मनोरंजन

अनुष्का-विराट ने सालगिरह की तस्वीरें शेयर कर जीता फैन्स का दिल, बोले- कल से कर रहे थे इसका इंतजार! : Anushka-Virat

ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। कपल जोड़ी की एक बेटी वामिका भी है, जिसका जन्म 2021 में हुआ था। सालगिरह के जश्न को और खास बनाने के लिए अब उन्होंने खास तस्वीरें शेयर की हैं। आइये डालते है एक नज़र .. 

अनुष्का-विराट ने अपनी छठी सालगिरह पर ब्लैक ड्रेस में ट्विन किया, परिवार वालों के साथ केक काटकर मनाया जश्न! : Anushka-Virat

कल यानी 11 दिसंबर को बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर विराट ने अपनी छठी सालगिरह मनाई। ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। कपल जोड़ी की एक बेटी वामिका भी है, जिसका जन्म 2021 में हुआ था। सालगिरह के जश्न को और खास बनाने के लिए अब उन्होंने खास तस्वीरें शेयर की हैं। आइये डालते है एक नज़र .. 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

मंगलवार की सुबह इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तस्वीरें शेयर कीं, जिन्हें देखकर आपका दिल उन पर आ जाएगा. अनुष्का ने विराट को गले लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. कपल ने कपड़ों को ट्विन किया है, दोनों ने ब्लैक कलर पहना है। अनुष्का ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है जबकि विराट ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

इसके अलावा अनुष्का ने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, प्यार और दोस्तों और परिवार से भरा दिन इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट करने में बहुत देर हो गई? 

Read more:- पहली मुलाकात से लेकर शादी तक बेहद दिलचस्प है विराट-अनुष्का की लव स्टोरी!: Virat Anushka Anniversary

विराट और अनुष्का की तस्वीरें देख फैन्स उन्हें सालगिरह की बधाई और प्यार दे रहे हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। इस अवसर पर, अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर भी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में कपल अपने दोस्तों और परिवार के साथ अपने खास दिन का जश्न मना रहे हैं। दूसरी फोटो में अनुष्का और विराट एक दूसरे के हाथ पकड़े चॉकलेट केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।

6001b14479852a64a96c59a4ddfd26fd1702359204675209 original

Read more:- किंग कोहली के जन्मदिन पर जानिए 5 बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं

732ec03996c9cd29ddcb73fe08b59e901702359217526209 original

We’re now on WhatsApp. Click to join

इसके अलावा इस कपल ने 2017 में गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को चौंका दिया था। उनकी शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए थे। शादी के बाद उन्होंने मुंबई में सभी के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया जिसमें दिल्ली के पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button