क्या है नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ का पूरा विवाद, यहां देखें पूरा मामला: Annapoorani Controversy
Annapoorani Controversy: फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए, जिनमें से एक है राम का नॉनवेज खाना। इन सीन्स की वजह से नयनतारा और मेकर्स पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।
Annapoorani Controversy: नयनतारा ने अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के लिए दर्शकों से मांगी माफी, देखें पोस्ट
Annapoorani Controversy: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ 1 दिसंबर 2023 को बॉलीवुड फिल्म एनिमल के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और 29 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद से यह फिल्म चर्चा का विषय बन गई है। आपको बता दें कि फिल्म में कई ऐसे सीन हैं जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए, जिनमें से एक है राम का नॉनवेज खाना। इन सीन्स की वजह से नयनतारा और मेकर्स पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था।
विवाद बढ़ता देख नेटफ्लिक्स ने फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ को हटा दिया है। इसके साथ ही इस पूरे विवाद के बाद नयनतारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगती नजर आईं। जिसमें उन्होंने सबसे पहले जय श्री राम लिखा। इसके बाद वह कहने लगीं-
“मैं बहुत गहरे भावनाओं के साथ यह लिख रही हूँ, हमारी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ के साथ हाल ही में हो रही स्थिति पर, मैं सभी देशवासियों से बात करना चाहती हूँ। ‘अन्नपूर्णी’ का उद्देश्य सिर्फ़ आर्थिक लाभ नहीं था, बल्कि यह फिल्म मेहनत और सोच के साथ बनी है, जिसका उद्देश्य जीवन के सफर का चित्रण करना और यह दिखाना था कि अगर आप मजबूत इरादे के साथ काम करें, तो जीवन की किसी भी कठिनाई को पार कर सकते हैं।”
" To spread positivity & foster learning from one another ! " 🔥👊
LADYSUPERSTAR #Nayanthara's official clarification note about #Annapoorani – The Goddess of Food movie issue ! #LadySuperstar #SpreadPositivity @Nilesh_Krishnaa @NetflixIndia @zeestudiossouth pic.twitter.com/cjyTJxib4p
— Ever & Forever for Nayan 👀💫❤️ (@SathsaraniSew) January 18, 2024
नयनतारा ने फिर कहा, “हम चाहते थे कि हमारी फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ से लोगों को एक पॉजिटिव मैसेज मिले, पर हमने अनजाने में कुछ लोगों को ठेस पहुंचा दी है। हम यह नहीं चाहते थे कि जिस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने अनुमति दी है, उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए। मेरी टीम और मैंने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि हम किसी की भावनाओं को छूना नहीं चाहते हैं और हम इस मामले की गंभीरता को समझते हैं। मैं खुद भी बहुत आस्था रखती हूं और मंदिर जाती रहती हूं, तो यह अंत में यही कहना चाहूंगी कि मेरी कोई इरादा नहीं था किसी को दुःखी करने का। जो भी अनजाने में हमने ठेस पहुंचाई है, मैं उनसे क्षमा मांगती हूं। हमारा उद्देश्य ‘अन्नपूर्णी’ बनाने का था, और हम चाहते थे कि लोग खुश रहें, किसी को दुःख ना हो।”
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com