मनोरंजन

EXCLUSIVE: अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेमस हैं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Rushme Borkar, फैशन को लेकर युवाओं को दिया टिप्स, फनी कंटेंट से जीता लोगों का दिल

EXCLUSIVE: नागपुर की रहने वाली रश्मि बोरकर 9 साल से पुणे में रह रहीं हैं। रश्मि के परिवार में उनकी मां, छोटा भाई और एक बहन है जो कि विवाहित हैं। आपको बता दें कि रश्मि बोरकर के पिता का कोराना काल में देहांत हो गया था। तभी से घर की बड़ी बेटी होने के कारण सारी जिम्मेदारी रश्मि बोरकर पर आ गई।

EXCLUSIVE: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रश्मि बोरकर बोलीं- इंस्टाग्राम से कमाई करने को सब्र की जरूरत

Table of Contents

सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल ने युवाओं के लिए मनोरंजन के नए रास्ते खोल दिए हैं। लेकिन इसके साथ-साथ कंटेट क्रिएटिंग की दिशा में काम के अवसर भी पैदा किए हैं। मीम्स के बाद रील्स की दुनिया ने सोशल मीडिया पर अपना वर्चस्व स्थापित किया है और अभी के दौर में यह मनोरंजन का एक बड़ा माध्यम बना हुआ है। इन्हीं के जरिए कई लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है, जिन्हें लोगों से खूब प्यार भी मिला है। Exclusive Report With Social Media Influencer Rushme Borkar नागपुर की रहने वाली रश्मि बोरकर भी उन्हीं में से एक हैं। रश्मि आज एक सफल कंटेट क्रिएटर हैं। लेकिन उनके कंटेट क्रिएटर्स की दुनिया का सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। One World News की संवाददाता Vrinda Srivastava ने रश्मि से कुछ बातचीत की। आइए जानते हैं विस्तार से-

नागपुर की रहने वाली रश्मि बोरकर 9 साल से पुणे में रह रहीं हैं। रश्मि के परिवार में उनकी मां, छोटा भाई और एक बहन है जो कि विवाहित हैं। आपको बता दें कि रश्मि बोरकर के पिता का कोराना काल में देहांत हो गया था। तभी से घर की बड़ी बेटी होने के कारण सारी जिम्मेदारी रश्मि बोरकर पर आ गई। तभी से रश्मि ने नाइट क्लब्स में PR का काम संभाला। वो मॉडलिंग भी करती हैं। इसके अलावा रश्मि एक सफल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। जिनकी इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। रश्मि अपने बोल्ड अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। Social media influencer Rushme Borkar

Social media influencer rushme borker

फनी कंटेंट क्रिएट करती हैं रश्मि Social media influencer Rushme Borkar

आपको बता दें कि रश्मि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फनी कंटेंट क्रिएट करती हैं। उन्हें फनी कंटेंट क्रिएट करने का ख्याल कोविड टाइम में आया था। जब लोग घरों में कैद थे। रश्मि काफी अच्छी एक्टिंग भी कर लेती हें। तो उन्हें लगा कि यही सही है। तभी से रश्मि ने सोशल मीडिया पर फनी कंटेंट क्रिएट कर लोगों का दिल जीत लिया। धीरे धीरे उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ती गई। आज रश्मि के इंस्टाग्राम पर 147k फॉलोअर्स हैं। और वे इससे अच्छी कमाई भी कर रहीं हैं।

Social media influencer rushme borker

लोगों को खुश रखने की है आदत Social media influencer Rushme Borkar

वैसे रश्मि अपनी पर्सनल लाइफ में भी बहुत फनी हैं। ये खासियत रश्मि को अपने पिता जी से मिली थी। क्योंकि उनके पिता जी भी एक जिंदा दिल इंसान थे। हमेशा हंसी मजाक करना। लोगों को खुशी देना, उनकी खासियत थी। रश्मि बताती हैं कि उनके पिता जी ने एक ही बात सिखाई थी कि जब तक जिंदा हो, कोशिश करो कि आपके आसपास या आपके साथ जो लोग हों वो आपसे बेहद खुश हों। कभी आपके सामने से कोई निराश होकर न लौटे।

Social media influencer rushme borker

Read More:- EXCLUSIVE: जल्द ‘पपी लव’ और ‘तोता उड़ मैना उड़’ में नजर आएंगी अभिनेत्री जसविंदर गार्डनर, OTT पर रिलीज होंगी दोनों फिल्में, बेहद संघर्ष भरा रहा करियर का सफर

डिप्रेशन से बाहर निकले लोग Social media influencer Rushme Borkar

रश्मि बताती हैं कोराना काल में बहुत से लोग डिप्रेशन में चले गए थे। लेकिन जब मैंने वीडियोज बनाना शुरू किया तो लोगों को खूब पसंद आया। लोगों ने फॉलो भी इसीलिए किया। कई लोगों ने शुक्रिया अदा किया कि आपके वीडियोज देखकर डिप्रेशन से बाहर निकलने में मदद मिली है। यहां तक कि कई लोगों ने मुझे गिफ्ट्स भी भेजें। ये सब देखकर मेरा हौसला बढ़ता चला गया। मैं और ज्यादा अच्छा काम करने लगी।

Social media influencer rushme borker

अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेमस हैं रश्मि

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रश्मि अपनी बोल्ड अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं। उनके कपड़ काफी रिवीलिंग होते हैं। रश्मि का कहना है कि कई लोगों ने तो उन्हें उनकी बोल्डनेस को देखकर भी फॉलो किया। हालांकि रश्मि को अपने परिवार से पूरा सपोर्ट मिल रहा है। Exclusive Report With Social Media Influencer Rushme Borkar लेकिन कभी कभार उनकी मां को उनका बोल्ड अवतार नहीं पसंद आता है। वो रश्मि को थोड़ा कम रिवीलिंग होने के लिए भी कहती हैं। लेकिन वो अब समझ चुकी हैं कि ये उसकी पसंद है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rushme Borkar🧿 (@rushme_borkar)

ब्रांडेड आउटफिट्स के पीछे नहीं भागती Social media influencer Rushme Borkar

आपको बता दें कि रश्मि किसी ब्रांडेड आउटफिट्स के पीछे नहीं भागती हैं। क्योंकि उनका कहना है कि मैं चाहती हूं कि जो मैं पहनूं वो कोई और न पहने। आप किसी ब्रांड्स को फॉलो करेंगे तो एक ही तरह के कपड़े की कई क्वांटिटी रहेगी। इस वजह से मैं आपने ड्रेसेज खुद से बनवाती हूं। खुद से डिजाइन भी करती हूं। इसके अलावा रश्मि ऑनलाइन ड्रेस सेलेक्ट करती हैं। वो इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उनके ड्रेस यूनिक हों।

Social media influencer rushme borker

कभी किसी से दुख नहीं बांटती रश्मि Social media influencer Rushme Borkar

रश्मि उन लोगों में से हैं जब एक समय था कि वो बहुत अकेली हो गईं थीं। उनके पिता के जाने के बाद वो अकेले रहने लगीं। लेकिन बाद में मां और भाई को भी साथ बुला लिया। रश्मि चाहे जिस भी तकलीफ में क्यों न हों, वो कभी से अपनी बातें नहीं शेयर करतीं। न तो फैमिली से और न ही दोस्तों से। वो अंदर ही अंदर घुटती रहती हैं। उस दौरान रश्मि ने दो नौकरियां की। ताकि वो खुद को बिजी रख सकें।

नाइट क्लब में काम करने को होना पड़ेगा मजबूत

पहली सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक। तो दूसरा काम नाइट क्लब के लिए करने लगीं। उन्होंने बताया कि वैसे तो लड़कियों के लिए नाइट क्लब्स सेफ नहीं होते हैं। क्योंकि आपके आसपास नशे में धुत लोग घूमा करते हैं। लेकन अगर आपको इस फील्ड में काम करना है तो आपको अपनी पर्सनालिटी में कुछ बदलाव करने होंगे। Exclusive Report With Social Media Influencer Rushme Borkar आपको मजबूत बनना होगा। आज मैंने भी अपने आपको इस हछ तक बदला है कि लोग मुझसे डरते हैं। इस वजह से मैं सुरक्षित नाइट क्लब्स में काम कर पा रही हूं।

Social media influencer rushme borker

शूट करने में नहीं लगता ज्यादा समय Social media influencer Rushme Borkar

कंटेंट क्रिएट करने में कितना समय लेने के सवाल पर रश्मि कहती हैं कि मैं एक अच्छी एक्टर हूं, इस वजह से मुझे रील्स बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ज्यादातर एक ही बार में शूट हो जाता है। कभी कभार एक दो रीटेक लेने पड़ते हैं। लेकिन रील्स भी वही वायरल होते हैं जो एक बार में बनाए गए हों। आपको बता दें कि रश्मि दिन में रील्स बनाने पर काम करती हैं। जबकि रात में नाइट क्लब की जॉब संभालती हैं। रश्मि ने अपने पूरे घर को भी संभाल रखा है।

Social media influencer rushme borker

We’re now on WhatsApp. Click to join

कमाई करने को सब्र की जरूरत Social media influencer Rushme Borkar

सोशल मीडिया से कमाई करने के सवाल पर रश्मि कहती हैं कि आजकल के युवाओं के ये जानना जरूरी है कि अगर वो कोई कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं तो उसे पूरे दिल से करें। जरूरी नहीं कि आपकी पहली रील ही वायरल हो जाए। सब्र रखने की सबसे ज्यादा जरूरत है। सोशल मीडिया से पैसे कमाने में सालों साल लगते हैं। कोशिश करते रहें। जब लोग आपको जानने लगेंगे तो आप अच्छी कमाई भी कर सकेंगे।

Social media influencer rushme borker

सेहत के लिए नुकसानदायक है सोशल मीडिया Social media influencer Rushme Borkar

सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज को लेकर रश्मि का कहना है कि ये आज हमारे लिए जरूरी बन गया है। लेकिन सोशल मीडिया जितना जरूरी है उतना ही टॉक्सिक भी है। लोग 24 घंटे फोन पर लगे रहते हैं। जो सेहत के लिए भी नुकसान दायक है। आप पूरा टाइम सोशल मीडिया को देने के बजाय अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं। दोस्तों के साथ चिल करने बाहर जाएं। इससे आप शारीरिक व मानसिक रूप से भी फिट रहेंगे।

Social media influencer rushme borker

फैशन को लेकर दिया ये टिप्स Social media influencer Rushme Borkar

रश्मि बोरकर का कहना है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल से लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं। क्योंकि कभी कभार कंटेंट क्रिएटर्स कुछ भी बोल देते या कर देते जो सामने वाले को बहुत प्रभावित करती है। कई क्रिएटर्स तक ने सुसाइड भी कर लिया। इसलिए सोशल मीडिया पर उतना ही समय दें जितना जरूरी हो। Exclusive Report With Social Media Influencer Rushme Borkar फैशन को लेकर रश्मि आज कल के युवाओं को यही संदेश देना चाहती हैं कि आप जिस चीज में कंफर्टेबल हों वो ही पहनें। जो ड्रेस आप पर या आपकी बॉडी पर अच्छी लगती हो वो ही पहनें। ये मत देखें कि कौन क्या कह रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button