‘लिंगा’ की कहानी को लेकर रजनीकांत को कोर्ट का समन!
मदुरै के एक कोर्ट ने सुपरस्टार रजनीकांत को अदालत में हाजिर होने का समन जारी किया है। समन उस आरोप के बाद भेजा गया है जिसके तहत रजनीकांत की 2015 में आई ‘लिंगा’ फिल्म की कहानी चोरी की हुई है।
रजनीकांत के साथ-साथ लिंगा फिल्म के निर्देशक रवि कुमार, निर्माता, राइटर, रॉकलाइन वेंकटेश को भी आज अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है।
गौरतलब है कि संबंधित जज के अनुसार मद्रास के उच्चन्यायालय ने ट्रायल 30 अप्रैल तक पूरी करने के निर्देश दिए थे इसीलिए अब यह मामला तेजी से पूरा किया जा रहा है।
दरअसल, यह मामला दिसंबर 2014 में तब मद्रास के हाईकोर्ट पहुंचा जब मदुरै के ही के. आर. रविरत्नम “लिंगा’ फिल्म के मेकर्स के खिलाफ अदालत में गए थे। उनका कहना था कि उनकी कहानी चुराई गई है। कोर्ट ने इस फिल्म के रिलीज से पहले ही प्रोड्यूसर को 10 करोड़ जमा कराने के लिए कहा था, लेकिन प्रोड्यूसर सुप्रीम कोर्ट गए। मार्च 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने एक करोड़ की बैंक गारंटी के साथ रिलीज मंजूर की।