मनोरंजन

PM Narendra Modi: AICWA का बड़ा बयान, PM मोदी से की अपील

PM Narendra Modi, पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटने को लेकर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

PM Narendra Modi : पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगे रोक, AICWA ने उठाई आवाज़

PM Narendra Modi, पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स से बैन हटने को लेकर ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सभी पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म संस्थाओं और आम नागरिकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए।

AICWA ने उठाई आवाज़

AICWA ने अपने आधिकारिक x हैंडल पर एक बयान जारी कर कहा कि भारत में पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज की डिजिटल मौजूदगी केवल एक सामान्य बात नहीं है, बल्कि यह हमारे देश के सैनिकों की वीरता और बलिदान का अनादर है। उन्होंने इस फैसले को भारतीय सेना के सम्मान के विरुद्ध बताते हुए इसका कड़ा विरोध किया।

Read More : Friday box office: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आमने-सामने आएंगे ‘कन्नप्पा’ और ‘मां

अकाउंट्स के एक्टिव होने पर रोक की मांग

संस्था ने यह भी कहा कि यह काफी चिंताजनक है कि मावरा होकेन, युमना जैदी, और सबा कमर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों और चैनलों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में फिर से एक्टिव हो गए हैं। AICWA का मानना है कि यह स्थिति हमारे देश की सुरक्षा और सामाजिक भावनाओं के लिए गंभीर चुनौती है।

Read More : Tom Cruise: जन्मदिन पर खास, टॉम क्रूज़ की 5 सुपरहिट फिल्में जो आपको ज़रूर देखनी चाहिए

PM मोदी से अपील

AICWA ने अपने बयान में पाकिस्तान द्वारा भारत में किए गए विभिन्न आतंकी हमलों का भी उल्लेख किया। उन्होंने खासतौर पर 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले और पहलगाम में हुए आत्मघाती हमले को याद करते हुए कहा कि इन घटनाओं में हमारे कई निर्दोष नागरिक और सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। ऐसे में पाकिस्तान से जुड़ी किसी भी डिजिटल उपस्थिति को भारत में अनुमति देना, उन शहीदों की कुर्बानी का अपमान होगा। संस्था ने पीएम मोदी से तत्काल प्रभाव से इस विषय पर कार्रवाई की मांग की है और आग्रह किया है कि भारत में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या कलाकार के सोशल मीडिया हैंडल को ब्लॉक कर दिया जाए। इसके तहत YouTube चैनल्स, इंस्टाग्राम प्रोफाइल, फेसबुक पेज और ट्विटर/एक्स अकाउंट्स सभी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button