मनोरंजन

Body Shaming victim actresses: ऐश्वर्या से लेकर आथिया तक वो हिरोइनें जो बॉडी शेमिंग की हो चुकी हैं शिकार

Body Shaming victim actresses: बॉडी शेमिंग करता है आत्मनिर्भरता पर वार, जब इन हिरोइनों ने बताया अपनी स्टोरी


  • बॉडी शेमिंग के शिकार हम में से अधिकतर लोग अपने जीवन में  एक-न-एक बार जरूर हो चुके होते हैं।
  • बॉडी शेमिंग से हर कोई किसी न किसी रूप में रूबरू होता है।

Body Shaming victim actresses:बॉडी शेमिंग के शिकार हम में से अधिकतर लोग अपने जीवन में एक-न-एक बार जरूर हो चुके होते हैं। या कहें तो बॉडी शेमिंग से हर कोई किसी न किसी रूप में रूबरू होता है। कई बार हम ये सोच लेते हैं कि बॉडी शेमिंग की शिकार तो मात्र लड़कियाँ होती हैं लेकिन नहीं ये पूरा सच नहीं है लड़के भी बॉडीशेमिंग के शिकार होते हैं। इसके अलावा ऐसा भी नहीं है कि बॉडीशेमिंग सिर्फ आम लोगों के साथ की जाती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिससे समाज को कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है। जी हां, बॉडी शेमिंग की शिकार तो मिस यूनिवर्स तक हो चुकी हैं।

बॉडी शेमिंग न ही सिर्फ आपको अपनी बॉडी के प्रति आत्मविश्वास कम करता है बल्कि कई बार लोग डिप्रेशन के तरफ भी चले जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बॉडी शेमिंग की शिकार उन सेलेब के बारे में बताएंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि उनके लिए वो दौर कितना मुश्किल रहा  और फिर उन्होंने कैसे इससे पार पाया।

हरनाज संधू

2021 मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकीं हरनाज संधू दो बार बॉडी शेमिंग का शिकार रह चुकी हैं। एक समय था जब हरनाज को अपने दुबले – पतले शरीर के लिए माचिस की तीली, सीक – सराई कहकर  बॉडी शेमिंग का शिकार बनाया जाता था। बुलिंग की इस मार के कारण हरनाज की मेंटल हेल्थ भी बेहद प्रभावित हुई थी। लेकिन उन्होंने फिर अपने माता – पिता की मदद से और अपने विल पॉवर के बलबूते खुद को पहचाना और अपना ट्रांसफॉर्मेशन किया। इसके बाद हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। लेकिन हरनाज के बॉडी शेमिंग की कहानी यहीं पर खत्म नहीं होती मिस यूनिवर्स बनने के बाद एक बार फिर हरनाज बॉडी शेमिंग का शिकार हुईं।

हरनाज को इस बार उनके मोटापे को लेकर ट्रोल किया जाने लगा। दरअसल हुआ यूँ कि हरनाज एक फैशन शो में रैंप वॉक करने उतरीं तो उनके वजन को लेकर लोग उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार बनाने लगे। खुद हरनाज को सामने आकर बताना पड़ा कि एक बीमारी के चलते उनका वजन बढ़ गया था।

आथिया शेट्टी

आथिया शेट्टी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। आथिया कई बार कई इन्टर्वियूज़ में बोल चुकी हैं कि जब वह छोटी थी तब उनके पतले शरीर को लेकर लोग कई तरह के भद्दे कमेंट्स करते थे। वह कह चुकी हैं कि इस वजह से कई बार उनका आत्मविश्वास भी टूट चुका था। आथिया बताती हैं कि फिल्मी दुनिया में आने के बाद भी उन्हें इस तरह के ट्रोल्स का सामना करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

एश्वर्या राय

Cannes फिल्म फेस्टिवल में जाने के बाद ऐश्वर्या को बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा, क्योंकि उस वक्त ऐश्वर्या का वजन उनके सामान्य वजन से बढ़ गया था। यह उस वक्त की बात है जब ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया था और ट्रोलर्स इस बात को साइड में रख उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार बनाने लगें।

सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा हमेशा से कर्वी रही हैं और फिल्मों में आने से पहले उन्होंने 30 किलो वजन कम किया था। सोनाक्षी को अपने कर्वी बॉडी की वजह से बॉडी शेमिंग का बुरी तरह सामना करना पड़ा था। वह कई बार कई इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि शुरूआत में उन्हें बहुत गुस्सा आता था और वह बहुत दुखी महसूस करती थीं लेकिन धीरे – धीरे उन्होंने खुद को इसमें ढ़ाल लिया और खुद से वादा किया की ट्रोलर्स की वजह से वह कभी खुद के आत्मविश्वास को कम नहीं होने देंगी।

Read more: Janmashtami 2022: इस जन्माष्टमी घर लाएं बांसुरी और पाएं तमाम वास्तु दोष से छुटकारा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

सोनम कपूर

सोनम कपूर हिंदी सिनेमा के उन हीरोइनों में से हैं जिनका नाम किसी न किसी कॉन्ट्रोवर्सी में जरूर रहता है। सोनम भी बॉडी शेमिंग का शिकार रह चुकी हैं। सोनम कपूर ने अरबाज़ खान के चैट शो में अपने करियर के दौरान होने वाली हर तरह की शेमिंग के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि लोग कहेंगे, बहुत पतली है, बहुत मोटी हो गई है, काली हो गई है, लंबी हो गई है, शादी कौन करेगा। सोनम कहती हैं कि उन्होंने इसे बहुत सामान्य लेने शुरू कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja (@sonamkapoor)

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button