Jawan Box Office Collection: घटती कमाई के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी है जवान
एटली कुमार द्वारा निर्देशित जवान सिनेमाघरों में गदर मचा रही है। देश ही नहीं यह फिल्म दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
Jawan Box Office Collection: जानिए फिल्म के रिलीज से अब तक का टोटल कलेक्शन…
फिल्म जवान की चर्चा हर तरफ है। जहां दुनियाभर में फिल्म ने 900 करोड़ तो भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर हाल कुछ अच्छे नहीं दिख रहे हैं क्योंकि बीते दो दिनों में रिलीज के बाद से जवान की सबसे कम कमाई देखने को मिली है, जो कि फैंस को हैरान कर सकती है।
Jawan Box Office Collection: हिंदी सिनेमा के इतिहास में वह दिन भी देखा गया है जब एक के बाद एक फिल्म लगातार फ्लॉप हुई हैं और लोगों ने बॉलीवुड का बॉयकॉट किया है, लेकिन जब इस साल के शुरुआत में शाहरुख खान की पठान रिलीज हुई तो मेकर्स और अभिनेताओं को इस बात का सुकून हुआ कि अभी भी दर्शकों का एक बड़ा तबका बाकी है जो कि अपने हीरो को बड़े पर्दे पर कुछ अलग करते हुए देखना चाहता है। पठान बॉक्स ऑफिस के लिए तिनके का सहारा बनी। इसके बाद और भी फिल्में आईं जो की अच्छी रहीं लेकिन दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार अपने किंग एसआरके की फिल्म जवान का था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म अभी तक कितना कलेक्शन किया है।
Read more: Jawan Weekend Collection: शाहरुख खान की ‘जवान’ बनी साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
छप्परफाड़ कमाई
एटली कुमार द्वारा निर्देशित जवान सिनेमाघरों में गदर मचा रही है। देश ही नहीं यह फिल्म दुनियाभर में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। यह फिल्म शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। जवान ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 518.38 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं 15वें दिन इस फिल्म की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
15वें दिन का कलेक्शन
जवान ने 15वें दिन 8.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म की कमाई अब घटती नजर आ रही है। जवान का कुल कलेक्शन 526.73 करोड़ रुपये हो गया है। जवान की कमाई हर दिन घटने के बावजूद भी फिल्म मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और 15वें दिन इस फिल्म ने गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है।
रिलीज से अब तक के कलेक्शन को देखें तो
रिलीज से अब तक के कलेक्शन को देखें तो पहले दिन 75 करोड़, दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़, चौथे दिन 80.1 करोड़, पांचवे दिन 32.92 करोड़, छठे दिन 26 करोड़, सातवें दिन 23.2 करोड़ और आठवें दिन 21.6 करोड़ की कमाई फिल्म ने की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 389.88 करोड़ देखने को मिला था। इसके बाद नौंवे दिन 19.1 करोड़, 10वें दिन 31.8 करोड़, 11वें दिन 36.85 करोड़, 12वें दिन 16.25 करोड़, 13वें दिन 14.4 करोड़ और चौदहवें दिन 9.6 करोड़ का फिल्म ने बिजनेस किया है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com