मनोरंजन

Pati Patni Aur Panga: Reality Show में Cleaning Task का बवाल, झूठे बर्तन धोते दिखे पार्टनर्स

Pati Patni Aur Panga, टीवी रियलिटी शो "पति पत्नी और पंगा" की शुरुआत ही एक हास्य और तालमेल भरे टास्क से हुई।

Pati Patni Aur Panga : मिलिंद की अनोखी चुनौती, अब कपल्स न लड़ेंगे, न भागेंगे, बर्तन धोएंगे!

Pati Patni Aur Panga, टीवी रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” की शुरुआत ही एक हास्य और तालमेल भरे टास्क से हुई। इस पहले टास्क में भाग लिया चार चर्चित सेलेब्रिटी जोड़ों ने रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गीता फोगाट-पवन कुमार, हिना खान-रॉकी जायसवाल और अविका गौर-मिलिंद चंदवानी। टास्क की थीम थी  कम पानी में ज्यादा बर्तन धोना! कपल्स को आपसी तालमेल के साथ गंदे झूठे बर्तनों को धोना था, और जो सबसे अधिक बर्तन साफ करेगा, वही टास्क का विजेता घोषित होगा।

अविका और मिलिंद की जुगलबंदी ने जीता दिल

भले ही यह अविका गौर और मिलिंद चंदवानी का पहला रियलिटी शो हो, लेकिन उन्होंने जिस स्मार्टनेस और रणनीति से टास्क किया, उसने सभी को चौंका दिया। मिलिंद ने दिमाग लगाकर पानी की बचत करते हुए 21 बर्तन साफ कर दिए, जो सबसे अधिक थे। उनकी इस परफॉर्मेंस ने न केवल फैंस को बल्कि बाकी कंटेस्टेंट्स को भी हैरान कर दिया। अविका और मिलिंद की इस शानदार परफॉर्मेंस ने उन्हें शो का पहला टास्क विनर बना दिया।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इनाम में मिला शादी का पहला लड्डू

शो के होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने टास्क के विजेता कपल अविका और मिलिंद की विजेता के तौर पर घोषणा की। जीत के इनाम के रूप में उन्हें मिला “शादी का पहला लड्डू”। सोनाली ने बताया कि शो में यह लड्डू एक प्रतीकात्मक पॉइंट सिस्टम की तरह काम करेगा। जो कपल हर टास्क जीतता जाएगा, उसे एक लड्डू मिलेगा। अंत में सबसे ज्यादा लड्डू जमा करने वाला कपल शो के फिनाले में जाएगा। यह कांसेप्ट शो को बाकी रियलिटी शोज से अलग और मजेदार बनाता है।

Read More : Big Boss 19: जानें कौन है Karishma Kotak ? जो इस बार आएगी सलमान खान शो बिग बॉस में नज़र

इन कपल्स ने भी शो में मारी एंट्री

इस अनोखे रियलिटी शो में सिर्फ चार ही नहीं, बल्कि और भी चर्चित सेलेब कपल्स की भागीदारी देखने को मिल रही है। इनमें शामिल हैं:

-गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी

-स्वरा भास्कर और फहाद अहमद

-सुदेश लहरी और ममता लहरी

इन सभी कपल्स के बीच आगे आने वाले टास्क में तालमेल, समझदारी और मनोरंजन की जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

Read More : National Waterpark Day: वॉटर स्लाइड्स और वेव पूल का जश्न, जानें क्यों खास है वॉटरपार्क डे 2025

शुरुआत से ही लगा मस्त तड़का

“पति पत्नी और पंगा” की ये अनोखी शुरुआत यह दर्शाती है कि शो में सिर्फ ड्रामा नहीं, बल्कि हास्य, रणनीति और रिश्तों की गहराई भी देखने को मिलेगी। अविका और मिलिंद की शानदार जीत से यह भी साफ है कि इस शो में नए चेहरे भी बड़े-बड़ों को टक्कर दे सकते हैं।अब देखना ये होगा कि आगे के टास्क में कौन-कौन से कपल दिखाते हैं दम, और किसके हिस्से आते हैं ज्यादा शादी के लड्डू!

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button