मनोरंजन

Hema Malini birthday : 75वां जन्मदिन मना रहीं है बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल, जानें हेमा मालिनी के अनसुने किस्से

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। 16 अक्टूबर को हेमा अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ एक्ट्रेस ने राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। हेमा मालिनी लंबे समय से भारतीय संसद की सदस्य हैं और अभी मथुरा से सांसद भी हैं। हेमा की खूबसूरती और उनकी अदाकारी का तो हर कोई दीवाना है।

Hema Malini birthday :  ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने तमिल फिल्म से की थी शुरुआत, कुछ ऐसा है ड्रीम गर्ल का फिल्मी सफर


बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई। 16 अक्टूबर को हेमा अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड के साथ-साथ एक्ट्रेस ने राजनीति में भी काफी सक्रिय हैं। हेमा मालिनी लंबे समय से भारतीय संसद की सदस्य हैं और अभी मथुरा से सांसद भी हैं।  हेमा की खूबसूरती और उनकी अदाकारी का तो हर कोई दीवाना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dreamgirl_hemamalini❤️ (@hemamalinimylove)

हेमा मालिनी का अनोखा सफर –

हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को तमिलनाडु के अम्मानकुंडी में हुआ था।वैसे तो उनका पूरा नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई के आंध्र महिला सभा से की थी। इसके बाद वो पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आई और यहां तमिल एजुकेशन एसोसिएशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपना एडमिशन करा लिया था। होमा मालिनी के मां का सपना था कि वह क्लासिकल डांसर और एक्ट्रेस बने। इसके लिए मां ने बिटिया पर खूब मेहनत भी की थी। हेमा के पिता वीएस आर चक्रवर्ती तमिल फिल्मों के निर्माता थे। यही वजह थी कि हेमा को एक्टिंग का शौक था। फिर साल 1961 में काफी कम उम्र में हेमा मालिनी को एक फिल्म में डांसर का रोल निभाने का मौका मिला था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by dreamgirl_hemamalini❤️ (@hemamalinimylove)

हेमा मालिनी के करियर की शुरुआत –

14 साल की उम्र में हेमा मालिनी ने काम करना शुरु किया था। करियर के शुरुआत में 4-5 साल का काफी स्ट्रगल किया था। हेमा ने तमिल फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। पहली फिल्म मिलने तक का उनका सफर कई उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था। कई छोटे तमिल फिल्मों में काम करने और कुछ फिल्मों में रिजेक्शन मिलने के 4 साल बाद हेमा ने राज कपूर की फिल्म सपनो के सौदागर से डेब्यू किया था। राज कपूर ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और सपनों के सौदागर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू का मौका दिया। इस एक मौके के बाद उन्होंने कभी पीछे पलट कर कभी नहीं देखा। इसके बाद 1972 में रिलीज हुई फिल्म सीता और गीता से हेमा मालिनी ने इतिहास रच दिया था। एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने हिंदी सिनेमा का सीता और गीता, शोले , रजिया सुल्तान, अली बाबा ,चालीस चोर,, बागबान,आदि जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में दी है।

Read more: Google Search Update: गूगल बदलेगा अपना सर्च करने का अंदाज, जल्द आने वाला है नया फीचर

हेमा मालिनी को ‘ड्रीम गर्ल’-

हेमा मालिनी को ‘ड्रीम गर्ल’ भी कहा जाता है। 14 जनवरी 1977 में रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में उन्होंने बेहतरीन रोल निभाया था। इसी फिल्म से उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से पहचान मिली और उनका नाम ‘ड्रीम गर्ल’ भी काफी लोकप्रिय हो गया था।

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी –

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात एक फिल्म के प्रीमियर के दौरान हुई थी। वैसे हेमा को तीन-तीन सितारों ने शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन आखिरकार हेमा ने चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र को अपना जीवनसाथी बनाया था।आखिर मे दोनों ने साल 1980 में शादी रचाई थी। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और हिंदू मैरिज एक्ट के मुताबिक पहली पत्नी के रहते पुरुष दूसरी किसी महिला संग शादी नहीं कर सकता है, हेमा मालिनी के प्यार में दीवाने धर्मेंद्र ने इस्लाम कबूला था ताकि वह दूसरी शादी कर सकें।

हेमा मालिनी ने राजनीतिक सफर –

हेमा मालिनी ने राजनीति में 2004 में कदम रखा था। साल 2004 में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का हाथ थामा और वह राज्यसभा तक भी पहुंची थी। इसके अलावा वह दो बार लोकसभा सांसद भी चुन जा चुकी हैं। अभी हेमा मालिनी  मथुरा सीट से मौजूदा समय में भी सांसद के पद पर  हैं।

हेमा मालिनी को पद्मश्री से सम्मानित –

हेमा मालिनी के करियर को देखते हुए उन्हें कई बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है। साल 1973 में उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था। हेमा मालिनी जो लोकसभा में मथुरा का प्रतिनिधित्व करती हैं, पुस्तक की मुख्य संपादक भी हैं। दो साल के परिश्रम के बाद कॉफी टेबल बुक चल मन वृंदावन’ का प्रकाशन संभव हुआ है। पुस्तक में मथुरा-वृंदावन के मंदिरों और वास्तुशिल्प चमत्कारों को प्रदर्शित करने वाली आश्चर्यजनक और विशिष्ट तस्वीरों का संग्रह है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button