मनोरंजन

Actor Rituraj Singh Passed Away: एक्टर ऋतुराज सिंह का 59 साल की उम्र में निधन, कई शोज में अपनी दमदार एक्टिंग से हुए थे फेमस

Actor Rituraj Singh Passed Away: एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। उनकी उम्र 59 साल थी। कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने 19 फरवरी की रात अंतिम सांस ली।

Actor Rituraj Singh Passed Away: ‘अनुपमा’ एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, अस्पताल से लौटते समय ली अंतिम सांस

ग्लैमर इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आ रही है। एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। उनकी उम्र 59 साल थी। कार्डियक अरेस्ट के कारण उन्होंने 19 फरवरी की रात अंतिम सांस ली। एक्टर ने ‘अपनी बात’, ‘ज्योति’, ‘हिटलर दीदी’, ‘शपथ’, ‘वॉरियर हाई’, ‘आहट’, ‘अदालत’, ‘दीया और बाती’ जैसे तमाम शोज में काम किया था। आखिरी बार इन्हें रूपाली गांगुली के साथ ‘अनुपमा’ में देखा गया था, जिसमें इन्होंने एक रेस्टोरेंट के सख्त मालिक का किरदार निभाया था। वे पिछले तीन दशक से अभिनय की दुनिया में सक्रिय थे और उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग थी।

Read More:- Suhani Bhatnagar Death: बीमारी के चलते 19 साल की सुहानी का निधन, ‘दंगल’ में Aamir Khan की छोटी बेटी का निभाया था किरदार

अस्पताल में एडमिट हुए थे

रिपोर्ट्स की बात करें तो वे पैनक्रिएटिक डिसीज की चपेट में थे और पिछले कुछ समय से उनका इलाज भी चल रहा था। उनके दोस्त अमित बहल ने इस दुखद खबर पर प्रतिक्रिया जाहिर की और कहा- हां, कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। पेनक्रियाज के ट्रीटमेंट के लिए कुछ समय पहले ही वे अस्पताल में एडमिट भी हुए थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

घर वापस लौटते समय मौत

उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और वे घर वापस भी आ गए थे। लेकिन कार्डियक कॉम्प्लिकेशन्स की वजह से उनका निधन हो गया। इनके पहले ‘अनुपमा’ में दोस्त की भूमिका में नजर आए नितेश पांडे का भी निधन हुआ था। उनकी उम्र 51 साल थी। उनकी भी मौत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button