Bollywood Movies Shot in Ukraine: बॉलीवुड फिल्मे जो यूक्रेन में हो चुकी हैं शूट, आलिया से लेकर अक्षय कुमार तक के नाम है शामिल
Bollywood Movies Shot in Ukraine: 5 बॉलीवुड फिल्मे जो यूक्रेन में हो चुकी हैं शूट
Highlights:
· यूक्रेन और रूस नहीं खत्म हो रही है जंग।
· यूक्रेन और रूस के पहले दिन की जंग में 137 लोग मारे गए।
· बॉलीवुड फिल्मे जो यूक्रेन में हो चुकी हैं शूट।
Bollywood Movies Shot in Ukraine: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है जिसके कारण यूक्रेन और रूस के संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं इसी बीच पुतिन द्वारा सैन्य अभियान की घोषणा के बाद अब कई चीजे ऐसी सामने आ रही है जो सभी देशों की चिंता का विषय बन गई हैं। बता दें कि यूक्रेन और रूस के पहले दिन की जंग में 137 लोग मारे जा चुके हैं। अभी भले ही यह जंग रूस और यूक्रेन के बीच हो, लेकिन इन दोनों देशों की जंग का असर तो पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है। या फिर ये कहे की इन दोनों देशों ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।
Read More –Low Budget Blockbuster Bollywood Movies: ऐसी फिल्में जिनको लगी Bumper Opening!
यूक्रेन और रूस की जंग से देशों के आपसी संबंध ही नहीं बल्कि उनकी अर्थव्यवस्था, स्टॉक मार्केट यहां तक की फिल्मी उद्योग में भी इसका गहरा असर देखने को मिलेगा है। क्या आपको पता है कई बॉलीवुड की फिल्में है जो यूक्रेन में शूट की गई हैं। तो चलिए आज हम आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते है।
View this post on Instagram
टाइगर 3: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ की साल 2021 में आई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी यूक्रेन के एक शहर में की गई थी। इस फिल्म की लोकेशन जब डिसाइड की गई थी तो मेकर्स ने यूक्रेन का नाम पहले से डिसाइड कर रखा था।
View this post on Instagram
आरआरआर: एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी पेन इंडिया की फिल्म आरआरआर की शूटिंग यूक्रेन में हुई है। इस फिल्म का आखरी शेड्यूल यूक्रेन में पूरा किया गया था, इसके साथ ही बना दे कि इस फिल्म की शूटिग भारत की अलग-अलग जगहों पर की गयी थी। पहले इस फिल्म को 7 जनवरी को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन फिर कोरोना के कारण सिनेमाघरों में ताले पड़ने की वजह से इस फिल्म को अब 25 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
View this post on Instagram
2.0: बॉलीवुड की बिग बजट फिल्मों में से एक है रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की फिल्म 2.0, क्या आपको पता है इस फिल्म के गाने रोजा कढाल की शूटिंग यूक्रेन में हुई है। गाने को यूक्रेन की बेहद खूबसूरत लोकेशन में रोमांटिक बनाया गया है जिसे एआर रहमान के द्वारा कम्पोज किया गया था।
देव: तमिल फिल्म देव की शूटिंग यूक्रेन में की गई है। इस फिल्म में आपको कार्ति, रकुल प्रीत सिंह, राम्या कृष्णन और प्रकाश राज जैसे सितारे नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को न सिर्फ यूक्रेन में बल्कि चेन्नई हैदराबाद, बैंगलुरू, मुंबई, पुणे, कुल्लू, मनाली, हिमालय, गुलमर्ग में भी शूट किया गया है। बता दें कि साल 2018 में यूक्रेन में फिल्म का शेड्यूल पूरा हुआ था।
View this post on Instagram
99 सॉन्ग्स: साल 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 99 सॉन्ग्स की शूटिंग भारत के साथ साथ यूक्रेन की अलग-अलग लोकेशन में हुई है। इस फिल्म को ऑस्कर विनर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने लिखा है। इस फिल्म में आपको एडिस्ली वारगस, एहान भट्ट, आदित्य सील, लीजा रे और मनीषा कोइराला अहम किरदारों में नजर आएंगे थे।
Conclusion
अब रूस और यूक्रेन का विवाद एक जंग में तब्दील हो चुकी है। रूस लगातार यूक्रेन पर हवाई हमले करते जा रहा है। लगातार हो रहे धमाकों से यूक्रेन की खूबसूरत लोकेशन जिन्हे एक समय पर फिल्मे शूट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था आज वो धुआं-धुआं होते जा रही है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com