मनोरंजन

Flop Bollywood Movies Super Hit on TV: चौक जाएंगे नाम जानकर! बॉक्स-ऑफिस पर चलीं नहीं और टेलीविजन पर रुकी नहीं!

Flop Bollywood Movies Super Hit on TV: अमिताभ बच्चन, सलमान और आमिर ख़ान जैसे सुपर स्टार के फिल्मों के नाम है शामिल इन फ्लॉप फिल्मों में, अंदाज अपना अपना और सूर्यवंशम है दर्शको की पसंदीदा फिल्मों में से एक


Highlights:

  • Flop Bollywood Movies Super Hit on TV: फ्लॉप फिल्मे जो हो गयी टी वी. पर सुपरहिट।
  • राज कपूर साहब की फिल्म “मेरा नाम जोकर” क्यों हुई थी फ्लॉप?
  • अंदाज अपना अपना और सूर्यवंशम क्यों है दर्शकों की पहली पसंद। 

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री हर साल लगभग 250 से 300 फिल्मे बनाती और ज़ाहिर सी बात है इनमे से कुछ फिल्मे ही बड़े पर्दे पर टिक पाती है और कुछ पहले दूसरे हफ्ते में ही उतर जाती है जिन्हे हम फ्लॉप फिल्मों के नाम से जानते है।4

लेकिन कई बार यह देखा गया है की किन्ही कारणो के वजह से बड़े पर्दे पर लंबे समय तक न टिकने वाली फिल्मे छोटे पर्दे यानि टेलिविजन पर कमाल करती है। इन चुनिंदा फिल्मों का जादू दर्शकों पर यू छाया हुआ है कि जब जब यह टेलिविजन पर आती है तब -तब दर्शक समय निकाल कर इनका आनंद जरूर लेते है।

आगे इस लेख में हम कुछ ऐसे ही फिल्मों के बारे बात करेंगे जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर भले ही न तो ज्यादा कमाई की हों और न ही मुनाफा कमा पाई हों, लेकिन उन्होंने कई लोगों का दिल जीता है।

मेरा नाम जोकर (1970)

https://www.youtube.com/watch?v=sI7WLg21i80

यह थोड़ा सा अटपटा है लेकिन हां, यह लीजेंडरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गयी थी जिस कारण निर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ा था। मगर आज के दौर में इस फिल्म को सबसे शानदार और जबर्दस्त फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म गाना ‘जीना यहाँ मारना यहाँ’ आज भी अनमोल माना जाता है।

फिल्म से जुड़े कुछ विशेष पहलू:

• फिल्म के गाने आज भी सुपरहिट है।
• द ग्रेट राज कपूर का अभिनय।
• 1970 के इस क्लासिक को बनने में छह साल लगे थे।

अंदाज अपना अपना (1994)

https://www.youtube.com/watch?v=1H0vtkIiPbM

अंदाज़ अपना अपना फिल्म शायद सबसे अच्छी हिन्दी कॉमेडी फिल्मों में से एक है। फिल्म तब तो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पायी थी मगर आज जब भी टेलीविजन पर दिखाया जाता है, तब भी इसे बहुत अच्छी टीआरपी मिलती है। 1990 के दशक में फिल्म के असफल होने का कोई विशेष कारण नहीं है, लेकिन तब के दौर में लोगों ने इस तरह की कॉमेडी को स्वीकार नहीं किया था।

फिल्म से जुड़े कुछ विशेष पहलू:

• शक्ति कपूर का मज़ेदार क्राइम मास्टर गोगो का किरदार।
• आमिर और सलमान ख़ान के डायलॉग्स जैसे “आईला” और “ऊईमा”।
• कॉमेडी की टाइमिंग।

रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर (2009)

रणबीर कपूर के इस फिल्म को असफलता का सामना करना पड़ा था, अनुमानित कारण यह बताया जाता है की फिल्म का प्रचार सही तरीके से नहीं किया गया था। हालांकि रणबीर को फिल्म में उनके रोल के लिए काफी सराहा गया था। लेकिन जब फिल्म का टेलीविजन पर प्रीमियर हुआ, तो उसने दर्शकों को हैरान कर दिया और छोटे पर्दे पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी।

Read more: Bollywood Controversies 2021 :बॉलीवुड कलाकार जो रहे 2021 में विवादों से घिरे, जानिए पूरी डिटेल्स इस रिपोर्ट मे

फिल्म से जुड़े कुछ विशेष पहलू:

• रणबीर कपूर का शानदार अभिनय।
• उद्यमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म में से एक।
• “पॉकेट में रॉकेट” जैसा चर्चित गाना।

अग्निपथ (1990)

फिल्म को दूसरी बार जब ऋतिक रोशन के साथ बनाया गया तब बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई मगर 1990 में रिलीज हुई अग्निपथ को बड़े पर्दे पर सफलता नहीं देखने को मिली थी।

उस समय यह फिल्म दर्शकों को बहुत हिंसक लगी थी और वह ज्यादा रिलेट नहीं कर पाए थे। लेकिन आज कई सालो के बाद इस फिल्म ने अपना पराक्रम साबित किया और टी. वी. दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों मे से एक बन गई है।

फिल्म से जुड़े कुछ विशेष पहलू:

विजय दीनानाथ चौहान के रूप में अमिताभ बच्चन का किरदार आज भी लोगो के दीलों में बसा है।
डैनी डेन्जोंगपा को विलेन के रूप में सरहाया गया था।
फिल्म के डायलोग्स और गाने।

सूर्यवंशम (1999)

सुपरहिट तमिल फिल्म की रीमेक सूर्यवंशम बॉक्स ऑफिस पर वो जादू नहीं कर सकी जिसकी सबको उम्मीद थी। हालांकि बाद में जब इस फिल्म का जब टेलीविजन पर प्रीमियर हुआ तो दर्शकों ने फिल्म को बहुत प्यार दिया। अमिताभ फिल्म में डबल रोल का किरदार निभाते हुए नज़र आए है। ऐसा माना जाता है की इस फिल्म के बाद से ही अमिताभ ने बूढ़े किरदारो को निभाना शुरू किया था।

Read more: Bollywood Actresses and Cancer: सोनाली बेंद्रे से लेकर ताहिरा कश्यप जिनके सामने कैंसर ने घुटने टेक दिये!
फिल्म से जुड़े कुछ विशेष पहलू:

फिल्म पारिवारिक बंधन पर आधारित है।
अमिताभ के किरदार का अपने पिता के प्रति आदर और प्यार।
फिल्म के डायलोग्स और ख़ासकर ‘खीर’ बहुत प्रचलित है।

Conclusion: फिल्म का कंटैंट अगर रीलेटेबल हो तो बड़े पर्दे में फ्लॉप होने के बावजूद भी लोग उसे छोटे पर्दे पर देखना पसंद करते है। आज हमने ऐसी ही फिल्मों के बारे में चर्चा की है जो किन्ही कारणो के वजह से फ्लॉप हो गयी पर आज भी लोगो के दीलों में एक ख़ास जगह बनाई हुई है। सुपरस्टर अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान और आमिर ख़ान की फ़िल्मे भी एसी फिल्मों की सूची में शामिल है। एसे ही मनोरंजन की दुनियां से जुड़ी खबरों के लिए बने रहिए Oneworldnews पर।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Himanshu Jain

Enthusiastic and inquisitive with a passion in Journalism,Likes to gather news, corroborate inform and entertain viewers. Good in communication and storytelling skills with addition to writing scripts
Back to top button