Oscars: ऑस्कर में बढ़ेगा भारत का दबदबा! Kamal Haasan और Ayushmann को मिला विशेष आमंत्रण
Oscars, भारतीय सिनेमा के लिए एक और गर्व का पल सामने आया है। Kamal Haasan और Ayushmann Khurrana को ऑस्कर अवॉर्ड्स आयोजित करने वाली संस्था
Oscars : ऑस्कर संस्था में शामिल होंगे Kamal Haasan और Ayushmann Khurrana, देखें पूरी लिस्ट
Oscars: भारतीय सिनेमा के लिए एक और गर्व का पल सामने आया है। Kamal Haasan और Ayushmann Khurrana को ऑस्कर अवॉर्ड्स आयोजित करने वाली संस्था ‘The Academy of Motion Picture Arts and Sciences’ का हिस्सा बनने का न्योता मिला है। यह न्योता मिलने का अर्थ है कि अब ये दोनों कलाकार ऑस्कर के लिए वोट कर सकेंगे और फिल्मों के चयन में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे।
The Academy की तरफ से सम्मान
The Academy हर साल दुनियाभर से फिल्ममेकर्स, एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स और अन्य तकनीकी एक्सपर्ट्स को सदस्यता के लिए आमंत्रित करती है, जिनका सिनेमा की दुनिया में गहरा योगदान रहा हो। इस साल Kamal Haasan और Ayushmann Khurrana के साथ-साथ रणवीर दास, मैक्सिमा बसु और कई भारतीय फिल्म जगत से जुड़े नामों को भी निमंत्रण मिला है।
Read More : Friday box office: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आमने-सामने आएंगे ‘कन्नप्पा’ और ‘मां
अन्य भारतीय सदस्य
इस बार The Academy में भारत से अन्य जिन नामों को आमंत्रित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
करण माली- डायरेक्टर
रणवीर दास- सिनेमैटोग्राफर
मैक्सिमा बसु- कॉस्ट्यूम डिजाइनर
पायल कपाड़िया- फिल्म डायरेक्टर
स्मृति मुंदड़ा- डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर
भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पहचान
हाल के वर्षों में भारतीय सिनेमा को दुनियाभर में बड़ी पहचान मिली है। RRR का ऑस्कर जीतना, ‘The Elephant Whisperers’ का सम्मानित होना और अब Kamal Haasan व Ayushmann जैसे सितारों को The Academy का हिस्सा बनाया जाना इस बात का संकेत है कि भारतीय सिनेमा अब वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







