मनोरंजन

Ratna Pathak Birthday: दमदार किरदारों को चुनने से लेकर नसीरुद्दीन संग लिव इन में रहने तक, उनकी कहानी है Inspiring!

Ratna Pathak Birthday :- इस बार रत्ना पाठक मना रही है अपना 65वां जन्मदिन


Highlights

· जाने कब और कहाँ हुआ था रत्ना पाठक का जन्म

· रत्ना पाठक ने उम्र में 13 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह से की शादी

· यहां जाने रत्ना पाठक की कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में

Ratna Pathak Birthday Special: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रत्ना पाठक इस साल अपना 65वां जन्मदिन मना रही है। रत्ना पाठक का जन्म 18 मार्च को मुंबई में हुआ था। अभिनेत्री का जन्म फिल्मों से ताल्लुक रखने वाले परिवार में हुआ था। रत्ना पाठक मशहूर अदाकारा दीना पाठक की बेटी है। रत्ना पाठक को एक्टिंग का शौक तो विरासत में मिला था बचपन से ही रत्ना पाठक के घर पर उनके अभिनय की चर्चा हुआ करती थी। साल 1982 में रत्‍ना पाठक ने नसीरुद्दीन शाह से शादी कर ली और सात जन्मों के लिए एक दूसरे को अपना हमसफर बना लिया।

ऐसे तो रत्ना पाठक उम्र में नसीरुद्दीन शाह से 13 साल छोटी है लेकिन दोनों की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात साल 1975 में एक प्‍ले के सिलसिले में हुई थी। यह प्‍ले सत्‍यदेव दुबे के निर्देशन में होना था। इस फ्ले के बाद से दोनों की मुलाकातें शुरू हुईं और दोनों को प्यार हो गया। बता दें कि जितनी दिलचस्प रत्ना पाठक की लव स्टोरी है उतने ही दिलचस्प उनके फिल्मों में किरदार भी होते है तो चलिए आज हम आपको रत्ना पाठक के जन्मदिन पर उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते है।

जाने रत्ना पाठक की कुछ दिलचस्प फिल्मों के बारे में:-

मंडी

रत्ना पाठक ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत  श्याम बेनेगल की फिल्म मंडी से की थी। इस फिल्म में रत्न पाठक ने मालती की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री शबाना आजमी थीं और इस फिल्म में रत्ना का एक छोटा सा रोल था। हालांकि, इस फिल्म से रत्ना को कोई बड़ी पहचान नहीं मिल पाई लेकिन इस फिल्म से रत्ना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर दी।

पहेली

बॉलीवुड फिल्म पहेली का निर्देशन अमोल पालेकर ने किया था और इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे लेकिन इस पूरी फिल्म में कठपुतली के किरदार अहम थे इस फिल्म में महिला कठपुतली की आवाज रत्ना पाठक ने दी थी जबकि पुरुष कठपुतली की आवाज उनके पति नसीरुद्दीन शाह ने दी थी। यह फिल्म दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा सराही गई।

गोलमाल 3

बॉलीवुड फिल्म गोलमाल 3 में रत्ना पाठक ने गीता का किरदार निभाया था यह फिल्म बॉलीवुड के एक्शन डायरेक्शन रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी थी। इस फिल्म में रत्ना पाठक ने मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। ये पूरी फिल्म दोनों की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है इस फिल्म में जमकर कॉमेडी है। यह फिल्म एंटरटेनमेंट से भरपूर है।

Read More- Cut Bleed Makeup: बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्रियां जिन्होंने अपने किरदार के लिए इस्तेमाल किया Cut Bleed मेकअप

जाने तू या जाने ना

अब्बास टायरवाला के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म जाने तू या जाने ना में रत्ना पाठक ने सावित्री राठौर का किरदार निभाया था इस फिल्म में रत्ना पाठक ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान की मां का किरदार निभाया है। यह फिल्म आमिर खान द्वारा प्रोड्यूसर की गयी थी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया गया था।

Read More- Top Bollywood Action Films: जबरदस्त! सस्पेंस और थ्रिलर से भरी बॉलीवुड फिल्में जिन्हें बार – बार देखने का मन करेगा!

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में रत्ना पाठक ने ऊषा बुआ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में आपको रत्ना पाठक की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस फिल्म ने समाज को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की। इस फिल्म में चार अलग अलग उम्र की महिलाओं की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button