EXCLUSIVE With Denisha Ghumra: एक्ट्रेस देनिशा घुमरा ने शेयर किया Godhra फिल्म का एक्सपीरियंस, बोलीं- शूटिंग के समय लगाई गई थी 80% आग, काफी चैलेंजिंग थे वो दिन
EXCLUSIVE With Denisha Ghumra: 19 जुलाई को रणवीर शौरी, मनोज जोशी, देनिशा घुमरा और हितु कनोडिया की फिल्म 'एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा' रिलीज हो गई है। ये हैं देनिशा घुमरा से खास बातचीत के कुछ अंश।
EXCLUSIVE With Denisha Ghumra: फिल्म Accident Or Conspiracy Godhra में देवकी का रोल अदा कर रहीं हैं देनिशा, तीन बार एक्ट्रेस को मिला था ऑफर
19 जुलाई को रणवीर शौरी, मनोज जोशी, देनिशा घुमरा और हितु कनोडिया की फिल्म ‘एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी गोधरा’ रिलीज हो गई है। गोधरा कांड की घटना पर बनी इस फिल्म ने जैसे ही थिएटर्स में एंट्री की, तो लोगों के दिल में इसको देखने की लालसा उठ गई। लोगों ने इस घटना के बारे में जानने की कोशिश की। मेकर्स ने गोधरा कांड पर एक अच्छी फिल्म बनाई है, जहां उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि यह एक हादसा था या फिर इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया था। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस देनिशा घुमरा से One World News की संवाददाता Vrinda Srivastava ने खास बातचीत की। तो आइए जानते हैं सब कुछ।
आपको बता दें कि देनिशा घुमरा एक गुजराती अभिनेत्री हैं। उनका जन्म गुजरात के जामनगर में हुआ है। EXCLUSIVE With Denisha Ghumra उन्होंने Hellaro (जिसे नेशनल फिल्म आवार्ड भी मिल चुका है), Baadal Jal Baras Rahat, Saatam Aatham, Raktbeej, Raado, Bharat Maro Desh Chhe जैसे गुजराती फिल्मों में काम किया है। देनिशा घुमरा ने बॉलीवुड में फिल्म गोधरा से डेब्यू किया है। जिसका अनुभव उन्होंने साझा किया।
नानावटी मेहता कमीशन की रिपोर्ट पर आधारित है फिल्म गोधरा EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
देनिशा घुमरा बताती हैं कि ये फिल्म नाना वटी मेहता कमीशन की रिपोर्ट पर आधारित है। समय साल 2002 का है। तब घटी घटना के बाद गोधरा और गुजरात में जो हुआ और अखबारों में जो तस्वीरें उन दिनों की छपी, उनको हू ब हू रीक्रिएट करने की कोशिश की गर्ठ है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। और, खत्म वहां होती है, जहां मुसलमानों की एक भीड़, रेलवे की एक बोगी में आग लगा रही है।
गोधरा कांड में 59 लोगों की आग से जलकर हुई थी मौत EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
उन्होंने बताया कि साल 2002 में गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगाकर 59 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। इस घटना के बारे में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म की शुरुआत में सभी शवों को अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है। फिर कहानी कोर्ट रूम की तरफ बढ़ती है, जहां नानावटी कमीशन की कोर्ट में महमूद कुरैशी (रणवीर शौरी) और रवींद्र पांड्या (मनोज जोशी) के बीच घटना को लेकर बहस दिखाई गई है।
तीन भागों में बंटी है फिल्म गोधरा EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
फिल्म की कहानी को 3 भागों में बांटा गया है। एक तरफ गोधरा कांड का फ्लैशबैक दिखाया गया है, दूसरी तरफ इस घटना के बाद कोर्ट रूम में हुई बहस को दिखाया गया है और तीसरे भाग में एक कॉलेज स्टूडेंट अभिमन्यु अपने प्रोजेक्ट के लिए इस पूरे केस पर रिसर्च कर रहा है। फिल्म में आपको ये तीनों भाग एक साथ देखने को मिलेंगे। आपको बता दें, फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट अभिमन्यु का किरदार खुद फिल्म के डायरेक्टर एमके शिवाक्ष ने निभाया है।
देवकी का रोल अदा कर रहीं हैं एक्ट्रेस देनिशा EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
देनिशा ने बताया कि मैं फिल्म में देवकी का रोल अदा कर रही हूं। जिसका एक साधारण सा परिवार है। वे बहुत खुश हैं। हालांकि वो बाद में अयोध्या दर्शन करने जाते हैं। लेकिन किसी कारणवश देवकी के पति का जाना नहीं हो पाता है। जब वे दर्शन कर अयोध्या से लौट रहे होते हैं तो ट्रेन की बोगी में आग लगा दी जाती है। जिसमें देवकी के पड़ोसी ओर उसका बच्चा जिंदा जल जाते हैं। इसी बीच जब बेटा मां से अलग हो जाता है तो देवकी पूरे जलते हुए ट्रेन के डिब्बे में उसे ढूंढती है। लेकिन जब बाद में दोनों के शव मिलते हैं तो दोनों मां बेटे एक दूसरे को गले लगाए हुए होते हैं। दोनों की बॉडी पूरी तरह से जली हुई और पिघली हुई होती है। देनिशा ने बताया कि ये बहुत दर्दनाक मंजर था।
गोधरा में काम करना एक अलग एक्सपीरियंस EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
बॉलीवुड में डेब्यू होने के बावजूद देनिशा खुश तो थीं लेकिन उससे कहीं ज्यादा सहमी हुईं थीं। देनिशा ने बताया कि ज्यादातर लोग जब डेब्यू करते हैं तो या तो लव स्टोरी होती है या कॉमेडी फिल्म होती है। लेकिन गोधरा फिल्म में काम करना उनके लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने कहा कि जब मेरे पास ये फिल्म आई थी तब मन में बहुत शंका थी। इसके बारे में जानने के लिए मैंने दिन रात इंटरनेट पर सर्च किया। इसके फैक्ट्स देखे। डायरेक्टर से बात की। तो मुझे लगा कि ये फिल्म जरूर करनी चाहिए।
काफी चुनौतीपूर्ण था शूटिंग का समय EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
हालांकि देनिशा ने कहा कि मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऐसे रोल के लिए चुना गया। चैलेंजेस के बारे में बात करते हुए देनिशा ने बताया कि मैं बहुत नर्वस थी। मैं कल्पना कर रही थी कि किसी की बॉडी अगर जल रही है तो वो दर्द कैसा होगा। उसकी चीख कितनी भयावह होगी। क्योंकि ट्रेन का डिब्बा काफी छोटा होता है। जिसमें पूरी तरह से आग लगी हो। ऐसे में प्रीकॉशन लिए गए थे। लेकिन आग आग होती हे। किसी भी समय काेई भी दुर्घटना हो सकती है। यही सब सोच कर डर लग रहा था। लेकिन जब मेरा पहला शॉट हुआ तो मुझे पूरी तरह से ठंडा रखा गया था जिससे आग का असर नहीं हो रहा था। तभी मेरा डर खत्म हो गया।
80 प्रतिशत लगाई गई थी असली आग EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
आपको बता दें कि फिल्म की शूटिंग के समय लोकेशन पर 80 प्रतिशत असली आग लगाई गई थी। फिल्म में थोड़ा बहुत ही VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा देनिशा ने बताया कि वास्तव में शूटिंग को देखना भी अपने आप में चुनौतीपूर्ण था। लोग चिल्ला रहे थे। खून बह रहा था। डेड बॉडीज पड़ी थीं। लेकिन ये साेचना कि अभी तो शूटिंग हो रही है लेकिन ये ‘वास्तव में हो चुका है। लोग इस हादसे में जान गंवा चुके हैं। उन लोगों के पास कोई ऑप्शन नहीं था कि अभी ये सीन कट हो जाएगा।’ ये बहुत डरावना था। मैं खुद राे रही थी।
शूटिंग के लिए देनिशा ने खुद को ऐसे किया तैयार EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
देनिशा ने बर्निंग सीन को शूट करने के लिए खुद को तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लोगों के अनुभव पढ़े। उन दिनों के अखबार को खोजकर उसकी पूरी जानकारी हासिल की। देनिशा ने बताया कि सबसे पहले तो मैंने अपने आपको उस जगह पर रखकर देखा जब ये हादसा हुआ था। और उसमें लोगों ने क्या झेला था। उन्होंने कहा कि मेरे इमैजिनेशन ने इस सीन को शूट करने के लिए मुझे तैयार किया।
तीन बार देनिशा के पास आई थी फिल्म EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
फिल्म ऑफर होने के बारे में बात करते हुए देनिशा ने बताया कि ये फिल्म मेरे पास तीन बार आई थी। कभी कभी होता ये है कि जैसे कोई चीज सिर्फ आपके लिए ही है। ठीक मेरे साथ ऐसा हुआ। दो बार किसी कारणवश मेरा ऑडीशन नहीं हो पाया। तीसरी बार मुझे फिर चांस मिला। तब हितू कनोडिया ने बताया इस फिल्म के बारे में पूछा। तो मैंने हां कर दिया। इसके बाद मैंने डायरेक्टर से सीधे बात की। इसके अलावा देनिशा ने बताया कि जब मैं अहमदाबाद से मुंबई आ रही थी। तो स्टेशन पर उतरती तब मेरे सामने साबरमती एक्सप्रेस ही खड़ी थी। मुझे ये रोल करने के लिए पूरी कायनात लग गई थी।
स्क्रिप्ट पढ़ते ही चुन लिया था अपना कैरेक्टर EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
शूटिंग के बाद मूड फ्रेश करने के सवाल पर देनिशा ने बताया कि जब आप शूट करते हैं तो 12 से 14 घंटे आप उसी माहौल में रहते हैं। इसके बाद जब फ्री होते थे तो मूड नॉर्मल नहीं हो पाता था। हम एक दूसरे को सांत्वना देते थे। पानी पिला देते थे लेकिन नॉर्मल नहीं हो पाते थे। जब शूटिंग पूरी हुई तब भी अपने आपको उस घटना से बाहर निकालने में कुछ दिन लग गए थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मैंने स्क्रिप्ट पढ़ते ही ये तय कर लिया था कि मुझे Victim का रोल ही प्ले करना है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
इन डायरेक्टर्स के साथ काम करना चाहती हैं देनिशा EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
आगे बाॅलीवुड में आप किस डायरेक्टर के साथ काम करना चाहेंगी के सवाल का जवाब देते हुए देनिशा ने बताया कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मेरा सपना है। वो स्क्रीन पर एक Poetry बनाते हैं। इसके अलावा मैं अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा और जोया अख्तर के साथ काम करना चाहूंगी। साथ ही बताया कि मेरा कोई पसंदीदा एक्टर नहीं है। मुझे लोगों के काम पसंद आते हैं। जैसे 12th फेल में विक्रांत मेस्सी ने बहुत अच्छा काम किया है। तो मैं इनके साथ भी जरूर काम करूंगी। रणबीर कूपर, आलिया भट्ट, कोंकणा सेन शर्मा का काम भी मुझे बहुत पसंद आता है।
ये हैं देनिशा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स EXCLUSIVE With Denisha Ghumra
देनिशा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो देनिशा घुमरा इन दिनों गुजराती फिल्म ‘कुंडी’ की शूटिंग कर रही हैं। जो एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि एक गांव हुआ करता था जो कि तवायफों से ही चलता था। जहां परिवार वाले ही अपने बहू बेटियों के लिए कस्टमर्स को लेकर आते थे। इसी से उनकी रोजी रोटी के लिए पैसा आता था। दूसरी फिल्म कड़कनाथ है जिसमें देनिशा घुमरा नजर आएंगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com