मनोरंजन

Indian celebs Brand Ambassadors: जानें कौन से बॉलीवुड सेलेब्स हैं किस ब्रांड के एंबेसडर

Indian celebs Brand Ambassadors: दीपिका से विराट तक ऐसे स्टार्स जो ब्रैंड एन्डोर्स करके कमाते हैं करोड़ों रुपए, पैसे जानकर चौंक जाएंगे आप!


Highlights-

. दीपिका लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन की पहली भारतीय एंबेसडर बनीं

. दीपिका पादुकोण लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं

. यहाँ देखें सेलेब्स ब्रांड एंबेसडर की लिस्ट

Indian celebs Brand Ambassadors: दीपिका पादुकोण अपने जीवन में सफलताओं के चरम पर हैं। ऐसे में दीपिका देश – विदेश में भारत का नाम ऊँचा कर रही है। हाल ही में खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को कान्स फेस्टिवल में जूरी बनने का मौका मिला था। दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन हीरोइनों में से हैं जिन्होंने दुनियाभर में अपना नाम कमाया है। दीपिका कोई न कोई माध्यम से हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। इसी क्रम में अब वह एक ऐसे ब्रांड की एंबेसडर बन गई हैं, जिसे पहले किसी भारतीय ने अपना नाम नहीं किया है। दीपिका लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन की पहली भारतीय एंबेसडर बनीं

दीपिका पादुकोण लग्जरी ब्रांड लुई विटॉन की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। यहाँ सबसे अच्छी बात यह है कि इससे पहले इस लग्जरी ब्रांड का एंबेसडर कोई भारतीय नहीं था। आपको बता दें कि दीपिका अपने Dauphine बैग के लिए लुई विटॉन के नए कलेक्शन का हिस्सा हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक दीपिका एक्ट्रेस एम्मा स्टोन और चीनी एक्ट्रेस झोऊ डोंग्यू जैसे सितारों के साथ शामिल होंगी।इससे पहले भी दीपिका कई ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं जिनमें कई विदेशी ब्रांड हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by One World News – Infotainment (@oneworldnewscom)

दीपिका के अलावे बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो कई कंपनियों के लिए ब्रांड एंबेसडर हैं। दीपिका एंडोर्समेंट के लिए कम से कम 7 से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं। आज हम आपको उन्हीं सितारों से मिलमाएंगे। ये सीतारे न ही सिर्फ इन ब्रांड्स के फेस हैं बल्कि इनकी वजह से ही इन ब्रांड्स को मार्केट में इतनी अहमियत मिलती है। आज आप जान सकेंगे की कौन से बॉलीवुड कलाकार किस कम्पनी की ब्रांडिंग कर रहें हैं।

आमिर खान

उबर इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर आमिर खान को बनाया है। आमिर उबर के लिए मार्केट फेस हैं। आमिर एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 करोड़ से 7 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

विराट कोहली

चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो के ब्रांड एंबेसडर क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं। इसके अलावा वह रेमिट 2 इंडिया के भी ब्रांड एंबेसडर हैं। विराट कोहली फिलिप्स के लिए भी ब्रांडिंग का काम करते हैं। विराट पंजाब नेशनल बैंक का भी चेहरा हैं। वह पीएनबी के लिए ब्रांडिंग करते हैं। विराट कोहली के पास करीब 30 से ज्यादा ब्रांड है और 2021 में सिर्फ विज्ञापन से उनकी सालाना कमाई 178.77 रूपये आंकी गई थी।

महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेट के पूर्व कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धोनी इंडिगो पेंट के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके साथ दवा कंपनी नेटमेड्स ने भी धोनी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। महेंद्र सिंह धोनी स्निकर्स चॉकलेट के लिए भी ब्रांडिंग करते हैं। इसके साथ ही धोनी फुटवियर कंपनी बाटा के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। धोनी एक ब्रांड एंडोर्स करने के लिए 2 से 3 करोड़ लेते हैं।

रणबीर कपूर

हाल ही में आलिया भट्ट के साथ शादी के बंधन में बंधे रणबीर कपूर रेनो इंडिया के ब्रांड एंबेसडर हैं। वहीं बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले सलमान खान एप्पी फिज के ब्रांड एंबेसडर हैं। रणबीर कपूर 2 से 3 करोड़ तक एक ब्रांड एंडोर्स के लिए लेते हैं।

अमिताभ बच्चन

कहते हैं आजकल या तो आई फोन का ज़माना है या वन प्लस का । इन फोन्स के रखने से आपकी स्टैंडर्ड बढ़ती है। तो इतने बड़े ब्रांड का चेहरा भी तो कोई बहुत बड़ा दिग्गज ही होना चाहिए और भला सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बड़ा दिग्गज कौन हो सकता है। बिग बी वन प्लस के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा वो इंटेक्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। मुथुट ग्रुप के भी ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन हैं। अमिताभ एक ब्रांड एंडोर्स के लिए 3 करोड़ से 8 करोड़ रूपये तक चार्ज करते हैं।

कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की हीरोइनों न कला में किसी हीरो से कम हैं न अपने आप को किसी दूसरे प्लैटफॉर्म पर रखने में । इस भीड़ में बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक कैटरीना कैफ जूस ब्रांड ट्रॉपिकाना की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 6 से 7 करोड़ रुपए लेती हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button