प्रदा सांग में दिखा आलिया भट्ट का यह नया अंदाज़ , देख कर आप भी कहेंगे – उफ़ !
आलिया भट्ट का पहला एल्बम सॉन्ग ” Prada” हुआ आउट
आज जे जस्ट म्यूजिक के द्वारा आलिया भट्ट का पहला एल्बम सॉन्ग प्रदाआउट किया गया है.इस गाने में आलिया भट्ट बेहद ही “stunning” नज़र आ रही है. वही इस गाने को सिंगर दूरबीन और श्रेया शर्मा ने गाया है. 8 साल के करियर में आलिया भट्ट का यह पहला एल्बम सॉन्ग है.इस गाने के लिरिक्स पंजाबी में है.
आपको बता दे की सिंगर दूरबीन ने इस गाने के अलावा कई और भी गाने गाये है जिसमे से एक गाना काफी मशहूर है “Lamberghini”.यह गाना फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा दूरबीन ने “आज दा राँझा” और “जिया” सॉन्ग गाया है.
दूरबीन और श्रेया द्वारा गाया गया यह सॉन्ग 3 मिनट का है जिसे यूट्यूब पर 66 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है. इस गाने को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने को पूरा देखने के लिए नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करे.
इसके अलावा आलिया भट्ट अपने लव रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है. खबरों के मुताबिक आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर से शादी कर सकती है. हाल में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के पिता से उनका हाथ माँगा है. साथ ही आलिया भट्ट अपने आने वाली फिल्म सड़क 2 की शूटिंग में व्यस्त है.इस फिल्म में उनके साथ उनकी बड़ी बहन पूजा भट्ट भी नजर आयेंगी.
Read More:- संजीवनी 2 की टीम के लिए जेनिफर विंगेट का ख़ास मेसज : यहाँ देखे वीडियो
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com