मनोरंजन

72 Hoorain Trailer: ’72 हूरें’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, आतंकवाद की हकीकत देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

आतंकवाद के सच पर बेस्ड फिल्म ‘72 हूरें’,का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सिनेमाघरों में 7 जुलाई को होगी रिलीज।

72 Hoorain Trailer:आतंकवाद के सच पर बेस्ड फिल्म ‘72 हूरें’,7 जुलाई को होगी रिलीज सिनेमाघरों में


72 Hoorain- यह फिल्म 7 जुलाई 2023 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसका डायरेक्शन दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले संजय पूरन सिंह ने किया है।फिल्म में पवन मल्होत्रा हाकिम अली के रोल में और आमिर बशीर बिलाल अहमद के रोल में नजर आएंगे।वहीं अशोक पंडित इसके सह-निर्माता हैं।

72 Hoorain का क्या है,मतलब-72 Hoorain हूरें का मतलब आसान शब्दों में अप्सरा कहते हैं। इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई की मानें तो कुरान और हदीस में हूरों का जिक्र किया गया है। जैसे स्वर्ग में अप्सराएं होती हैं तो जन्नत में हूरें होती है।

Read More:- Adipurush: रिलीज के पांचवे दिन भी नहीं थम रहा आदिपुरुष का विरोध, फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत दर्ज

72 Hoorain फिल्म की कहानी-

‘72 हूरें’ धर्मांतरण और आतंकवाद की काली दुनिया के भयावह सच को उजागर करती है,हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमें दिखाया गया है कि जैसे आतंकवादी पहले मासूम लोगों का ब्रेनवॉश करते हैं और फिर उन्हें दूसरों की जान लेने पर मजबूर करते है।केरल स्टोरी की तरह ये फिल्म भी आतंकवाद को लेकर बनाई गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अप्सराओं का लालच देकर लोगों को आतंकवाद के रास्ते पर लाने के लिए मजबूर किया जाता है।इस फिल्म में लाशें ही लाशें दिख रही है।

Read More:- Hammer की नई स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, इन बिल्ट GPS के साथ ब्लड प्रेशर मॉनिटर की सुविधा “

सेंसर बोर्ड का विवाद-

आतंकवाद के खौफनाक सच पर बेस्ड फिल्म ‘72 हूरें’ पर रिलीज से पहले काफी विवादों मे घिरा हुआ था। ये फिल्म के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड ने फिल्म के ट्रेलर को सर्टिफिकेट न देने का आरोप लगाया था. जिसके बाद ट्रेलर को डिजिटल रिलीज किया गया था। वहीं बाद में इस पूरे मामले पर सेंसर बोर्ड ने भी अपनी सफाई दी।सेंसर बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ‘72 हूरें’ के ट्रेलर को रिजेक्ट नहीं किया गया था बल्कि फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया था. सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर रिजेक्ट करने की खबरों को गलत बताते हुए इन्हें खारिज कर दिया था।

यूट्यूब पर ’72 हूरें’ (72 Hoorain) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ये कहानी बयां करती है कि कैसे आम आदमी का जिहाद के नाम पर ब्रेनवॉश किया जाता है। लोगों को लालच दिया जाता है कि उन्हें जन्नत में ’72 हूरें’ मिलेंगी। ट्रेलर में आत्मघाती हमले से लेकर तमाम मारकाट दिखाई जाती है। हालांकि ट्रेलर पूरी तरह से ब्लैक एंड व्हाइट नजर आ रहा है। यूजर्स सवाल कर रहे हैं कि क्या ये फिल्म भी ‘भीड़’ तरह ब्लैक एंड व्हाइट बनाई गई है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button