मनोरंजन

Neha Singh Rathore: यूपी का बा फेम नेहा सिंह पर लगे वैमनस्य फैलाने के आरोप, जाने क्या है पूरा मामला

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा पार्ट–2’ गाने को लेकर नेहा सिंह राठौर पड़ी मुश्किल में। मिला यूपी पुलिस से नोटिस

Highlights:
  • यूपी में का बा पार्ट-2 को लेकर यूपी पुलिस से नोटिस पाने वाली नेहा सिंह राठौर के गानों को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं
  • तारीफ के साथ सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी खूब होती हैं नेहा सिंह

#NehaSinghRathore: हाल ही में यूपी पुलिस ने गायिका नेहा सिंह राठौर को उनके गीत का बा पार्ट 2 के लिए नोटिस भेजा है। यह जानकारी खुद नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो को जारी कर दुनिया के सामने रखी।

यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के सामने गाने को लेकर 7 सवाल पूछे है जिनका उत्तर उन्हें तीन दिनों के अंदर देना है। यूपी पुलिस के अनुसार नेहा का यह गाना समाज में वैमनस्य फैलाने वाला गाना है।

बिहार की यह लोकप्रिय गायिका अपने गाने रिकॉर्ड कर अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर प्रस्तुत करती हैं। यूपी के विधान सभा चुनावों के दौरान इनका ‘का बा’ गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। वही अभी हाल ही में इनके का बा पार्ट 2 के गाने ने सबको हिला दिया है। इस गाने में कानपुर देहात कांड पर तंज कसा गया है।

बताया जा रहा है की कानपुर देहात की अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार रात उनके घर पर 160 सीआरपीसी की नोटिस दी। जिसमें यह कहा गया है की कई ट्वीट और मौखिक माध्यम से लोगो ने शिकायत दर्ज की है की नेहा का यह गाना समाज में वैमनस्य फैला रहा है।

आइए एक नजर इनके अन्य गानों पर भी डालते है जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

बिहार में का बा

मनोज बाजपाई के दिल्ली में का बा गाने से प्रेरित होकर बिहार की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने बिहार में काबा गाना पेश किया। जिसे लोगो ने रातों रात वायरल करदिया। यह गाना बिहार की राजनीति पर पेश किया गया था।

Read more: Dadasaheb Phalke Awards 2023: किस किस को मिला दादासाहेब फाल्के अवार्ड, यहां जाने पूरी लिस्ट

  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय पर गाना

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पर जब इन्होंने गाना बनाया तो वह खूब सुर्खियां में रहा। यह गाना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ की राजनीति पर था जिसका खूब विरोध हुआ और नेहा पर एफ आई आर की भी मांग की गई।

  • यूपी में का बा

यूपी में का बा गाना विधान सभा चुनावों के पहले जारी किया गया। इस गाने ने खूब सुर्खियां बटोरी और इसके जवाब में बीजेपी सांसद रवि किशन ने ‘यूपी में सब बा’ गाना गाया।

अब यूपी में का बा गाने का पार्ट 2 रिलीज हुआ है और नेहा को इसके लिए भी यूपी पुलिस से नोटिस मिल गई है। जिसमें उनसे तीन दिन के अंदर उत्तर मांगा गया है वरना उनपर मुसीबत बढ़ सकती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button