल है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button