मनोरंजन

‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ के गायक ‘जूनियर महमूद’ का हुआ निधन: Junior Mehmood Death

जूनियर महमूद ने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में फिल्म 'नौनिहाल' से की थी। 265 फिल्मों के अपने बेहद सफल करियर में उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ सात अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी।

फिल्मों के अलावा ‘जूनियर महमूद’ टीवी सीरियल्स में भी दिखा चुके हैं अपना जलवा: Junior Mehmood Death

 Junior Mehmood Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है, ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ सिंगर लंबे समय से पेट के कैंसर से पीड़ित थे और आज यानी 8 दिसंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि फैंस उन्हें नईम सैयद के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ए घर को मत गोदाम बना, ऐसा बनूंगा एक्टर मैं यारो, लगे कोई लॉटरी जैसे कई गाने दिए हैं।

जूनियर महमूद ने अपने करियर की शुरुआत साल 1967 में फिल्म ‘नौनिहाल’ से की थी। 265 फिल्मों के अपने बेहद सफल करियर में उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ सात अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी छाप छोड़ी। जूनियर महमूद ने निर्माता और निर्देशक के रूप में भी मराठी फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने लगभग छह मराठी फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया।

जब जूनियर महमूद पहली बार इंडस्ट्री में आए तो उनका नाम नईम सैयद था, लेकिन वो महमूद अली ही थे जिन्होंने उन्हें हिंदी सिनेमा का ‘जूनियर महमूद’ बना दिया। इस समय उन्हें ये नाम दिग्गज अभिनेता महमूद अली ने दिया था।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

जूनियर महमूद ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ टीवी सीरियल्स में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। 1967 में इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने ‘मोहब्बत जिंदगी है’, ‘सुहागरात’, ‘फरिश्ते’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘विश्वास’, ‘राजा साब’, ‘प्यार ही प्यार’, ‘दो रास्ते’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

Read more:- फिल्म ‘एनिमल’ के सीन्स ने सोशल मीडिया पर मचाया हंगामा, देखिए क्या है पूरा मामला: Animal

साल 2012 में, उन्होंने दिशा परमार और नकुल मेहता के साथ स्टारर शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में भी काम किया और साल 2019 में टेलीविजन शो ‘तेनाली रामा’ में ‘मुल्ला नसीरुद्दीन’ का किरदार निभाया।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button