मनोरंजन

Brock Lesnar: WWE के दानव ‘ब्रॉक लेसनर’ के जन्मदिन पर जानिए उनके जीवन की खास बातें

Brock Lesnar, ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का नाम सुनते ही ताकत, आक्रामकता और खतरनाक फाइटिंग स्टाइल की छवि सामने आ जाती है।

Brock Lesnar : 47 साल के हुए द बीस्ट ब्रॉक लेसनर, जानिए उनका धमाकेदार सफर

Brock Lesnar, ब्रॉक लेसनर (Brock Lesnar) का नाम सुनते ही ताकत, आक्रामकता और खतरनाक फाइटिंग स्टाइल की छवि सामने आ जाती है। WWE और MMA के इस दिग्गज सुपरस्टार का जन्म 12 जुलाई 1977 को अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य में हुआ था। आज ब्रॉक अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं, और दुनिया भर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कुश्ती से करियर की शुरुआत

Brock Lesnar ने अपने करियर की शुरुआत एमेच्योर रेसलिंग से की थी। वे कॉलेज के दिनों में ही NCAA हैवीवेट चैंपियन बन चुके थे। उनकी ताकत, एथलेटिक क्षमता और रिंग में आक्रामकता ने WWE का ध्यान खींचा और उन्होंने साल 2000 में WWE से करियर की शुरुआत की।

View this post on Instagram

A post shared by Brock Lesnar (@brock._.lesnar)

Read More : Border 2: सरदार जी का जवाब, Border 2 के सेट पर Diljit Dosanjh ने मूंछों को ताव देकर बंद की ट्रोलर्स की बोलती

सबसे युवा चैंपियन

Brock Lesnar ने WWE में आते ही तहलका मचा दिया। वे केवल 25 साल की उम्र में WWE चैंपियन बनने वाले सबसे युवा रेसलर बने थे। उन्होंने 2002 में द रॉक को हराकर ये टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद से उन्होंने कई बार WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाया।

Brock Lesnar
Brock Lesnar

द बीस्ट इनकार्नेट की पहचान

Brock Lesnar को “The Beast Incarnate” के नाम से जाना जाता है। उनकी फिनिशिंग मूव F-5, उनके विरोधियों को रिंग में धराशायी करने के लिए काफी होती है। अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ने वाले वे पहले रेसलर हैं, जब उन्होंने रेसलमेनिया 30 में अंडरटेकर को हराया और पूरी दुनिया को चौंका दिया।

UFC में भी सफलता के झंडे गाड़े

Brock Lesnar सिर्फ WWE तक सीमित नहीं रहे, उन्होंने UFC (Ultimate Fighting Championship) में भी हिस्सा लिया और वहां भी चैंपियन बने। 2008 में उन्होंने UFC में कदम रखा और केवल कुछ ही मुकाबलों में UFC हेवीवेट चैंपियन बन गए। उनका MMA करियर भी उतना ही खतरनाक और सफल रहा जितना WWE में।

Brock Lesnar
Brock Lesnar

Read More : Delhi Murder Case: चाकुओं की बारिश से मच गया कोहराम, दिल्ली में मां-बेटे की हत्या से हड़कंप

निजी जीवन

Brock Lesnar की पर्सनल लाइफ भी बेहद निजी रही है। वे बहुत कम इंटरव्यू देते हैं और सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। उनकी पत्नी सेबल (Sable) भी एक पूर्व WWE सुपरस्टार रही हैं। दोनों के चार बच्चे हैं, और ब्रॉक अपने अधिकतर समय को परिवार और फार्म पर बिताते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button