मनोरंजन

Shark Tank India 3: पिचर्स से जजेस को किया इंप्रेस, पीरियड क्रैम्प्स को दूर करने में मदद करेगा ‘मात्री’

Shark Tank India 3: शो के हालिया एपिसोड में ऐसे ही एंटरप्रेन्योर आए, जिन्होंने अपनी पिच से सभी जजेस को इंप्रेस कर दिया। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3' में रोनी मंडल और रोहन रॉय नाम के दो एंटरप्रेन्योर ने अपने बिजनेस मात्री के लिए जजेस को पिच किया।

Shark Tank India 3: पिचर्स को Shaadi.com के मालिक ने बोला ‘पैडमैन 2.0’, जजेस ने फाइनल की डील

बिजनेस बेस्ड रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ इन दिनों सुर्खियों में है। पहले और दूसरे सीजन की सक्सेस के बाद ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ में भी कई टैलेंटेड एंटरप्रेन्योर नजर आ रहे हैं। ‘शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3′ हर दिन कुछ नए बिजनेस आइडियाज को लेकर आ रहा है। शो के हालिया एपिसोड में ऐसे ही एंटरप्रेन्योर आए, जिन्होंने अपनी पिच से सभी जजेस को इंप्रेस कर दिया। शार्क टैंक इंडिया सीजन 3’ में रोनी मंडल और रोहन रॉय नाम के दो एंटरप्रेन्योर ने अपने बिजनेस मात्री के लिए जजेस को पिच किया।

पीरियड के दर्द को दूर भगाने का रामबाण इलाज

दरअसल मात्री एक ऐसा ब्रांड है, जो पीरियड क्रैम्प्स को दूर करने में मदद करता है। यह पोर्टेबल, वियरेबल और रिचार्चेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो पीरियड को दूर भगाने में रामबाण इलाज से कम नहीं है। पिचर्स ने शार्क्स को 60 लाख रुपये के लिए 4 प्रतिशत की इक्विटी का ऑफर दिया। जैसे ही रोनी और रोहन ने शार्क्स को अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए पिच किया, सभी शार्क्स उनके इस प्रोडक्ट से काफी खुश दिखे।

Read More:- Shark Tank India 3: जजेस को पसंद आया ननद-भाभी का प्रोडक्ट, नाम ने असमंजस में डाला, क्या था ये प्रोडक्ट?

पिचर्स ने साझा किया अनुभव

शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता सिंह ने ताली बजाकर पिचर्स के इस प्रोडक्ट की तारीफ की और कहा कि पीरियड दर्द से आराम पाने के लिए अभी तक कोई डिवाइस नहीं था। अपने बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए पिचर्स ने बताया कि उन्हें आईआईटी में इसका प्रोटोटाइप बनाने की परमीशन मिली थी और वह भी सिर्फ लैब में। पिचर्स ने बताया कि ‘मात्री’ को खड़ा करने के लिए उन्होंने किन-किन चैलेंजेस का सामना किया।

पिचर्स की कहानी सुन दंग रह गए जजेस

उन्होंने एलईडी बल्ब्स बनाकर गलियों में बेचा। पैसा इकट्ठा होने के बाद आईआईटी पटना ने उन्हें फंड किया। पिचर्स की कहानी सुनकर शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल दंग रह गए। उन्होंने कहा कि पैडमैन 2.0। क्या मकसद पकड़ा है आप लोगों ने। बहुत बढ़िया।” रोनी और रोहन की डील शार्क्स को इतनी पसंद आई कि कुछ ने बिना भाव-मोल के तय इक्विटी में फाइनल करने ठान ली।

We’re now on WhatsApp. Click to join

1 करोड़ पर 4% की इक्विटी लेने का दिया ऑफर

अनुपम ने 60 लाख रुपये पर 10 प्रतिशत की इक्विटी मांगी, ओयो के मालिक रितेश ने 1 करोड़ पर 4 प्रतिशत की इक्विटी लेने के लिए ऑफर दिया। आखिर में नमिता और अमन के हाथ ऑफर गया। दोनों ने 60 लाख पर 4 प्रतिशत की इक्विटी ली। विनीता सिंह भी रोनी और रोहन को डील दे रही थी, लेकिन मैच नहीं बना।

नमिता को पिचर रनोदीप साहा की आई याद

विनीता को टोकते हुए नमिता ने रोनी को अपनी डील पर मुहर लगाने के लिए कहा। रोनी को देख नमिता को सीजन 1 के पिचर रनोदीप साहा की याद आई, जिसके साथ वह सोलो इन्वेस्टमेंट थीं। इस पर रोनी ने बताया कि रनोदीप उनके कजिन ब्रदर हैं। यह जानकर दोनों शॉक रह जाते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button