वर्ल्ड फेमस हैरी पॉटर सीरीज में अपने प्रदर्शन से नाखुश थे, गैरी ओल्डमैन अभिनेता ने किया खुलासा : Gary Oldman
हैरी पॉटर सीरीज का हर किरदार आज भी फैंस के दिलो-दिमाग में छाया हुआ है लेकिन सालों बाद हैरी पॉटर के सीरियस ब्लैक ने सीरीज में अपने किरदार को औसत बताया है। गैरी ओल्डमैन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कहा है कि उन्हें लगता है कि उसमें उनका काम औसत दर्जे का था।
हैरी पॉटर सीरीज मचाया था तहलका,’सीरियस ब्लैक’? सालों बाद गैरी ओल्डमैन बोले ‘मेरा काम उसमें था औसत : Gary Oldman
हैरी पॉटर सीरीज का हर किरदार आज भी फैंस के दिलो-दिमाग में छाया हुआ है लेकिन सालों बाद हैरी पॉटर के सीरियस ब्लैक ने सीरीज में अपने किरदार को औसत बताया है। गैरी ओल्डमैन ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान कहा है कि उन्हें लगता है कि उसमें उनका काम औसत दर्जे का था।
We’re now on WhatsApp. Click to join
View this post on Instagram
read more : Google pay यूजर्स भूलकर फोन में ना करें डाउनलोड ये ऐप, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली:Google pay Alert
हैरी पॉटर सीरीज
हैरी पॉटर सीरीज ने हॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था। ऐसे मे हैरी पॉटर फेम गैरी ओल्डमैन ने पॉडकास्ट में हुए बातचीत के दौरान बताया कि सिर्फ हैरी पॉटर फिल्मों में ही उन्होंने अपने किरदार को क्रिटिसाइज नहीं किया गया है और फिर गैरी ने कहा है कि उनके लिए अपने काम में दोष ढूंढना मुश्किल है गैरी बताते हैं कि अगर वह अपने आपको किसी चीज में देखें और फिर कहें- ‘हे भगवान मैं कितना अमेजिंग हूं, तो वह बहुत दुखद दिन होता है क्योंकि आप अगली चीज को बेहतर बनाना चाहते हैं।
View this post on Instagram
हैप्पी सैड कन्फ्यूज्ड पॉडकास्ट –
हैप्पी सैड कन्फ्यूज्ड पॉडकास्ट के नए एपिसोड में हैरी पॉटर में सीरियस ब्लैक का किरदार निभाने वाले गैरी ओल्डमैन ने बताया कि उन्हें अपना किरदार औसत ही लगता है। इसके साथ ही गैरी ओल्डमैन ने ये भी कहा है कि वह शायद सीरियस ब्लैक का किरदार अलग तरह से या इससे कुछ बेहतर तरह से निभाते अगर उन्हें अंदाजा होता कि जे.के राउलिंग की अगली किताबों में क्या आने वाला है, जिस तरह से उनके को-स्टार एलन रिकमैन (प्रोफेसर स्नेप) ने निभाया था। इसके आगे गैरी ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि अगर उन्होंने एलन की तरह किताबें पढ़ी होतीं तो वह भी समय से आगे निकल सकते थे।
View this post on Instagram
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com