Kangana Ranaut Assets: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीतिक गलियारों में ली एंट्री, जानिए गाड़ी-बंगले के अलावा 8 बैंक अकाउंट्स में हैं कितने रुपये, कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप
Kangana Ranaut Assets: कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारों में भी एंट्री ले ली है। मंगलवार को एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है।
Kangana Ranaut Assets: ये है कंगना रनौत की संपत्ति का ब्यौरा, एक्ट्रेस के पास हैं कई बैंक अकाउंट्स
कंगना रनौत ने बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने के साथ ही अब राजनीतिक गलियारों में भी एंट्री ले ली है। मंगलवार को एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करने के बाद चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए मंडी से चुनाव लड़ने को अपने लिए गर्व बताया है। इस बात से उनके फैंस में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कंगना रनौत भाजपा के करोड़पति उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं उनके पास क्या-क्या है?
नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास करोड़ों रुपये का सोना-चांदी है। कंगना रनौत कुल 91.50 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं। उनके पास 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। आपको बता दें कि कंगना के पास 8.55 करोड़ रुपये का सोना, चांदी और हीरे हैं। 5.50 करोड़ की लग्जरी गाड़ियां हैं। पांच करोड़ रुपये कीमत का 6.70 किलो सोना, 55 लाख की 60 किलो चांदी और तीन करोड़ रुपये कीमत के 14 कैरेट हीरे हैं। Kangana Ranaut Assets
हलफनामे में दो कारों का जिक्र
इसके अलावा कंगना के पास 53,827 रुपये का 2013 माडल का वेस्पा स्कूटर है। कंगना को महंगी और लग्जरी कारों का भी शौक है और उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक गाड़ियां हैं। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने दो कारों का जिक्र किया है। इनमें एक BMW 7-सीरीज और दूसरी Mercedes Benz GLE SUV है। इन दोनों कारों की कुल कीमत 1.56 करोड़ रुपये बताई गई है। साथ ही 3.91 करोड़ रुपये की मर्सिडीज माइबाह कार है। यह कार मणिकर्णिका फिल्म्स के नाम पंजीकृत है। Kangana Ranaut Assets
आज मंडी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया।
मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता का प्यार और विश्वास देख अभिभूत हूं। मैं आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी, माननीय गृहमंत्री श्री @AmitShah जी,… pic.twitter.com/KjbKOUMO4v
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) May 14, 2024
एक्ट्रेस के पास हैं कई बैंक अकाउंट्स Kangana Ranaut Assets
एक्ट्रेस के पास कई बैंक अकाउंट्स हैं, जिसमें ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं। एक्ट्रेस के पास कुल 8 बैंक अकाउंट्स हैं। इनमें से एक खाता मंडी में है और बाकी 7 खाते मुंबई में हैं। इन सभी खातों में मिलाकर कुल 2 करोड़ 55 लाख 86 हजार 468 रुपए जमा हैं। आईडीबीआई बैंक में कंगना ने दो खाते खोल रखे हैं। इनमें से एक में उनके पास एक करोड़ सात लाख और दूसरे में 22 लाख रुपये हैं। इसके अलावा कंगना के मुंबई के बैंक ऑफ बड़ौदा वाले खाते में 15 लाख 18 हजार 949 रुपये हैं।
Read More:- Kangana Ranaut: Lok Sabha चुनाव लड़ेंगी कंगना? राजनीति में एंट्री की घोषणा, बोलीं- ‘यही सही समय है…’
HSBC बैंक में 1,08,844,01 रुपए और स्टैंडर्ड चार्टेड के अकाउंट में 1,55,504 रुपये की रकम कंगना रनौत के पास है। वहीं ICICI बैंक में भी एक्ट्रेस के दो खाते हैं, जिसमें से एक में 26619 रुपये हैं तो वहीं दूसरे में 50 हजार रुपये जमा हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के मंडी में बैंक ऑफ बड़ौदा में भी कंगना खाता धारक हैं। उनके इस अकाउंट में सिर्फ 7099 रुपये हैं।
कंगना के पास हैं इतने फ्लैट्स Kangana Ranaut Assets
आपको बता दें कि कंगना ने पंजाब के जीरकपुर में चार प्लाट और फ्लैट खरीद रखे हैं। उनकी कीमत 2.46 करोड़ है। मुंबई के पाली हिल्स स्थित घर की कीमत 21.74 करोड़ और मनाली के घर की मार्केट कीमत 2.5 करोड़ है। कंगना ने अपने भाई अक्षत रनौत, पिता अमरदीप रनौत और बहन रंगोली को करोड़ों रुपये का ऋण दे रखा है। तीनों कंगना के कर्जदार हैं। भाई को 70.95, पिता को 28.79 और बहन को पांच करोड़ रुपये ऋण पर दिए हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स को 39.97 करोड़ का कर्ज दिया है।
एलआईसी में किया है खूब निवेश Kangana Ranaut Assets
कंगना रनौत ने एलआईसी में भी खूब निवेश किया हुआ है। उनके पास एलआईसी की कुल 50 पॉलिसी है। इनमें 10 लाख रुपये की 49 और पांच लाख रुपये की एक पॉलिसी है। कंगना रनौत ने मणिकर्णिका फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड में 99990 रुपये के 9999 शेयर भी लिए हुए हैं। 1.20 करोड रुपये का कैपिटल इन्वेस्टमेंट भी है। कंगना रनौत के खिलाफ 8 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। दरअसल, अभिनेत्री कंगना रनौत पर कॉपी राइट, धोखाधड़ी, मानहानि, धार्मिक भावना भड़काने और विभिन्न समुदाय के लोगों में दुश्मनी पैदा करने आरोप है। मुंबई के खार और बांद्रा थाने में तीन केस पंजीकृत हैं। पांच मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
5 सालों में 50 करोड़ से ज्यादा की आय Kangana Ranaut Assets
कंगना रनौत की आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो पिछले 5 सालों में उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है। कंगना रनौत ने साल 2022-23 में 4.12 करोड़ रुपये से अधिक आय की, जबकि साल 2018-19 में उनकी आय 12.09 करोड़ रुपये थी। साल 2019-20 में कंगना ने 10.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय अर्जित की। साल 2020-21 में कंगना रनौत ने 11.95 करोड़ रुपये कमाए, जबकि साल 2021-22 में कंगना की आय 12.30 करोड़ रुपये थी।
2024 का लोकसभा चुनाव अवसर है देश के लिए फिर एक बार मज़बूत नेतृत्व चुनने का, जिसमें विकासशील नीतियों के साथ देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे।
ये चुनाव है लोकतंत्र का त्योहार, जनता के आशीर्वाद से भाजपा करेगी 400 पार pic.twitter.com/48pBxdz3ZT
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) May 9, 2024
कंगना रनौत की संपत्ति का ब्यौरा Kangana Ranaut Assets
- 6 किलो 700 ग्राम सोने के गहने
- सोने के गहनों की कीमत 5 करोड़ रुपये
- 60 किलो चांदी है, जो बर्तन, गहने आदि के रूप में है
- चांदी की कीमत 50 लाख रुपये
- 3 करोड़ की कीमत के हीरे के गहने
- कंगना के पास जो BMW कार है जिसकी कीमत 98 लाख से अधिक है
- 58 लाख से अधिक कीमत की मर्सिडीज बेंज
- 3.91 करोड़ की मर्सिडीज मेबैक
- 53,000 रुपये की कीमत का एक वेस्पा स्कूटर
- कंगना के पास 2 लाख रुपये कैश हैं
- कंगना पर 17.38 करोड़ का कर्ज है
- उनके पास 28.73 करोड़ की चल संपत्ति हैं
- 62.92 करोड़ की अचल संपत्ति
- कुल 91.50 करोड़ की चल एवं अचल संपत्ति की मालकिन हैं
- कंगना के खिलाफ 8 आपराधिक मामले चल रहे हैं
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com