मनोरंजन

khatron ke khiladi 13 :बिग बॉस 16 के बाद फिर देखने को मिलेगी #Shibdu की जोड़ी

khatron ke khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 काफी चर्चा में है ,व शूटिंग के लिए सभी 14 कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका पहुंच भी चुके हैं। इतना ही नहीं 4 प्रतियोगियों को फियर फंदा भी मिल गया है।

khatron ke khiladi 13: पहले ही एपिसोड में किस कंटेस्टेंट्स को मिला फियर फंदा, आइए जानते हैं

खतरों के खिलाड़ी 13 काफी चर्चा में है, शूटिंग के लिए सभी 14 कंटेस्टेंट्स साउथ अफ्रीका पहुंच भी चकुे हैं। जहां केपटाउन के घने जंगलों में टीवी के सपुरस्टार्स कई खतरों से खेलने वाले है।

खतरों के खिलाड़ी 13 में कई बड़े और पॉपलुर स्टार्स के नाम शामिल है। केप टाउन पहुंचे सितारों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ पोस्ट करनी शुरू कर दी हैं। वहींअब ऐसा लग रहा है कि होस्ट रोहित शेट्टी अपने पहले वाले स्वरुप में लौट आए हैंऔर फिर से खतरों का खेल शुरू हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

साथ ही यह भी कहा जरा है कि अब्दुभी शिव ठाकरे के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा बन सकते हैं! जी हाँ, हम बात कर रहे है सबसे छोटे सिगंर अब्दुरोजिक की, जिन्होंने बिग बॉस 16 से बहुत सारे फैंस का दिल जीता। उन्हें इतना प्यार मिला कि वो अपने देश तजाकिस्तान की बजाय भारत में ही ज्यादातर दिखाई देने लगे। अब्दुरोजिक ने हाल में ही अपना मुंबई में एक रेस्त्रां भी खोला। इसी के साथ अब उन्हें खतरनाक स्टंट भी करते हुए देखेंगे।

Read more: Big disclosure in Maharashtra पिछले तीन महीनों में 5610 लड़कियां लापता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

सूत्रों के मुताबिक, KKK 13 का पहला टास्क पानी से जुड़ा हुआ है, जो की अरिजीत, शिव, रोहित और सौंदस, ऐश्वर्या और रूही कर रहे है जिसमे ऐश्वर्या और रूही ने अपने टास्क को कंप्लीट किया व दसूरी ओर अरिजीत, शिव, रोहित और सौंदस को फियर फंदा भी मिल गया। हालांकि , मेकर्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Read more: The Kerala story: पश्चिम बंगाल में फिल्म पर लगा बैन, भड़के अनुराग कश्यप

अंजुम ने शिव की पोस्ट को शेयर करते हुए की तारीफ 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjum Fakih (@nzoomfakih)

एक्ट्रेस ने शिव के बारे में लिखा, “मुझे सोने का दिल मिला है। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनकी उम्र लंबी हो…इस दोस्ती में प्यार है। सच में ये यादें फिर से ताजा हो जाएंगी…लड़ेंगे झगड़ेंगे गलतियां करेंगे। भूल जाएंगे और माफ कर देंगे…आप जैसा दोस्त जीवन भर रहेगा। है ना? मेरे प्यारे शिव।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं  info@oneworldnews.com

Back to top button