मनोरंजन

EXCLUSIVE: कभी कॉल सेंटर में करती थीं काम, आज Per Show एक लाख चार्ज करती हैं होस्ट ध्वनि मित्तल, 42 देशों में कर चुकी हैं 1800 से ज्यादा शोज

EXCLUSIVE: एंकरिंग स्क्रिप्ट या होस्ट किसी भी बड़े इवेंट का रोडमैप होती है। एंकरिंग केवल सुविधा प्रदान करने से कहीं अधिक है। यह दर्शकों का ध्यान खींचने और बनाए रखने का काम करती है।

EXCLUSIVE: होस्ट ध्वनि मित्तल बोलीं- एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ था बेहतरीन अनुभव

एंकरिंग स्क्रिप्ट या होस्ट किसी भी बड़े इवेंट का रोडमैप होती है। एंकरिंग केवल सुविधा प्रदान करने से कहीं अधिक है। यह दर्शकों का ध्यान खींचने और बनाए रखने का काम करती है। एंकरिंग और होस्ट की दुनिया कैसी होती है, कैसे काम किए जाते हैं, किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, कैसे कार्यक्रम में जान डाल दिए जाते हैं, मजबूत स्क्रिप्ट तैयार करने की बारीकियों को समझने से लेकर उसे आखिरी अंजाम तक पहुंचाने तक, हम इस लेख में आपको इन्हीं सब सवालों के जवाब देंगे। एंकरिंग और होस्ट की दुनिया में 14 साल से काम कर रहीं ध्वनि मित्तल (Dhwani Mittal) से One World News की संवाददाता वृंदा श्रीवास्तव (Vrinda Srivastava) ने खास बातचीत की। आइए जानते हैं कुछ अंश-

आपको बता दें कि ध्वनि मित्तल मुंबई की रहने वाली हैं। वो एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ध्वनि के पिता बैंक में नौकरी करते हैं। जबकि मां हाउस वाइफ हैं। वहीं भाई इंजीनियर है। दरअसल ध्वनि के पिता चाहते थे कि वो भी बैंक में काम करें लेकिन उनकी रुचि एक्टिंग, मॉडलिंग और शो होस्ट करने की थी। उन्होंने बताया कि मुझे पैरेंट का शुरुआती दिनों में सपोर्ट नहीं मिला था। ध्वनि को सफलता हासिल करने में बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। लेकिन आज वो एक अच्छे मुकाम पर हैं जो अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 42 देशों में शो किया। कई कॉरपोरेट सेक्टरों में इवेंट कराया। साथ ही करीना कपूर, रणवीर सिंह, सलमान खान, शाहरुख खान, कृति सेनन, आलिया भट्ट, आमिर खान, दीपिका पादुकोण, Hrittik Roshan जैसे कई बड़े सेलिब्रिटीज के साथ काम करने का भी शानदार अनुभव है। कुल मिलाकर उन्होंने 1,800 शोज किए हैं।

बचपन से था मॉडलिंग का शौक

दरअसल ध्वनि मित्तल बताती हैं कि उन्हें बचपन से माॅडलिंग करने का शौक था। वो जब MBA की पढ़ाई कर रहीं थीं तभी से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। लगभग 14 साल पहले की बात है उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया। उस दौरान उन्हें एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सीरियल में भी काम करने का मौका मिला। सीरियल्स में वो छोटे-छोटे रोल प्ले करती थीं। वो बताती हैं कि उन दिनों मेरे फ्रेंड्स ने मुझसे कहा कि “तुम अच्छा बोलती हो, तुम हमारे लिए एक Event होस्ट करो।” उन्होंने हां कर दिया। वहीं से ध्वनि के करियर की शुरूआत हुई। ध्वनि ने यह भी बताया कि मेरे पहले इवेंट से मुझे लगा कि ये काम मेरे लिए परफेक्ट है। मैं स्टेज पर इंजॉय करती हूं। तभी से मैंने अपना पूरा ध्यान होस्टिंग और एंकरिंग पर लगा दिया।

IPL Players के साथ रहा शानदार अनुभव

PHOTO 2024 04 15 12 41 12

ध्वनि ने बताया कि मैंने IPL के कई शोज किए हैं। जिसमें मैंने विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, MS Dhoni, कपिल देव के साथ काम किया। ये मेरे लिए बेहद शानदार पल था। कपिल देव के साथ तो 7 से 8 इवेंट करने का मौका मिला। अब मुझे लोगों से बात करना बेहद पसंद है। उन्होंने एकता कूपर के सीरियल में रोल प्ले करने का किस्सा सुनाया। ध्वनि ने बताया कि मैं सीरियल में एक मेहमान बनकर आईं थीं। इस दौरान मेरा किडनैप हो गया। मुझे एक गोदाम में रखा जाता है। फिर मुझे सीरियल का हीरो बचाने आता है और मैं उन्हें थेंक्यू बोलती हूं। इसके अलावा अभिनेता गौतम रोडे के साथ शो में काम किया जो कि एनॉकोंडा पर आधारित था। इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम करने का अनुभव है।

Read More:- Exclusive: डायरेक्टर Siddharth-Garima बोले- सरोगेसी के व्यापार को दिखाएगी ‘Dukaan’, फीलिंग्स से भरी है फिल्म

तमिल मूवी में कर चुकी हैं Item सॉन्ग

उन्होंने बताया कि मैंने एक तमिल मूवी दुरई (Durai) में भी अभिनेता अर्जुन सरजा के साथ काम किया है। जिसमें मैंने एक Folk Item Song किया। हालांकि ये सब ध्वनि के करियर के शुरुआती दिनों की बात है। उन्होंने कहा कि एक समय की बात है कि जब मेरे पिता ने मेरी होर्डिंग्स लगी देखी थी। तो उन दिनों उन्हें लगा कि मेरी बेटी अच्छा काम कर सकती है। तबसे उन्हें अपने पिता का सपोर्ट मिलने लगा।

PHOTO 2024 04 15 12 41 10

मॉडलिंग से लेकर एंकरिंग तक का सफर

ध्वनि बताती हैं कि ये सफर मेरे लिए बहुत कठिन रहा। मॉडलिंग करना था तो फोटोज क्लिक कराने को पैसे नहीं होते थे। तो मैंने कॉल सेंटर में काम किया। फिर कई सारे ऑडिशन देने पर एक दो शोज मिल जाते थे। हालांकि कमाई बहुत कम थी। फिर धीरे धीरे मैंने फील किया कि मैं एंकरिंग कर सकती हूं। तो मैंने एंकरिंग को ही अपनी किस्मत मान लिया। मैंने जब पहला शाे किया तो मुझे 1500 के आसापास पेमेंट मिला। लोगों ने मुझे जानना शुरू किया। वे खुद ही मुझे शो के लिए ऑफर देने लगे। लेकिन अब मैं इतनी कामयाब हूं कि मैं अब एक शो के लिए एक लाख से ज्यादा चार्ज करती हूं। मैं अपने इस काम में बेहद खुश हूं। और बहुत पैसे भी कमाती हूं।

इंडियन कंपनीज के लिए फॉरेन में किया शो

आपको बता दें कि ध्वनि ने 42 अलग-अलग देशों (Countries) में भी शो किया जो कि ज्यादातर इंडियन कंपनी के लिए ही था। कई कॉरपोरेट सेक्टरों के अवार्ड फंक्शन बाहर देशों में आयोजित किए जाते थे। जो कि बहुत मजेदार पल था। वहीं दोहा (Doha) और बहरीन (Bahrain) में मैंने लोकल कंपनीज के लिए शो किया जहां कुछ नया सीखने को मिला। किन Challenges का सामना करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि बाहरी देशों में भाषा (Language) की सबसे बड़ी समस्या हो जाती है। इसके अलावा खान पान रहन सहन की समस्या का भी सामना करना पड़ता है। कभी कभी ऐसा होता है कि आप सो नहीं सकते। बैठने तक का मौका नहीं मिल पाता है। लेकिन इन सबके बावजूद ये एक शानदार पल होता है।

Read More:- EXCLUSIVE: संजय लीला भंसाली के साथ काम करना चाहती हैं बंगाली अभिनेत्री Chandrani Das, करियर के शुरूआती दिनों में नहीं चार्ज करती थीं फीस

एक उम्दा प्रोफेशन है एंकरिंग

न्यूज एंकर और शो होस्ट में अंतर के बारे में पूछने पर ध्वनि ने बताया कि मुझे भी पहले लगता था कि एंकर या होस्ट का मतलब एक News Anchor ही होता है। लेकिन इसके अंतर के बारे में मुझे बहुत बाद में पता चला। उन्होंने बताया कि अगर आप होस्ट या एंकरिंग की दुनिया में हैं तो ये एक बहुत ही उम्दा प्रोफेशन है। इसमें आप इंजॉय भी करेंगे। साथ ही अलग-अलग देशों में ट्रैवेल करने का मौका भी मिलेगा और खूब पैसे भी कमाएंगे। अगर कोई इस प्रोफेशन को लेकर सीरियस है तो वो बहुत आगे जा सकता है।

सेलिब्रिटीज के साथ होते हैं Live Show

ध्वनि बताती हैं कि सेलिब्रिटीज के साथ जितने भी शोज किए हैं वो ज्यादातर लाइव ही होते हैं। इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी होती है। Vivel कंपनी के एक इवेंट में एक्ट्रेस करीना कपूर आई थीं, उनके साथ लाइव कॉन्सर्ट हुआ था। इसके लिए मुझे पहले से Questions दिए गए थे। इसके अलावा Hyderabad में ITA Award के लिए शो किया था जहां मुझे अभिनेत्री श्रीदेवी (Shri Devi) से Interact करने का मौका मिला था। इस दौरान Questions सेलिब्रिटीज को भी दिखाए जाते हैं।

PHOTO 2024 04 15 12 41 13

आजकल के युवाओं को दिया ये संदेश

उन्होंने कहा कि मैंने आजकल के युवाओं को ये संदेश देना चाहती हूं कि वे अगर इस प्रोफेशन में आ रहे हैं तो थोड़ा धैर्य रखें। सफलता तुरंत नहीं मिलती है। वे पहले छोटे-छोटे इवेंट्स से शुरूआत करें। अपने ऊपर पूरा ध्यान दें कि कैसे मैं काम कर रहा हूं। मेरे में क्या कमी रह जा रही है। सामने वाला आपको कैसा चाहता है। आपको लोगों से कैसे बात करनी चाहिए। आप सबको नोटिस करें और धीरे-धीरे स्टेप्स लेकर आगे बढ़ें। इस फील्ड में ग्लैमर है लेकिन अगर आप सिर्फ ग्लैमर को देखकर आगे बढ़ेंगे ताे वो सक्सेस आपके लंबे करियर के लिए ठीक नहीं होगा। इसके लिए आपको बहुत सीखने की जरूरत है। कभी उतार चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे। हमेशा नयेपन के लिए तैयार रहें। अगर आप इन बातों को ध्यान में रखेंगे तो जरूर सफल हो सकेंगे। और एक बेहतरीन जिंदगी जी सकेंगे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ था बेहतरीन अनुभव

सबसे शानदार अनुभव किसके साथ था, इस सवाल का जवाब देते-देते ध्वनि इमोशनल हो जाती हैं। वो बताती हैं कि मेरा आज तक के करियर में सबसे बेहतरीन अनुभव एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ था। वो बेहद विनम्र थे। उनसे मिलकर लगा ही नहीं कि मैं किसी एक्टर से मिल रही हूं। शाहिद कपूर के साथ मैंने कई शोज किए हैं जो कि बहुत अच्छा था। किसके साथ काम करना चाहेंगी के सवाल पर ध्वनि ने बताया कि मुझे अमिताभ बच्चन के साथ शो करने का मन है। जो जल्द ही करूंगी। साथ ही रणबीर कपूर के साथ जरूर करूंगी। अभिनेत्री रेखा के साथ स्टेज शेयर करने का सपना है।

images?q=tbn:ANd9GcSdwphwwNyNRcZifzh8jZXEAWTljTYbdVPicEhQiuJb8mD9BuLj

इन ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं ध्वनि

आपको बता दें कि ध्चनि मित्तल ने रिलायंस, मर्सिडीज, हाेंडा, मारुति, फॉक्सवैगन, स्कोडा, इंडिगो, सैमसंग, एलजी, फिलिप्स, सोनी, Huawei, Nokia, Airtel, Vodafone, Bajaj Allianz, PNB MetLife, Tata AIA, ICICI Pru, HDFC Life, SBI, Axis Bank के साथ साथ डेल, माइक्रोसॉफ्ट, एचपी जैसे कई ब्रांड के लिए शोज किए हैं।

भारत के अलावा इन देशों में भी किया है शो

ध्वनि ने भारत के अलावा दुनिया के 42 देशों में कई शोज किए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूयॉर्क, स्विट्जरलैंड, दोहा, बहरीन, मॉस्काे, थाईलैंड (75 बार), दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, भूटान, नेपाल, पेरिस, फिलिपींस, बुडापेस्ट जैसे कई देश शामिल हैं। ध्वनि बताती हैं कि सबसे अच्छा अनुभव स्विट्जरलैंड का रहा है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button