मनोरंजन

Met Gala 2024 : इन हसीनाओं ने Met Gala के कारपेट पर दिखाया ‘फैशन का जलवा’ आलिया भट्ट ने साड़ी में क्लासी लुक से चुरा ली लाइमलाइट

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 का 6 मई को आगाज हुआ।इस दौरान फैशन के इस सबसे बड़े इवेंट में सेलेब्स का ग्लैमर और स्टाइलिश लुक्स देखने को मिला जिसे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में सेलिब्रेट किया गया है।

Met Gala 2024 : दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024, आलिया भट्ट के क्लासी लुक ने हॉलीवुड स्टार्स को भी फैशन में दी मात

दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला 2024 का 6 मई को आगाज हुआ।इस दौरान फैशन के इस सबसे बड़े इवेंट में सेलेब्स का ग्लैमर और स्टाइलिश लुक्स देखने को मिला जिसे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में सेलिब्रेट किया गया है।

Read More:- Emraan Hashmi Birthday: किसिंग सीन करने पर पत्नी करती है पिटाई, कॉलेज के टाइम लफंगई करने को थे फेमस

मेट गाला Met Gala 2024

हर साल मई के पहले सोमवार को MET MONDAY के रूप में मनाया गया। दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला का इंतजार हर साल फैंस को बड़ी ही बेसब्री के साथ रहता है। हॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे और अदाकराएं अपने फैशन से रेड कारपेट पर चार चांद लगाती हैं। इस बार भी न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित मेट गाला इवेंट में हॉलीवुड स्टार्स ने अपने लुक से चार चांद लगा दिए। इस खास मौके पर बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट साड़ी में नजर आईं। 

178242 met gala vouge

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का मेट गाला में जलवा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार फिर मेट गाला Met Gala 2024 के कारपेट पर छा गई है। अभिनेत्री इस साल खूबसूरत साड़ी पहने मेट गाला के व्हाइट और ग्रीन कारपेट पर नजर आई है। इस दौरान कई सेलेब्स ने अपना डेब्यू भी किया। तो वहीं कइयों ने अपने अतरंगी अंदाज से लोगों को हैरान भी किया है। इस इवेंट में  दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा जैसी अभिनेत्रियों के बाद अब हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित हुए मेट गाला 2024 में अपना जलवा बिखेरा है। वैसे तो कई इंटरनेशनल इवेंट्स में भारतीय पोशाक साड़ी पहनकर चार चांद लगाने वाली आलिया भट्ट ने कारपेट पर साड़ी चुनकर भारतीय संस्कृति का परचम पूरे देश में लहरा दिया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Designs (@world_wide_designes)

We’re now on WhatsApp. Click to join

मेट गाला के कार्पेट पर आलिया भट्ट का दिखा ड्रीमी लुक

इस साल मेट गाला की थीम ‘स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग’ फैशन हैं। उसी के अनुसार सभी सितारे व्हाइट कारपेट पर तैयार होकर आए है। और इस खास मौके पर आलिया भट्ट भी साड़ी में अपना खूबसूरत अंदाज दिखाने से पीछे नहीं रही है। डार्लिंग्स एक्ट्रेस ने मेट गाला 2024 के कार्पेट पर ग्रैंड एंट्री ली जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट क्लासी लुक के हुए दीवाने

इस दौरान आलिया नें ग्रीन पेस्टल रंग की लहंगा साड़ी में नजर आईं है। और यह आउटफिट इंडियन डिजाइनर सब्यसाची ने आलिया भट्ट की इस स्पेशल साड़ी को डिजाइन किया था। हरे रंग की पेस्टल ट्यूल कॉउचर साड़ी को हाथ से बनाए गए फूलों से सजाया गया है। साथ ही एक्ट्रेस के लंबे पल्लू को गोल्डन धागे का वर्ककर उस पर फूल जड़े गए हैं, जो उनके इस पूरे अटायर को एक ड्रामेटिक लुक दे रही है। उनके इस साड़ी लगे पिंक और व्हाइट रंग के फूलों के साथ ग्रीन रंग की पत्तियों को हाइलाइट किया गया है और लहंगा साड़ी में छोटे-छोटे फूलों से सजाया गया है।

 

अपने मेट गाला लुक को आलिया भट्ट ने ऐसे किया कंप्लीट

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने इस खूबसूरत लुक के साथ अपने हेयर में मैसी बन बनाया और उसके साथ उन्होंने हेड एक्सेसरीज पहनी है। और हाथों में खूबसूरत डायमंड रिंग्स और लॉन्ग एयरिंग्स उनके लुक में और चार चांद लगा रहे थे। अपने इस लुक के साथ आलिया ने मिनिमल मेकअप रखा था, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। आलिया का मेट गाला इवेंट में ये शानदार लुक उनके फैंस को भी खूब भा रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button