मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के 10 ऐसे डायलॉग जो सिखाते है खुल कर ज़िन्दगी जीना

Irrfan Khan best dialogues: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन


Irrfan Khan best dialogues: आज एक बार फिर पुरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। आज बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान का निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से उनकी  स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। इरफान खान की इस खबर के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया। 2018 में इरफान खान को पता चला था कि उनको न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। वह इसके इलाज के लिए लंदन भी गए थे। करीब एक साल इलाज कराने के बाद वह भारत वापस लौटे थे। आज जब बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इरफान खान हमारे बीच नहीं रहे। तो ऐसे में रह गयी है तो बस उनकी यादें । चलिए आज हम आपको इरफान खान के 10 दिलचस्प डायलॉग्स के बारे में बताते है।

इरफान खान के 10 दिलचस्प डायलॉग्स

1. तुमको याद रखेंगे गुरु हम आई लाइक आर्टिस्ट: ये डायलॉग्स “हासिल” फिल्म का है। हासिल इरफ़ान खान की शुरुआती फिल्मों में से एक है। जो छात्र राजनीति पर आधारित थी। इस फिल्म ने आलोचकों में काफी सराहना बटोरी थी।

2. शराफत के दुनिया का किस्सा ही खत्म. अब जैसी दुनिया वैसे हम: ये डायलॉग्स “जज्बा” फिल्म का है जो आज भी काफी मशहूर है।

3. पिस्टल की ठंडी नाली जब कनपटी पर लगती है ना, तब जिंदगी और मौत का फर्क समझ में आता: साल 2006 में आई फिल्म “द किलर” का ये डायलॉग जितना बेहतरीन है उससे कहीं ज्यादा इसे कहने का अंदाज रहा।

4. कहो हां: साल 2012 में आई फिल्म “पान सिंह तोमर” आज भी सबके जुबान पर चलती रहती है। इस फिल्म के लिए इरफ़ान खान को 2013 में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।

और पढ़ें: इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर जानिए B- Town के 5 ब्रिलियंट डांसर के बारे

5. इश्क़ का एक प्रोब्लम है, अगर एक की लगी तो दुसरे की भी लगनी है कभी न कभी: ये डायलॉग्स इरफान खान की फिल्म “ये साली ज़िन्दगी” का है। जो आज भी काफी मशहूर है।

6. ये शहर हमें जितना देता है बदले में उससे ज्यादा ले लेता है: ये डायलॉग्स इरफान खान की फिल्म “लाइफ इन ए मेट्रो” का है ये फिल्म 2007 में आयी थी। और इसका ये डायलॉग्स काफी मशहूर हुआ था।

7. सिर्फ इन्सान गलत नहीं होते, वक़्त भी गलत हो सकता है: ये डायलॉग्स इरफान खान की फिल्म “डी-डे” का है जो 2013 में आयी थी।

8. पिस्टल की गोली और लोंडिया की बोली जब चलती है…तो जान दोनों में ही खतरे में होती है: इरफान खान की फिल्म “गुंडे” जो 2014 में आयी थी इसका ये डायलॉग्स काफी मशहूर हुआ था।

9. बाज़ चूज़े पर झपटा, उठा ले गया ,कहानी सच्ची पर अच्छी नहीं लगती…बाज़ पर पलटवार हुआ, कहानी सच्ची नहीं पर अच्छी लगती है: ये डायलॉग्स इरफान खान की फिल्म “मदारी ” का है इस फिल्म ने साबित कर दिया था की इरफान खान से अच्छा कोई नहीं।

10. शैतान की सबसे बड़ी चाल है कि वो सामने नहीं आता: ये डायलॉग्स इरफान खान की फिल्म “कसूर” का है। इस फिल्म का ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रटा हुआ है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button