Khadi Fashion: आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी, हर किसी को पसंद आ रहे हैं खादी से बने आउटफिट
खादी के कपड़े प्राकतिक तरीके से बनाए जाते है इसे बनाने में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए ये पहनने में आरामदायक होता है। आजकल खादी के कपड़े हर किसी को पसंद आते है क्योंकि अब इसे बनाने में रंगों और प्रिंट्स का इस्तेमाल होने लगा है।
Khadi Fashion: फैशन के दौर में खादी बना रही है नई पहचान, जानिए खादी कपड़ों की विशेषता
खादी के कपड़े प्राकतिक तरीके से बनाए जाते है इसे बनाने में किसी भी प्रकार का कोई केमिकल इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसलिए ये पहनने में आरामदायक होता है। आजकल खादी के कपड़े हर किसी को पसंद आते है क्योंकि अब इसे बनाने में रंगों और प्रिंट्स का इस्तेमाल होने लगा है।
ज्यादातर लोगो को लगता है खादी के कपड़े बुजुर्गो के लिए होता है लेकिन ऐसा नहीं है। खादी के कपड़े आजकल बहुत चलन में है और आपको बता दें की हमारे पसंदीदा टीवी सितारें भी खादी के कपड़े पहनना पसंद करते है और इसे पहनने की सलाह भी देते है। खादी के कपड़े आरामदायक होने के साथ साथ प्राकतिक के अनुकूल भी होते है। इस तरह के कपड़ो से पर्यावरण को नुकसान नहीं होता।
खादी के कपड़े है चलन में
बातचीत के दौरान ये पता चला है की लोग अब अधिकतर खादी से बने कपड़े पसंद कर रहे हैैं। मार्किट में कॉटन की डेनिम ने खाकी के साथ मिलकर एक शर्ट तैयार की है जो हर मौसम में पहनी जा सकती है। एक समय था जब लोग खादी के ही कपड़े पहनते थे। लेकिन अब समय के साथ लोग ट्रेंंड को फॉलो कर रहे हैं। इसलिए आजकल खादी से बने ट्रेंडिग रेडीमेड कपड़े तैयार किये जाते है, जो सीनियर सिटीजन से लेकर युवाओं की पसंद बन रहे हैैं।
Read More: Wedding Bridal Outfit Collection: ये है ट्रेंडिंग ब्राइडल कलेक्शन, जो मन को भाए!
खादी से बने कपड़ों की खासियत
खादी से बने कपड़ो की खासियत है कि यह गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्माहट देता है। और आपको बता दे अब यह बोरिंग हल्के रंगों वाला फैब्रिक नहीं रहा। अब यह शोख रंगों में बदलकर शादी औऱ पार्टी की शान बन गया है। युवाओं में खासतौर पर लोकप्रिय हुआ है। आजकल ब्राइडल वियर में भी इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। खादी सिल्क के लहंगे पर हैंडवर्क उसे अलग ही लुक देता है। यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में अलग हटकर ब्राइडल वेयर बनाने में खादी के अलग-अलग तरह के फैब्रिक की डिमांड तेजी से बढ़ी है। और आने वाले समय में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए खादी के कपड़े बहुत अच्छे साबित हो सकते है
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com