Pooja Ruparel: एक इंटरव्यू में पूजा रुपारेल ने बयां किया अपना दर्द, कहा करियर हुआ फ्लॉप
हम बात कर रहे हैं साल 1995 में आई आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी थी। फिल्म ने रिलीज होते ही मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था।
Pooja Ruparel: 28 साल बाद एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहीं ये बात, ब्लॉकबस्टर में काम करना पड़ा भारी
हम बात कर रहे हैं साल 1995 में आई आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी थी। फिल्म ने रिलीज होते ही मेकर्स को भी मालामाल कर दिया था। इस फिल्म से इंडस्ट्री को शाहरुख खान और काजोल जैसी जबरदस्त जोड़ी मिली थी, जिनके फिल्म में होने से ही फिल्में हिट हो जाती है ये फिल्म आज भी बॉलीवुड में अपने जबरदस्त एक्टिंग और कहानी के लिए जानी जाती है।
इसी फिल्म में काजोल की बहन के किरदार में एक्ट्रेस पूजा रूपारेल पूजा के रोल में नजर आई थीं। इस किरदार में अपनी सादगी और मासूमियत से उन्होंने सबका दिल जीत लिया था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम करने के बाद लगा था कि अब एक्ट्रेस के पास ऑफर की लाइन लग जाएगी लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इसके बाद ये एक्ट्रेस अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गईं और अब 28 सालों बाद एक्ट्रेस का दर्द छलका है।
फिल्म में पूजा ने छूटकी का रोल निभाया था। गोल चश्मा लगाए, दो चोटी बांधे, हमेशा किताबों में बिजी रहने वाली काजोल की बहन छुटकी को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं। अपनी मासूमियत से उन्होंने फिल्म में सबका ध्यान खीचा है। इनका फिल्म में ‘राजेश्वरी’ वाला किरदार भले ही चंद मिनटों का हो, लेकिन एक्ट्रेस ने इस छोटे से किरदार से अच्छी पहचान बनाई थी। बावजूद इसके एक्ट्रेस का करियर फ्लॉप रहा।
पूजा रुपारेल असल जिंदगी में काफी बिंदास हैं हाल ही में बॉलीवुड में दिए अपने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि इस फिल्म में मैंने कुछ ज्यादा ही अच्छा काम कर दिया जो मेरे किरदार को देश विदेश में इतना पसंद किया गया। लेकिन इस फिल्म में काम करने का मुझे नुकसान भी भुगतना पड़ा। इसके मैं मुझे जहां भी काम मिला ये ही सुनने को मिला कि आपका फेस बहुत नॉन है। जिस वजह से मुझे कभी काम ही नहीं मिला।
बता दें कि एक्ट्रेस का कहना है कि इतनी बड़ी फिल्म में काम करना उन्हें भारी पड़ा। ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनने के बाद भी उन्हें काफी समय तक कोई ऑफर नहीं आया। उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्मों को नहीं छोड़ी फिल्मों ने ही उन्हें छोड़ दिया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com