एजुकेशनसामाजिक

मास कम्युनिकेशन करने के बाद आप इन फील्ड में कर सकते है जॉब

मास कम्युनिकेशन के बाद आपके पास है यह ऑप्शन


ज्यादातर बच्चो की टेंशन ये रहती है की वो जिस कोर्स में पढ़ाई कर रहे है उन्हें उस फील्ड में जॉब मिलेगी भी या नहीं. आज कम्पटीशन इतना बढ़ चुका है की बच्चों को कोर्स करने से पहले इतना डर लगता है की उनका कर्रिअर इस कोर्स को करने से सेटल होगा या नहीं क्यूंकि बात मॉस कम्युनिकेशन की हो या किसी दूसरे कोर्सस की तो उनमे भी यही डर रहता है की आगे उस फील्ड में जॉब मिलेगी भी या नहीं.

Representative Image
Representative Image

आपको इस बात की अब टेंशन छोड़ देनी चाहिए क्यूंकि अगर आप मास कम्युनिकेशन कर रहे हैं तो उसमे भी कई सारे ऑप्शंस है जिसमे आप अपना कर्रिअर अपने मन पसंद फील्ड में बना सकते है, तो आप चिंता बिलकुल भी मत करे.

जाने मास कम्युनिकेशन करने के बाद आपके पास कर्रिअर ऑप्शंस कौन –कौन से है?

1.फैशन फोटोग्राफर- अगर आपका इंटेरेसट फैशन में है तो आप फैशन फोटोग्राफर की फ़ील्ड में जा सकते है फैशन से रिलेटेड इवेंट्स कवर करे लिनक्स बनाये.

२. कंटेंट राइटर- अगर आपको लिखना बेहद पसंद है तो आप कंटेंट राइटिंग में भी जा सकते है, अगर आप अच्छे कंटेंट राइटर बनना चाहते है तो आप ज्यादा समय बुक्स के साथ बिताए और रिसर्च करे. जब तक आपको नॉलेज नहीं होगी तब तक आप अच्छा लिख नहीं सकते.

३. रेडियो जॉकी – आपका अगर कम्युनिकेशन स्किल बहुत ही ज्यादा अच्छा है तो आप रेडियो में भी जा सकते है.

4.वीडियो एडिटर – अगर आपका मन कुछ क्रिएटिव करने का है आप कोई स्टोरी वीडियो के जरिए बताना चाहते है तो उसके लिए आप क्रिएटिव होने चाहिए.

Also Read: कुंदन सहगल सिनेमा जगत की आवाज: पुण्यतिथी

5.पब्लिक रिलेशन- अगर आप दो लोगो के बीच के बोन्डिंग को अच्छे से रख सकते है या आपके अन्दर लीडरशिप क्वालिटी है तो आपको पब्लिक रिलेशन फील्ड में जाना चाहिए.

6.वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर – आपका इंटरसट अगर कुछ अड्वेंचरस करने में है तो आप वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर फील्ड में भी जा सकते है.

Representative Image
Representative Image

7.एंकरिंग – आपको लगता है की आप कैमरा फेस अच्छे से कर सकते है आपको जनरल नॉलेज भी अच्छी है तो आप एंकर बन सकते है.

8.साउंड म्यूजिक / साउंड रिकार्डिस्ट- अगर आपको म्यूजिक से बहुत प्यार है तो आप अपने साउंड म्यूजिक बना सकते है.

9.फिल्म डायरेक्टर – अगर आपको को खुद से स्टोरीज बनाना पसंद है और आप क्रिएटिव है तो आप फिल्म को भी डायरेक्ट कर सकते है.

10.एडवरटाइजिंग – अगर आपको किसी प्रोडक्ट का एड बनाना पसंद है तो आप एडवरटाइजिंग में जा सकते है .

अगर आपको मास कम्युनिकेशन में अपना कर्रिअर सेट करना चाहते है तो आप अपनी पसंद की इन फील्ड में जाकर जॉब कर सकते है.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button